breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

CBSE Board परीक्षा में फेल हो गए? डोंट वरी! बोर्ड दे रहा है एक और अवसर,जानें यहां

कई ऐसे भी छात्र थे जो बोर्ड की परीक्षा में फेल(CBSE Board failed student apply for Re-Evaluation 2023)हो गए है या फिर उनके नंबर मनमुताबिक नहीं आएं और उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा है। लेकिन आपको निराश होने की जरुरत नहीं।छात्र रीचेकिंग प्रोसेस के जरिए अपने नंबर्स दुरुस्त करा सकते(CBSE-Board-Exam-10th-12th-re-evaluation-2023)है।

नई दिल्ली:CBSE-Board-Exam-10th-12th-re-evaluation-2023-सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 2023(CBSE-Board-Exam-2023)में फेल होने वाले छात्रों को निराश होने की जरूरत नहीं है चूंकि बोर्ड(CBSE Board)उन्हें एक और मौका देने जा रहा है। कैसे? चलिए बताते है।

सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा का परिणाम 2023(CBSE Board 10th-12th Result 2023)घोषित कर चुका है। दसवीं में जहां  कुल 93.12 प्रतिशत बच्चे बोर्ड की परीक्षा(CBSE Board 10th class result 2023)में पास हुए,

तो वहीं बारहवी में कुल 87.33 प्रतिशत बच्चों ने बोर्ड की परीक्षा को(CBSE Board 12th class result 2023)पास किया।

ऐसे में कई ऐसे भी छात्र थे जो बोर्ड की परीक्षा में फेल(CBSE Board failed student apply for Re-Evaluation 2023)हो गए है या फिर उनके नंबर मनमुताबिक नहीं आएं और उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय लग रहा है।

Are you failed in CBSE Board exam 10th -12th-re-evaluation-2023-whole-process
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए री-इवैल्यूएशन कैसे करें

लेकिन आपको निराश होने की जरुरत नहीं।छात्र रीचेकिंग प्रोसेस के जरिए अपने नंबर्स दुरुस्त करा सकते(CBSE-Board-Exam-10th-12th-re-evaluation-2023)है।

यदि आपने सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2023(CBSE Board 10th-12th Exam 2023)दी है और रिजल्ट(CBSE Board Result 2023)आने पर फेल हो गए है या फिर आपका परीक्षा परिणाम संतुष्टिजनक नहीं आया है तो अभी भी आपके पास मौका है- आप अपनी आंसर शीट को री-इवैल्यूएशन(CBSE-Board-Exam-10th-12th-re-evaluation-2023)और वेरिफिकेशन के लिए भेज सकते है।

CBSE Board Result 2022: कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को अब घर बैठे मिलेगी मार्कशीट,सर्टिफिकेट,जानें कैसे?

आपको बता दें कि इस साल सीबीएसई  बोर्ड 12वीं की परीक्षा में में 2 लाख तो 10वीं की परीक्षा में 1 लाख से ज्यादा बच्चे फेल हो गए है।

लेकिन इनके पास सीबीएसई बोर्ड एग्जाम री-इवैल्यूएशन का मौका है। सीबीएसई बोर्ड ने इवैल्यूएशन की प्रकिया को 16 मई से शुरू कर दिया(CBSE-Board-Exam-10th-12th-re-evaluation-2023)है।

CBSE Re-evaluation 2023 Direct Link

drb66rug

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन किस वेबसाइट से करें | CBSE Re-evaluation and verification website

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को अपने आंसर-शीट को री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन करने के लिए बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, parikshasangam.cbse.gov.in पर जाना होगा.

सीबीएसई ने सर्कुलर जारी कर कहा, “केवल वे अभ्यर्थी जो वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करते(CBSE-Board-Exam-10th-12th-re-evaluation-2023)हैं, वे उस विषयों की आंसर-शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकेंगे.”

 

 

CBSE Board exams अगले सत्र 2022-23 से साल में एक ही बार होंगे बोर्ड एग्जाम

 

 

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन फीस | CBSE Class 10th, 12th Re-evaluation Fee

-सीबीएसई बोर्ड के छात्रों को अपने आंसर-शीट को री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन करने के लिए फीस भी देना होगा.

-सीबीएसई के छात्रों को कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के अंकों के वेरिफिकेशन के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

-आंसर बुक की फोटोकॉपी के लिए कक्षा 12वीं के छात्रों को 700 रुपये और कक्षा 10वीं के छात्रों को 500 रुपये देना होगा.

-री-इवैल्यूएशन के लिए छात्रों को प्रति प्रश्न 100 रुपये की फीस जमा करनी होगी.

CBSE-Board-Exam-10th-12th-re-evaluation-2023

 

 

 

 

 

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन शेड्यूल | CBSE Class 10th, 12th Re-evaluation and Verification Schedule

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस शुरूः 16 मई 2023 से

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन प्रोसेस अंतिम तिथिः 23 मई को रात 11:59 बजे तक

सीबीएसई इवैल्यूएटेड आंसर बुक की फोटोकॉपी ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथिः 31 मई 2023 से

सीबीएसई इवैल्यूएटेड आंसर बुक की फोटोकॉपी ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथिः 1 जून 2023 को रात 11:59 बजे तक

सीबीएसई री-इवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथिः 5 जून 2023 से

सीबीएसई री-इवैल्यूएशन के लिए ऑनलाइन अप्लाई की अंतिम तिथिः 6 जून 2023 को रात 11:59 बजे तक

CBSE-Board-Exam-10th-12th-re-evaluation-2023

CBSE 12वीं का रिजल्ट आया, 87.33 फीसदी छात्र पास, जल्दी से ऐसे करें चेक

 

 

 

सीबीएसई कक्षा 10वीं, 12वीं री-इवैल्यूएशन और वेरिफिकेशन के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for CBSE Class 10, 12 re-evaluation, verification 2023

 

-सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों cbseresults.nic.in, cbse.gov.in, results.cbse.nic.in और cbse.nic.in पर जाएं.

 

-अब होमपेज पर CBSE Revaluation application के लिए आवेदन करने के लिए सीधे लिंक पर टैप करें.

 

-आगे बढ़ने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स भरें।

 

-सीबीएसई कक्षा 12वीं का पुनर्मूल्यांकन / रीचेकिंग फॉर्म स्क्रीन पर दिखाई देगा।

 

-सभी आवश्यक विवरण भरें।

 

-अब रीचेकिंग आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फिर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक करें।

 

CBSE Board 12th Result जारी, 99.37 फीसदी छात्र हुए पास

 

 

 

(इनपुट एजेंसी से भी)

 

CBSE-Board-Exam-10th-12th-re-evaluation-2023

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button