breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल

INDvsENG 4th T20 : रोमांचक मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराया

Live Score : इंग्लैंड को 8 रनों से हराया, भारत 185/8 इंग्लैंड 177/8, सीरीज 2-2 की बराबरी पर

live score indvseng 4th t20  india beat england by 8 run level series by 2-2

अहमदाबाद (समयधारा) : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी 20 इंटरनेशनल मैचों की श्रंखला के चौथें मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से हरा दिया l

इंग्लैंड ने टॉस जीत पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया l

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हूए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनायें l

Suryakumar Yadav मैन ऑफ द मैच रहे।

भारत की और से सूर्यकुमार यादव ने सर्वाधिक 57 रन बनायेंl वही ऋषभ पंत 30 और श्रेयश अय्यर ने 37 रनों का योगदान दिया l

भारत के 185 रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर में 177 रन ही बना सकीl 

इंग्लैंड की और से jeson roy ने 40 तो बेन स्टॉक ने 46 रनों का योगदान दिया l  पर इंग्लैंड की जीत के लिए यह रन काफी नहीं थे l

इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 23 रन चाहिए थे।

शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में दूसरी गेंद पर फोर और फिर सिक्स लगाकार इंग्लैंड को मैच में ला दिया।

अब आखिरी 3 गेंद पर 12 रन चाहिए थे। शार्दुल ने दो गेंदें वाइड कर दी तो 3 गेंद पर 10 रन हो गए।

यहां नियमित कप्तान विराट कोहली मैदान से बाहर थे, जबकि रोहित शर्मा लगातार शार्दुल से बातचीत कर रहे थे।

उसका यहां फायदा भी हुआ। बेहद चतुराई से ठाली गई चौथी गेंद पर आर्चर एक रन के साथ नॉन स्ट्राकिंग ऐंड पर चले गए तो भारतीय खेमे ने राहत की सांस ली।

दो गेंद पर अब इंग्लैंड को 9 रन चाहिए थे। जॉर्डन अगली गेंद पर कैच आउट हो गए।

अब मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में आ गया। आखिरी गेंद पर आर्चर कोई रन नहीं बनाए पाए।

इंग्लैंड की तरफ से आर्चर सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 33 रन देकर चार विकेट लिए, लेकिन उसका कोई भी बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया।

जेसन रॉय (27 गेंदों पर 40, छह चौके, एक छक्का) और बेन स्टोक्स (23 गेंदों पर 46, चार चौके, तीन छक्के) ने भारत के समीकरण बिगाड़ने की कोशिश की जबकि

आर्चर (आठ गेंदों पर नाबाद 18) ने मैच को रोमांचक बनाया लेकिन आखिर में इंग्लैंड आठ विकेट पर 177 रन तक ही पहुंच पाया।

 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button