breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights #INDvsNZ 2ndT20 गिरते-पड़ते जीता भारत

Cricket News-100 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम को एक गेंद रहतें मिली जीत.

Highlights #INDvsNZ 2nd T20 india beat newzealand by 6-wickets suryakumar yadav 

iलखनऊ :  भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है।

न्यूजीलैंड ने टॉस जीत पहले खेलने का फैसला किया लेकिन भारतीय स्पिनर के सामने उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही।

20 ओवर में टीम 8 विकेट पर 99 रन ही बना सकी। भारतीय बल्लेबाज भी स्पिन के खिलाफ जूझते नजर आए।

100 रनों का लक्ष्य टीम ने 20वें ओवर में जाकर हासिल किया। इस मुकाबले में एक भी छक्का नहीं लगा और ऐसे भारत में पहली बार हुआ है,

जब टी20 में छक्का नहीं लगा हो। इस जीत के साथ ही तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।

भारतीय स्पिनरों युजवेंद्र चहल (चार रन पर एक विकेट), दीपक हुड्डा (17 रन पर एक विकेट),वाशिंगटन सुंदर (17 रन पर एक विकेट)

और कुलदीप यादव (17 रन पर एक विकेट) ने मिलकर 13 ओवर में 55 रन देकर चार विकेट चटकाए।

#Cricket-महिला U19 टीम ने झंडे गाड़े

न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान मिशेल सेंटनर ने सर्वाधिक नाबाद 19 रन बनाए जिसके बावजूद टीम भारत के खिलाफ इस प्रारूप में अपने पिछले सबसे कम स्कोर को पार नहीं कर पाई।

गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि मेहमान टीम की पूरी पारी में सिर्फ छह चौके लगे।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और टीम ने पांचवें ओवर में 28 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों फिन एलेन (11) और डेवोन कॉनवे (11) के विकेट गंवा दिए।

चौथे ओवर में लेग स्पिनर चहल की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में एलेन चूक गए और गेंद उनके पिछले पैर से टकराकर विकेटों में समा गई।

Highlights #INDvsNZ 2nd T20 india beat newzealand by 6-wickets suryakumar yadav 

अगले ओवर में वाशिंगटन की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में कॉनवे ने विकेटकीपर ईशान किशन को आसान कैच थमाया।

न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट पर 33 रन बनाए। ऑफ स्पिनर दीपक हुड्डा की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में ग्लेन फिलिप्स (05) भी बोल्ड हो गए।

मार्क चैपमैन (14) और डेरिल मिशेल (08) कुछ देर विकेट पर डटे रहे लेकिन कुलदीप यादव ने 10वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिशेल को बोल्ड करके न्यूजीलैंड का स्कोर चार विकेट पर 48 रन कर दिया।

चैपमैन को कुलदीप यादव ने रनआउट करके पवेलियन भेजा। माइकल ब्रेसवेल (14) और सेंटनर ने छठे विकेट के लिए 20 रन की पारी की दूसरी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी की।

पंड्या ने 17वें ओवर में ब्रेसवेल को फाइन लेग पर अर्शदीप के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा।

अर्शदीप ने अगले ओवर में ईश सोढ़ी (01) और लॉकी फर्ग्युसन (00) को पवेलियन भेजा।

भारत ने अपने विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह (सात रन पर दो विकेट) और शिवम मावी से सिर्फ अंतिम तीन ओवर कराए।

जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप रहे। 9 गेंदों पर 11 रन बनाने के बाद गिल ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हुए।

ईशान किशन ने विकेट बचाकर रहा लेकिन वह लगातार जूझ रहे थे। पावरप्ले के बाद भारत का स्कोर 29 रन था।

ईशान किशन 32 गेंदों पर 19 रन बनाकर रन आउट हो गए। 11वें ओवर में राहुल त्रिपाठी (13) भी आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर 50 रन था।

इसके बाद भी बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए। सूर्यकुमार यादव और वॉशिंगटन सुंदर के बीच 20 रनों की साझेदारी हुई।

तालमेल बिगड़ने की वजह से सुंदर (10) रन आउट हो गए। आखिरी तीन ओवर में भारत को जीत के लिए 18 रनों की जरूरत थी और सूर्या के साथ हार्दिक क्रीज पर थे।

मिचेल सेंटनर ने 18वें ओवर में 5 रन दिये। 19वें ओवर में लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज 7 रन बना पाए।

आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर सूर्या ने चौका लगाकर भारत को जीत दिला दी। सूर्या ने 31 गेंदों पर 26 और हार्दिक पंड्या ने 20 गेंदों पर 15 रनों की नाबाद पारी खेलीी।

Highlights #INDvsNZ 2nd T20 india beat newzealand by 6-wickets suryakumar yadav 

वाशिंगटन सुंदर और सूर्यकुमार यादव के बीच चौथे विकेट के लिए बढ़िया साझेदारी पनप रही थी। मगर तभी बड़ा कांड हो गया।

दरअसल, 15वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स की बॉल पर सूर्यकुमार यादव ने रिवर्स स्वीप की कोशिश की। बॉल पैड पर लगकर ऑफ साइड की ओर छिटक गई।

बोलर्स ने पगबाधा की जोरदार अपील की। इस दौरान सूर्या रन के लिए भागने लगे, लेकिन जबतक वाशिंगटन सुंदर मना कर पाते सूर्या लगभग उनके पास आकर खड़े हो गए।

दोनों प्लेयर्स के बीच गफलत का फायदा कीवियों को मिला। वाशिंगटन सुंदर ने अपने सीनियर प्लेयर के लिए विकेट कुर्बान कर दिया।

9 गेंद में 10 रन बनाकर आउट होने वाले सुंदर से माफी मांगते हुए सूर्या ने कहा, ‘जब मैं बैटिंग करने गया तो हालात आसान नहीं थे।

पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी। वाशिंगटन सुंदर के आउट होने के बाद बल्लेबाज को पिच पर टिके रहना जरूरी था। हालांकि वाशी जैसे आउट हुआ, उसमें मेरी गलती थी।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button