breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल 2022क्रिकेटखेल

Highlights 14th Match KKRvsMI : कमिंस की आंधी में उड़ा मुंबई, जड़ा IPL का सबसे तेज अर्द्धशतक

आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबलें में मुंबई को फिर हार का स्वाद चखना पड़ा, कोलकाता ने 5 विकेट से हराया, कमिंस ने जड़ी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी

Highlights 14th Match KKRvsMI Kolkata beat Mumbai by 5 wickets cummins fastest 50 in ipl

मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 के 14वें मुकाबलें में मुंबई को फिर हार का स्वाद चखना पड़ा,

कोलकाता ने 5 विकेट से हराया, कमिंस ने जड़ी आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी l 

मुंबई इंडियंस लगातार तीसरा मुकाबला हार गयी l उसे कोलकाता ने 5 विकेट से हराया l

कोलकाता ने टॉस जीत मुंबई को बल्लेबाजी के लिए बुलाया l मुंबई ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनायें l 

जवाब में KKR ने मात्र 16 ओवर में ही लक्ष्य को पा लिया l प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे पेट कमिंस जिन्होंने 15 गेंदों में 56 रन बनायें l 

Highlights 13th Match RCBvsRR : कार्तिक-शहजाद ने दिलाई बैंगलोर को रजवाड़ो पर जीत

कमिंस जब पिच पर बल्लेबाजी करने उतरे तो केकेआर को जीत के लिए 41 गेंद पर 61 रनों की जरूरत थी।

वेंकटेश अय्यर एक छोर पर 46 रन बनाकर खेल रहे थे। मैच समाप्त होने के समय अय्यर 50 रन बनाकर नाबाद थे।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने 16वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के ही डेनियल सैम्स को दिया।

Highlights 14th Match KKRvsMI Kolkata beat Mumbai by 5 wickets cummins fastest 50 in ipl

कमिंस ने ओवर की पहली, तीसरी, चौथी और छठी गेंद पर छक्का लगाया। इसके अलावा उन्होंने दूसरी और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा।

सैम्स ने एक नो गेंद भी फेंकी, जिसपर कमिंस ने भागकर दो रन लिए। इस तरह इस ओवर में कुल 35 रन बने। क

मिंस आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उन्होंने 14 गेंद पर 5 छक्के और 4 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया।

Highlights 13th Match RCBvsRR : कार्तिक-शहजाद ने दिलाई बैंगलोर को रजवाड़ो पर जीत

केएल राहुल ने 2018 में पंजाब किंग्स के लिए भी 14 गेंद में फिफ्टी पूरी की थी।

कमिंस फिफ्टी पूरे करने के बाद भी नहीं रूके और अगली ही गेंद पर छक्का लगाकर मुकाबले को अपनी टीम के नाम कर दिया।

यह आईपीएल का तीसरा सबसे महंगा ओवर है। 2011 में प्रशांत परमेश्वरन ने बेंगलोर और 2021 में हर्षल पटेल ने चेन्नई के खिलाफ ओवर में 37-37 रन खर्च किए थे।

Highlights 14th Match KKRvsMI Kolkata beat Mumbai by 5 wickets cummins fastest 50 in ipl

विदेशी गेंदबाजों में सैम्स टॉप पर आ गए हैं। 2010 में रवि बोपड़ा ने केकेआर के खिलाफ ही एक ओवर में 33 रन खर्च किए थे।

केकेआर शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के नियमित अंतराल में आउट होने के कारण संघर्ष कर रहा था लेकिन कमिंस ने आते ही सारे समीकरण बदल दिए।

कोलकाता के बल्लेबाजों ने लंबे शॉट खेलने के प्रयास में अपने विकेट गंवाए। पावरप्ले के अंदर ही अंजिक्य रहाणे (सात) और कप्तान श्रेयस अय्यर (10) आउट हो गए।

ये दोनों बल्लेबाज क्रमश: टाइमल मिल्स (38 रन देकर दो) और सैम्स (50 रन देकर एक) की शार्ट पिच गेंदों पर आउट हुए।

पहले छह ओवर के बाद केकेआर का स्कोर दो विकेट पर 35 रन था। जब रन गति धीमी पड़ रही थी

तब बिलिंग्स ने मुरुगन अश्विन (25 रन देकर दो) पर बासिल थंपी पर छक्के लगाकर स्कोर बोर्ड को गति प्रदान की।

अश्विन ने हालांकि जल्द ही उनसे बदला चुकता कर दिया।

बिना खर्चे एक पैसा..!! बड़े से बड़ा चश्मे का नंबर आंखों से हटायें बस चंद दिनों में

बिना खर्चे एक पैसा..!! बड़े से बड़ा चश्मे का नंबर आंखों से हटायें बस चंद दिनों में

केकेआर 10 ओवर के बाद तीन विकेट पर 67 रन ही बना पाया था। नितीश राणा (आठ) ने मिल्स पर थर्ड मैन क्षेत्र में छक्का जड़कर अपना खाता खोला,

लेकिन जल्द ही अश्विन की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दे बैठे।

अब आंद्रे रसेल (11) क्रीज पर थे, जिन्होंने अश्विन की गुगली को छह रन के लिए भेजा,

लेकिन मिल्स ने उनके तूफान को जल्द थाम दिया। कमिंस ने मिल्स, जसप्रीत बुमराह और सैम्स पर छक्कों की बौछार लगाई,

जिससे केकेआर के फैंस रसेल के आउट होने का गम भूल गए। इस बीच दूसरे छोर पर विकेट बचाए रखने वाले वेंकटेश ने 41 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

इससे पहले टॉस गंवाकर मुंबई इंडियंस ने चार विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था।

Treatment for Heat stroke Sunstroke:गर्मी में लू लगने पर करें ये उपाय,जानें लक्षण

मुंबई का स्कोर 15 ओवर के बाद तीन विकेट पर 83 रन था। सूर्यकुमार (36 गेंदों पर 52, पांच चौके, दो छक्के) और तिलक (27 गेंदों पर नाबाद 38, तीन चौके, दो छक्के) ने चौथे विकेट के लिये 83 रन की साझेदारी की।

मुंबई ने आखिरी पांच ओवर में 78 रन जोड़े जिसमें कीरोन पोलार्ड के पांच गेंदों पर नाबाद 22 रन शामिल हैं।

उन्होंने केकेआर के सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस (49 रन देकर दो) के पारी के आखिरी ओवर में तीन छक्के लगाए।

उमेश यादव ने 25 रन देकर एक विकेट चटकाया। Highlights 14th Match KKRvsMI Kolkata beat Mumbai by 5 wickets cummins fastest 50 in ipl

जाने अभी तक खेलें गए सभी मैचों की डिटेल्स  

Highlights 1st Match CSKvsKKR-चेन्नई को हरा कोलकाता ने लिया पिछली हार का बदला

Highlights 2nd Match MIvsDC : अक्षर पटेल ने मुंबई के जबड़े से छीना मैच

Highlights 3rd Match PBKSvsRCB : बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से जीता पंजाब

CNG-PNG Price Hike:हाय महंगाई! ट्रैवल करना,खाना बनाना हुआ और महंगा,LPG के बाद अब बढ़ गए CNG-PNG के भी दाम

Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा

Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब

Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत

 

Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलायी जीत

Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत

Highlights 8th Match KKRvsPBKS : उमेश यादव का जलवा, कोलकाता की आसान जीत

Highlights 9th Match MIvRR :राजस्थान ने मुंबई को 23 रनों से हराया

Highlights 10th Match GTvsDC Gujarat beat Delhi by 14 runs 

Highlights 11th Match CSKvsPBKS-लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन से पंजाब की आसान जीत

Highlights 12th Match LSGvsSRH : रोमांचक मुकाबलें में लखनऊ ने मारी बाजी

Highlights 13th Match RCBvsRR : कार्तिक-शहजाद ने दिलाई बैंगलोर को रजवाड़ो पर जीत

जोक्स : पति-पड़ोसन की डेथ कैसे हुई ? पत्नी-दाल के भाव बहुत बढ़ जाने से…

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button