breaking_newsअन्य खेल खबरेंअन्य ताजा खबरेंखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

Tokyo Olympic 2020 : रवि दहिया की फाइनल में हार, Silver से करना पड़ा संतोष

Olympic : भारत की झोली में 5वां पदक रवि दहिया के रूप में मिला

Tokyo Olympic 2020 wrestling ravi dahiya lost in final won silver medal 

टोक्यो/जापान (समयधारा) : रवि दहिया और रूस के पहलवान के बीच फाइनल मुकाबले में भारत के रवि दहिया को हरा दिया l

रूस के पहलवान ने भारत के पहलवान रवि दहिया को 7-4 से हराया l

जबरदस्त मुकाबले में रूस के पहलवान ने अपनी चतुरता से मेडिकल टाइम लेकर भारत के पहलवान को हराया l 

प्रधानमंत्री मोदी ने रवि दहिया को silver मैडल जितने पर बधाई दी l और कहा आपने बेहतरीन खेल दिखाया l 

भारत को सिल्वर मैडल से संतोष करना पड़ेगा l भारत की झोली में इस silver मैडल के साथ 5 पदक मिल गए हैl  

Olympic Breaking News india beat Germany by 5-4 won bronze medal for india,भारत ने जर्मनी को पटखनी दे 41 साल बाद कांस्य पदक पर किया कब्जा
Olympic Breaking News india beat Germany by 5-4 won bronze medal for india,भारत ने जर्मनी को पटखनी दे 41 साल बाद कांस्य पदक पर किया कब्जा

इससे पहले आज सुबह भारत 

भारत ने जर्मनी को 5-4 से हरा कांस्य पदक पर कब्जा जमाया l

भारत की और से सिमरनजीत ने 2 गोल और हरमनप्रीत हार्दिक और रुपिंदर ने 1-1 गोल किये l 

Olympic Breaking News : भारत ने जर्मनी को पटखनी दे 41 साल बाद कांस्य पदक पर किया कब्जा

बेहद ही रोमांचक मुकाबला में अंतिम वक्त तक काटें की टक्कर देखने को मिली l 

भारत और जर्मनी के बीच कांस्य के लिए कांटे का मुकाबला जारी है l

शुरूआती बढ़त तो जर्मनी ने बनायी पर दूसरें और तीसरे क्वार्टर में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए 5-4 से बढ़त बना ली है l

Tokyo Olympic 2020 wrestling ravi dahiya lost in final won silver medal 

3-3 की बराबरी के बाद भारत ने दनादन 2 गोल दागे और भारत 5-3 से आगे आ गया l 

इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबला 

भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल का मुकाबला जारी है l

अभी की बड़ी खबर यह है की भारत को बेल्जियम ने 2-5 से हरा फाइनल में रखा कदम l

अब 5 अगस्त को कांस्य के लिए खेलेगा भारत अभी भी पदक की उम्मीद बाकी l 

बेल्जियम और भारत दोनों के बीच कड़ा मुकाबला जारी है l खबर लिखे जाने तक बेल्जियम 4-2 से आगे चल रहा हैl

और लास्ट क्वार्टर के बस कुछ ही मिनट बाकी है l यहाँ से वापसी करना इंडिया के लिए मुश्किल होगा l

बेल्जियम को चौथे क्वॉर्टर में हैंड्रिक्स ने बढ़त दिलाई।

पेनाल्टी कॉर्नर के सहारे हैंड्रिक्स ने बेल्जियम की ओर से तीसरा गोल किया। इस समय बेल्जियम की टीम 3-2 से आगे है।

तीसरे क्वॉर्टर में कोई गोल नहीं हो सका। हालांकि इस दौरान दोनों टीमों ने गोल के भरसक प्रयास किए लेकिन किसी को सफलता हाथ नहीं लगी।

पहले क्वॉर्टर में तीन गोल हुए जबकि दूसरे में एक गोल किया गया। अब भारतीय टीम के पास 15 मिनट का समय शेष है।

बेल्जियम को दूसरे क्वॉर्टर के 12वें मिनट में 5वां पेनाल्टी कॉर्नर मिला और हैंड्रिक्स ने गोल कर अपनी टीम को 2-2 की बराबरी दिलाई।

Tokyo Olympic 2020 wrestling ravi dahiya lost in final won silver medal 

पहले क्वॉर्टर में भारत ने बनाई बढ़त मैच के पहले 15 मिनट का खेल खत्म होने पर भारतीय टीम 2-1 से आगे है।

भारत ने पहले क्वॉर्टर के शुरुआती 8 मिनट में दो गोल दागे। हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने भारत की ओर से गोल दागे।

भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर 7वें मिनट में मिला। टीम इंडिया ने पहले क्वार्टर के 7वें मिनट में बेल्जियम पर 2-1 की बढ़त बना ली है।

भारत की ओर से हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह ने गोल किए।

ओलिंपिक में अब तक भारत 

आज का दिन भारत के लिए ओलिंपिक में फिर खुशियाँ लेकर आया है l एक तरफ भारत को लवलीना ने तीसरा पदक दिलाया l

तो दूसरी तरफ जैवलीन थ्रो स्पर्धा में भारत के पदक के दावेदार नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने,

पहले ही प्रयास में क्वालीफाइंग मार्क से कहीं अधिक दूर भाला फेंक मेडल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं।

नीरज ने शान से फाइनल में जगह बनाई है।

दूसरी ओर पहलवान रवि दहिया फाइनल में खेलेंगे और दीपक पूनिया कांस्य के लिए खेलेंगे।

Olympic Breaking News : बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया, हॉकी प्रेमी ने टीवी सेट तोड़ा-देखें Video

Olympic Breaking News : बेल्जियम ने भारत को 5-2 से हराया, हॉकी प्रेमी ने टीवी सेट तोड़ा-देखें Video

लवलीना का मुकाबला

भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेन को बुधवार को यहां महिला वेल्टरवेट वर्ग (69 किग्रा) के सेमीफाइनल में,

तुर्की की मौजूदा विश्व चैंपियन बुसेनाज सुरमेनेली के खिलाफ शिकस्त के साथ ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा।

Tokyo Olympic 2020 wrestling ravi dahiya lost in final won silver medal 

ओलिंपिक में पदार्पण कर रही विश्व चैंपियनशिप की दो बार की ब्रॉन्ज मेडल विजेता लवलीना के खिलाफ,

बुसेनाज ने शुरुआत से ही दबदबा बनाया और सर्वसम्मति से 5-0 से जीत दर्ज करने में सफल रही।

Olympic Breaking News : कमलप्रीत पदक की दौड़ से बाहर

तोक्यो खेलों में यह भारत का तीसरा पदक है।

इससे पहले भारोत्तोलन में मीराबाई चानू ने रजत जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीता।

लवलीना का पदक पिछले नौ वर्षों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है।

कुश्ती में भारत 

भारतीय पहलवान रवि दाहिया ने अपने ओलंपिक अभियान की मजबूत शुरुआत करते हुए,

बुल्गारिया के जॉर्जी वेलेंटिनोव वेंगेलोव को तकनीकी दक्षता के आधार पर 14 -4 से हराकर 57 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

Olympic Live : कमलप्रीत के पदक की दौड़ जारी पहला-दूसरा राउंड समाप्त

 रवि दहिया ने पहले दौर में कोलंबिया के टिगरेरोस उरबानो ऑस्कर एडवर्डो को तकनीकी दक्षता के आधार पर हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना बनाई थी।

दीपक पूनिया भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। दीपक ने क्वॉर्टर फाइनल में चीन के लि जुशेन को 6 -3 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

Tokyo Olympic 2020 wrestling ravi dahiya lost in final won silver medal 

मेडल के प्रबल दावेदार दीपक पूनिया (86 किलोग्राम) ने नाइजीरिया के पहलवान एकेरेकेमे अगिओमोर के खिलाफ प्री क्वॉर्टर फाइनल में टैक्निकल सुपिरियोरिटी (12-1) से हराया था।

दूसरी ओर पहलवान अंशु मलिक (Anshu Malik) महिला 57 किग्रा स्पर्धा के पहले दौर में

यूरोपीय चैंपियन बेलारूस की इरिना कुराचकिना के खिलाफ 2-8 से प्री क्वॉर्टर फाइनल बाउट हार गईं।

जैवलीन थ्रो स्पर्धा में भारत (भाला फेंक स्पर्धा)

भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने ग्रुप ए क्वालीफिकेशन में अपने पहले ही प्रयास में 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन हासिल करते हुए फाइनल में जगह बनाई।

Olympic में महिलाओं का जलवा जारी, अब महिला हॉकी टीम ने रचा इतिहास

ओलिंपिक में पदार्पण कर रहे चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में भाले को 86.65 मीटर की दूरी तक फेंककर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई।

एशियाई खेलों, राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के बाद अपने बाकी दो प्रयास नहीं करने का फैसला किया।

क्वालीफिकेशन में तीन प्रयास का मौका मिलता है जिसमें से सर्वश्रेष्ठ प्रयास को गिना जाता है।

पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन चोपड़ा ग्रुप ए में 16 खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे।

उनका निजी और सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88.07 मीटर है जो उन्होंने मार्च 2021 में पटियाला में इंडियन ग्रां प्री 3 में बनाया था।

Breaking News Tokyo Olympic : भारत की झोली में सिंधु ने डाला दूसरा पदक

ग्रुप ए से रियो ओलिंपिक में चौथे स्थान पर रहे और तोक्यो खेलों में खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे जर्मनी के योहानेस वेटेर (85.65 मीटर) और फिनलैंड के लेसी एटलेटालो (84.50 मीटर) भी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने में सफल रहे।

Olympic 2020 : लवलीना बोर्गोहैन ने भारत के लिए एक और पदक किया पक्का

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी वेटेर ने अपने तीसरे जबकि लेसी ने पहले ही प्रयास में फाइनल में जगह बनाई।another

भाला फेंक में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने वाले खिलाड़ियों सहित शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाएंगे। फाइनल सात अगस्त को होंगे।

Olympic स्पेशल जोक्स : क्या आप जानते हैं….ओलंपिक्स में पदक जीतने वाली

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button