breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें
Trending

Odisha में भयानक ट्रेन हादसा,कोरोमंडल एक्सप्रेस हुई बेपटरी,233 यात्रियों की मौत,900घायल,एक दिन का राजकीय शोक

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक(Naveen Patnaik)ने इस दर्दनाक ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया (CM Naveen Patnaik declares one-day state mourning)है।

Odisha Coromandel Express train accident:ओडिशा(Odisha)के बालासोर में 2 जून को भयानक ट्रेन हादसा हो गया (Odisha Train Accident)है।

शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10-12 डिब्बे और यशवंतपुर से हावड़ा जाने वाली एक अन्य ट्रेन के 3-4 डिब्बे कल देर रात ओडिशा के बालेश्वर के पास पटरी से उतर गए, जिसमें कम से कम 233 लोगों के मारे जाने की आशंका है, 24 को बचा लिया गया और लगभग 900 घायल हो(Odisha-Coromandel-Express-train-accident-233-killed-and-900-injured)गए।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक(Naveen Patnaik)ने इस दर्दनाक ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एक दिन के राजकीय शोक का एलान किया (CM Naveen Patnaik declares one-day state mourning)है।

एनडीआरएफ(NDRF)के डीआईजी मोहसीन शहीदी ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की टीम दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रही है, कटक जिले के मुंडाली से सात अन्य टीमों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा(Odisha Coromandel Express train accident)है।

एनडीआरएफ चार खोजी कुत्तों को भी भेज रहा है और टीमें स्ट्रेचर, गैस कटर, लिफ्टिंग पैड, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य उपकरणों से लैस हैं।

सात टीमों की अनुमानित ताकत 200 कर्मियों से अधिक है। बालासोर कलेक्टर को भी निर्देश दिया गया है कि वे मौके पर पहुंचें और सभी आवश्यक व्यवस्था करें, और यदि राज्य से कोई अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता हो तो एसआरसी को सूचित करें।

ओडिशा सरकार ने एक आपातकालीन संपर्क नंबर – 06782-262286 जारी किया है। आसपास के जिलों से अतिरिक्त अग्निशमन दल, डॉक्टर और एंबुलेंस भी भेजी जा रही हैं।

हादसे की सूचना मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)और गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah)ने इस पर दुख जाहिर किया है.

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतकों के परिवारों, गंभीर घायलों और मामूली तौर पर घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है.

हादसे के बाद इस रूट की कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है.

हादसे में घायल लोग विभिन्‍न अस्‍पतालों में भर्ती

रेलवे के प्रवक्ता का अपडेट

रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि बालासोर के पास शाम करीब 7 बजे शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस डिरेल हो गई. इसके कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर पलट(Odisha Coromandel Express train accident)गए।
कुछ देर बाद यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन डिरेल हुए डिब्बों से जा टकराई. इस ट्रेन के भी 3-4 डिब्बे डिरेल हो गए. ये ट्रेन दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गई।

साउथ सेंट्रल रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

1. एससीआर मुख्यालय, रेल निलयम, सिकंदराबाद:
040 – 27788516
2. विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन
0866 – 2576924
3. राजमुंदरी रेलवे स्टेशन:
0883 – 2420541
4. रेनिगुंटा रेलवे स्टेशन:
9949198414.
5. तिरुपति रेलवे स्टेशन: 7815915571

किसी का पैर कटा था किसी के नहीं थे हाथ- हादसे के चश्मदीद का बयान

कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे(Odisha Coromandel Express train accident)में बाल-बाल बचे एक यात्री ने एक्सीडेंट के बारे में बताया है.
ANI से बातचीत में उन्होंने बताया कि हादसे में बाद हर जगह घायल लोग पड़े थे. इनमें से किसी का हाथ नहीं था तो किसी के पैर कट गए थे.

 

 

Odisha Coromandel Express train accident

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button