breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेश
Trending

CBSE Board Result 2021:किस आधार पर तैयार हो सकता है 12वीं का रिजल्ट,जानें

हालांकि सीबीएसई आज, शुक्रवार को 12वीं के रिजल्ट पर अंतिम फैसला कर सकता है...

CBSE-Board-12th-exam-Result-2021-criteria

नई दिल्ली:कोरोना की दूसरी लहर काफी जानलेवा साबित हो रही है। नतीजा बीते दिनों CBSE Board ने 12वीं के एग्जाम रद्द करने का फैसला लिया।

लेकिन इस निर्णय के बाद अब माता-पिता सहित बच्चों की निगाहें इस बात पर टिकी है कि आखिर 12वीं के छात्रों का रिजल्ट आएगा किस आधार पर?बच्चों के नंबरों का मूल्यांकन कैसे और किस आधार पर किया(CBSE-Board-12th-exam-Result-2021-criteria) जाएगा।

CBSE Board 12th exam Result 2021 criteria and date likely announce today

इसलिए अब CBSE बोर्ड सहित केंद्र सरकार 12वीं के मूल्यांकन के फार्मूला(CBSE 12th Assessment) को लेकर निरंतर मंथन कर रही है।

सीबीएसई बोर्ड ने12के छात्रों के रिजल्ट को गुरुवार को स्कूल के बच्चों, उनके अभिभावकों और अध्यपाकों के साथ वर्चुअली बातचीत की।

इस दौरान पीएम मोदी(PM Modi)पहले से निर्धारित कार्यक्रम न होने के बाद भी इस वर्चुअल बातचीत कार्यक्रम में जुड़े और बच्चों से परीक्षा के मूल्यांकन पर सुझाव लिए।

वैसे सूत्रों के अनुसार,तमाम स्टेकहोल्डर्स से बात करने के बाद CBSE 10वीं के फार्मूले पर ही 12वीं कक्षा की परीक्षा का मूल्यांकन करने की तैयारी में जुटा है।

हालांकि सीबीएसई आज, शुक्रवार को 12वीं के रिजल्ट पर अंतिम फैसला कर सकता है।

बोर्ड छात्रों के मूल्यांकन को लेकर मंथन कर रहा है। जल्द ही यह मामला पूरी तरह स्पष्ट हो जाएगा।

 

CBSE 12 के रिजल्ट 2021 का मूल्यांकन इन दो तरीकों पर कर सकता है

CBSE-Board-12th-exam-Result-2021-criteria

CBSE ने 22 अप्रैल 2021 को जो सर्कुलर जारी किया था,तो उसके अनुसार बोर्ड ने 10वीं की परीक्षा के मूल्यांकन के लिये नई व्यवस्था का जिक्र किया है।

इसके अनुसार मूल्यांकन के लिए कंपीटेंसी बेस्ड सवाल- 20%,ऑब्जेक्टिव सवाल- 20% और छोटे और बड़े सवालों के जवाब- 60% के होंगे।

12वीं के मूल्यांकन में इसी तरह सवालों के अंक जोड़े जाएंगे।लेकिन अभी तक तरीका क्या होगा? इस पर ही मंथन चल रहा है।

हालांकि एक्सपर्ट्स की मानें तो CBSE 12वीं के छात्रों के रिजल्ट का मूल्यांकन दो तरीकों से कर सकता है।

पहला, 9वीं, 10वीं और 11वीं की परीक्षा में मिले नंबरों के आधार पर और दूसरा 12वीं के क्वाटरली, मिड टर्म और प्री बोर्ड परीक्षाओं में मिले अंकों के आधार पर।

वैस इस वर्ष सीबीएसई12वीं के रिजल्ट को किस आधार पर तैयार करेगा इसकी तस्वीर शुक्रवार को साफ हो सकती है।

 

CBSE-Board-12th-exam-Result-2021-criteria

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button