breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

Highlights IPL16 Match 11 RRvsDC – राजस्थान का जलवा जारी, दिल्ली लगातार तीसरी बार हारी

#आईपीएल2023 (#IPL16) के ग्यारहवें मुकाबलें में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से करारी मात दी

highlights-ipl16-11th-match RRvsDC rajasthan-royals-beats-delhi-capitals-by-57-runs

गुवाहाटी: #आईपीएल2023 (#IPL16) के ग्यारहवें मुकाबलें में राजस्थान ने दिल्ली को बुरी तरह से रौंद डाला l

दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल के 16वें सीजन में अपनी पहली जीत के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

बारसपारा स्टेडियम में खेले गए टूर्नामेंट के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने उसे 57 रन से मात दी।

यह तीन मैच में दिल्ली की लगातार तीसरी हार है। कप्तान डेविड वार्नर ने सीजन का दूसरा अर्धशतक (55 गेंद में 65 रन) जरूर जमाया,

Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

Highlights IPL16 Match 10 SRHvsLSG-लखनऊ की लगातार दूसरी जीत

लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। highlights-ipl16-11th-match RRvsDC rajasthan-royals-beats-delhi-capitals-by-57-runs

टॉस गंवाकर राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल और बेन स्टोक्स के तूफानी अर्धशतकों के बूते स्कोरबोर्ड पर 199 रन टांगे थे।

जवाब में 2020 की फाइनलिस्ट दिल्ली निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई।

Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत

Highlights IPL16 Match 9 KKRvsRCB-कोलकाता को मिली सीजन की पहली जीत

राजस्थान का हल्ला बोल
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (60 रन) और जोस बटलर (79 रन) ने शानदार लय जारी रखते हुए अर्धशतकीय पारियां खेली।

highlights-ipl16-11th-match RRvsDC rajasthan-royals-beats-delhi-capitals-by-57-runs

दोनों के बीच 51 गेंद में 98 रन की साझेदारी हुई। जायसवाल ने 31 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का जड़ा।

इस दौरान मैच के पहले ही ओवर में खलील अहमद को पांच चौके भी शामिल हैं। जायसवाल ने 25 गेंद में फिफ्टी पूरी की।

Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया

Highlights IPL16 Match 8 – रोमांचक मैच में पंजाब ने राजस्थान को 5 रनों से हराया

बटलर ने 51 गेंद में 11 चौके और एक छक्का लगाया। शिमरोन हेटमायर ने जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए आखिर में 21 गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 39 रन बनाए।

दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए।
विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ तीसरी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। मनीष पांडे आते ही चलते बने, वह गोल्डन डक हुए।
राइली रूसो (14) और ललित यादव (38) के अलावा सारे बल्लेबाजों ने निराश ही किया।
डेविड वार्नर 55 गेंद में 65 रन बनाकर अंतिम ओवर्स में आउट हुए। दिल्ली के आठ बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए।
highlights-ipl16-11th-match RRvsDC rajasthan-royals-beats-delhi-capitals-by-57-runs
राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट निकाले। अश्विन ने दो शिकार किए। संदीप शर्मा की झोली में एक विकेट आया।

Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता

Highlights IPL16 CSKvsLSG Match-6: चेन्नई ने खोला जीत का खाता

Highlights IPL16 RCBvsMI Match-5 : विराट जीत के साथ बैंगलोर का जलवा, मुंबई को धुल चटाई

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button