breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

सेंसेक्स 1189 अंक निफ्टी 371 अंक बैंकनिफ्टी 1179 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ

Stock Market में बड़ी गिरावट, वैश्विक बाजारों ने लुठिया डुबोई, realty, bank, capital goods और metal इंडेक्स में 3-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

omicron-effect stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band  

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख रहा l

हालांकि दिन के निचले स्तर से बाजार में सुधार दिखा पर शेयर बाजार अंत में गिरावट के साथ बंद हुआ l

सेंसेक्स 1189 अंक निफ्टी 371 अंक बैंकनिफ्टी 1179 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

ओमीक्रोन के दुनियाभर में बढ़ते मामलों ने बाजार की चिंता बढ़ाई है जिसके चलते भारतीय बाजारों में गिरावट देखने को मिली है।

Omicron इफ़ेक्ट-शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स ने लगाया 1350 अंक का गोता

Omicron इफ़ेक्ट-शेयर बाजार में जबरदस्त गिरावट, सेंसेक्स ने लगाया 1350 अंक का गोता

बाजार की इस गिरावट में इंट्राडे (Intraday) में सेसेंक्स(सेंसेक्स) 1700 अंक से ज्यादा टूटा जबकि निफ्टी(Nifty) 16500 के नीचे भी फिसला।

आज निफ्टी के सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए।

omicron-effect stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band  

realty, bank, capital goods और metal इंडेक्स में 3-4 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

वहीं बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए।

निफ्टी के टॉप लूजर BPCL, Tata Steel, Tata Motors, IndusInd Bank और SBI  रहें

निफ्टी के टॉप गेनर Cipla, HUL और Dr Reddy’s Laboratories  रहे।

कारोबार के अंत में सेसेंक्स 1189.73 अंक यानी 2.09 फीसदी की गिरावट के साथ 55,822.01 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 371.00 अंक यानी 2.18 फीसदी टूटकर 16,614.20 के स्तर पर बंद हुआ।

इससे पहले,

देश के शेयर बाजारों में आज जोरदार गिरावट का रुख है l omicron-effect stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band  

सेंसेक्स 1350 अंक नीचे  निफ्टी 415 अंक नीचे वही निफ्टीबैंक 1370 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबारl 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है ।

सेसेंक्स फिलहाल 1073.99 अंक यानी 1.88 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहा है।

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है,

जबकि निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में बिकवाली हावी है। वहीं बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी बैंक ने बाजार की नैया डुबोई, मार्केट नीचे गिरकर हुआ बंद.

शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी बैंक ने बाजार की नैया डुबोई, मार्केट नीचे गिरकर हुआ बंद.

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)  (omicron-effect stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band )

20 दिसंबर को बाजार कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच नेगेटिव खूले है और निफ्टी 16,900 के नीचे फिसला है।

सेसेंक्स 664.78 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 56346.96के स्तर पर कारोबार कर रहा है,

जबकि निफ्टी 198.80 अंक यानी1.12 फीसदी टूटकर 16795.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Cipla, Asian Paints, TCS और Power Grid Corp निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल है

जबकि were Tata Motors, IndusInd Bank, BPCL, Bajaj Finserv और SBI टॉप लूजर है।

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का पहला दिन सोमवार राहत भरा रहा।

omicron-effect stock-market-india trading-down share-bazar-me-jordar giravat  

Golden Temple:अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में कथित तौर पर बेअदबी,युवक की पीटकर हत्या,जांच जारी

20 दिसंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 19वां दिन है जब रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

दिल्ली में 6 महीने बाद कोरोना के मामलों में उछाल,24घंटे में 107 नए केस,ओमिक्रोन के 22मामले,DDMA की बैठक

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैं।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 362.40 अंक यानी 0.64 फीसदी की गिरावट के साथ 56649.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,

जबकि निफ्टी 198.80 अंक यानी 1.17 फीसदी टूटकर 16786.40. के स्तर पर नजर आ रहा है।

ठंड के जोक्स-ठंडी के मौसम में गुडमार्निंग संदेश दोपहर 12.00 बजे तक स्वीकारे जायेंगे..

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन Global बाजारों से संकेत कमजोर नजर आ रहे है।

एशिया में सुस्ती देखने को मिली है। SGX NIFTY और DOW FUTURES भी नीचे कारोबार कर रहा है।

वहीं omicron की चिंताएं बढ़ने से शुक्रवार को DOW JONES 500 POINT से ज्यादा टूटा था।

ठंड से ठिठुरा पूरा हिन्दुस्तान, दिल्ली में भी 4 डिग्री के आसपास तापमान, जाने आगे कैसे रहेगे हालात

कैसा रहा कल कारोबारी दिन का हाल चाल (17/12/2021) 

शेयर बाजार में हाहाकार, निफ्टी बैंक ने बाजार की नैया डुबोई, मार्केट नीचे गिरकर हुआ बंद l 

निफ्टी बैंक 930 अंक सेंसेक्स 889 अंक वही निफ्टी 263 अंक नीचे गिरकर हुआ बंद l 

बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई थी और आज बाजार 2 हफ्ते के निचले स्तर पर बंद हुआ।
निफ्टी बैंक लगातार 5वें दिन गिरावट पर बंद हुआ।  मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रहा है। IT को छोड़ सभी सेक्टर इंडेक्स गिरे है।

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी बाजार में गिरावट का रुख

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन भी बाजार में गिरावट का रुख

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 2 फीसदी टूटकर बंद हुआ है। 6 दिसंबर के बाद निफ्टी 17,000 के नीचे बंद है।

सेसेंक्स 889.40 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 57,011.74 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 263.20 अंक यानी 1.53 फीसदी टूटकर 16985.20 के स्तर पर बंद हुआ।
omicron-effect stock-market-india-close-down share-bazar-niche-band  
निफ्टी के टॉप गेनर  Wipro, Infosys, HCL Technologies, Power Grid Corporation और Sun Pharma
निफ्टी के टॉप लूजर IndusInd Bank, Tata Motors, ONGC, Kotak Mahindra Bank और HUL 

Horoscope 2022-जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल

Horoscope 2022-जानियें मेष, वृषभ और मिथुन राशि का सालभर का राशिफल

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button