breaking_newsHome sliderविभिन्न खबरेंविश्व

आईटी कंपनियों के लिए बड़ी मुसीबत,अमेरिका ने ‘एच-1बी’ वीजा को किया अस्थायी रूप से स्थगित

वाशिंगटन, 18 मार्च : अमेरिका ने आज एच-1बी वीजा की प्रीमियम प्रोसेसिंग को अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।अप्रैल 2017 के पहले सप्ताह में वर्क वीजा के लिए आने वाले आवेदनो की बड़ी संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।भारत के लगभग सभी बिज़नेस तथा प्रोफेशन के बीच यह वीजा काफी महत्वपूर्ण हैl खासकर  एच-1बी वीजा भारतीय आईटी कंपनियां के बीच काफी लोकप्रिय है।एच-1बी वीजा को सरल भाषा में वर्क वीजा कहा जाता है l

अमेरिकी नागरिकता तथा आव्रजन सेवाएं ‘यूएससीआईएस’ की कार्यवाहक निदेशक लोरी साइलएब्बा ने सदन के सदस्ययों  को बताया कि ‘एच-1बी’ कार्यक्रम को स्थगित नहीं किया गया है। हमने प्रीमियम प्रोसेसिंग स्थगित की है। इसका मतलब है कि हमें आवेदनों की प्रोसेसिंग 15 दिन में करनी होगी।

अमेरिका 2017-18 साल के लिए एच-1बी वर्क वीजा के लिए आवेदन तीन अप्रैल से स्वीकार करना शुरू करेगा।

यदि एक सप्ताह में हमें दो लाख आवेदन मिलेंगे तो ऐसा करना संभव नहीं है। इसे अस्थायी रूप से स्थगित किया गया है। हम प्रीमियम प्रोसेसिंग नहीं कर पाएंगे।

सांसदों के सवाल पर लोरी ने कहा कि अप्रैल के पहले सप्ताह में यूएससीआईएस को दो लाख या इससे अधिक एच-1बी आवेदन मिलेंगे।

(इनपुट एजेंसी से)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button