breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

इमरान खान को सार्वजनिक रूप से फांसी पर लटका देना चाहिए:पाक के विपक्षी नेता,इमरान खान की रिहाई पर

स्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामलों में दो सप्ताह की जमानत दे दी। हाईकोर्ट ने इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में जमानत दे(Imran Khan gets bail) दी।

Imran-Khan-should-be-hanged-publicly-says-Pak’s-Opposition-leader-on-the-release-of- Imran-Khan

पाकिस्तान(Pakistan)में इन दिनों सियासी लावा उबल रहा है। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान(Imran Khan release from Jail)की रिहाई पर पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता राजा रियाज अहमद खान(Raja Riaz Ahmad Khan)ने सोमवार को सदन में कहा कि इमरान खान को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए थी, लेकिन अदालतें उनका स्वागत कर रही(Imran-Khan-should-be-hanged-publicly-says-Pak’s-Opposition-leader-on-the-release-of- Imran-Khan)है।

पाकिस्तान के विपक्षी नेता राजा रियाज अहमद खान पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट(Supreme court of Pakistan)के जजों की आलोचना इमरान खान(Imran Khan)को रिहाई देने पर कर रहे थे।

आपको बता दें कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट(Islamabad High Court) के बाहर जब इमरान खान को गिरफ्तार (Imran Khan arrest)कर लिया गया था,तो उनके समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में उग्र विरोध-प्रदर्शन किए थे।

 

Pakistan में बवाल:Imran Khan का आजादी मार्च हिंसक,आगजनी-तोड़फोड़,प्रदर्शनकारियों ने इस्लामाबाद में मेट्रो स्टेशन फूंका,Red Zone में आर्मी

जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट परिसर में इमरान खान की गिरफ्तारी को अवैध और गैरकानूनी बताते हुए उन्हें तुरंत रिहा करने के आदेश दे दिए(Imran Khan should be release says Pak Supreme Court) थे।

इसके बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान को भ्रष्टाचार के मामलों में दो सप्ताह की जमानत दे दी। हाईकोर्ट ने इमरान को अल-कादिर ट्रस्ट केस में जमानत दे(Imran Khan gets bail) दी।

इमरान खान की रिहाई पर जहां उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) और समर्थकों में खुशी की लहर है तो वहीं सत्तारूढ़ दल और विपक्षी नेता सुप्रीम कोर्ट के हवाले से मिली इमरान खान की रिहाई का पुरजोर विरोध कर रहे है और सुप्रीम कोर्ट के न्यायधीशों को भी आड़े हाथ लिया जा रहा(Imran-Khan-should-be-hanged-publicly-says-Pak’s-Opposition-leader-on-the-release-of- Imran-Khan)है।

सोमवार को पाकिस्तान के सदन में विपक्षी नेता राजा रियाज अहमद खान ने अदालतों के फैसलों की आलोचना करते हुए कगहा कि ‘इमरान खान को सार्वजनिक रूप से फांसी दी जानी चाहिए थी, लेकिन अदालतें उनका ऐसे स्वागत कर रही हैं जैसे कि वह उनके दामाद(Imran-Khan-should-be-hanged-publicly-says-Pak’s-Opposition-leader-on-the-release-of- Imran-Khan)हों।’

“अगर न्यायाधीश इस यहूदी एजेंट से इतने खुश हैं, तो उन्हें पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ में शामिल हो जाना चाहिए। उनकी पार्टी में कुछ सीटें खाली हैं।

Pakistan के पूर्व PM इमरान खान ने गिरफ्तारी से पहले दायर की जमानत याचिका,कभी भी हो सकते है गिरफ्तार,जानें क्यो?

आगे चलकर उन्हें पीटीआई के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहिए। उनकी जगह उन जजों को लाना चाहिए जो गरीबों को न्याय दे सकें।

इमरान खान के समर्थकों द्वारा पूरे पाकिस्तान में तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बारे में बोलते हुए, राजा रियाज ने कहा: “पूरा सदन शर्मिंदा है। पूरा देश शर्मिंदा है।”

पाकिस्तान के सत्तारूढ़ गठबंधन ने न्यायपालिका के हाल के कुछ फैसलों के विरोध में आज सुप्रीम कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने कहा कि कई मामलों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को व्यापक राहत मिली है।

पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N), जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के प्रदर्शनकारी रेड जोन में प्रवेश कर गए जबकि पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) के प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के सामने एक स्टेज लगा लिया।

 

Pakistan के PM शहबाज शरीफ की चुनौती-मेरे खिलाफ सबूत मिले तो छोड़ दूंगा पीएम पद,इमरान खान की हत्या केआरोपों की जांच हो

 

 

Imran-Khan-should-be-hanged-publicly-says-Pak’s-Opposition-leader-on-the-release-of- Imran-Khan

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button