breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविश्व
Trending

जो बाइडेन बनें अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति,शपथ लेते ही बोले-अमेरिका एकजुट चेहरा पेश करेगा

बाइडेन ने अमेरिकी लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका को भी उल्लेखनीय बताया और भारतीय मूल की कमला हैरिस के उप राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने को ऐतिहासिक बताया...

Joe Biden take oath as 46th US President-biden first speech-highlights

वाशिंगटन: अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति राष्ट्रपति (US President) के रूप में जो बाइडन (Joe Biden) ने 20 जनवरी को शपथ ले (Joe Biden take oath as 46th US President)ली

और शपथ लेते ही अपने बतौर राष्ट्रपति जो बाइडन(President Joe Biden) ने अपना पहला संबोधन (biden first speech) दिया

और कहा कि अब अमेरिका अपना एकजुट चेहरा पेश (US will present a united face)करेगा और भेदभाव,नस्लवाद को खारिज करेगा।

 

जो बाइडेन बनें अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति,शपथ लेते ही बोले-अमेरिका एकजुट चेहरा पेश करेगा

Joe Biden take oath as 46th US President-biden first speech-highlights:

-राष्ट्रपति बाइडेन (President Joe Biden) ने अपने शपथ ग्रहण संबोधन में कहा कि आज का दिन लोकतंत्र का दिन है,हम अमेरिका को एकजुट करेंगे,यह अमेरिका(US) का दिन है। यह दिन उम्मीद,फिर से खड़ा होने और हर चुनौती से निपटने का दिन है।

-आगे अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में हर व्यक्ति की आवाज सुनी जाएगी

-अमेरिका विभाजनकारी, धार्मिक भेदभाव, नस्लवाद को खारिज कर अपना एकजुट चेहरा पेश करेगा।

-धर्म, जाति, नस्ल,रंग की पहचान को परे रखकर मैं हर अमेरिकी का राष्ट्रपति बनूंगा।

बाइडेन ने अमेरिकी लोकतंत्र में महिलाओं की भूमिका को भी उल्लेखनीय बताया और भारतीय मूल की कमला हैरिस(Kamala Harris)के उप राष्ट्रपति के तौर पर शपथ (Kamala Harris elect US Vice President)लेने को ऐतिहासिक बताया।

बाइडेन ने कहा, आज हम जीत का जश्न एक उम्मीदवार के तौर पर नहीं मना रहे हैं, लेकिन यह लोकतंत्र के मूल्य को मजबूत करने का जश्न है।

-अमेरिकी संसद पर दो हफ्ते पहले हुए हंगामे का परोक्ष जिक्र करते हुए बाइडेन ने कहा कि हमने सबक सीखा है कि लोकतंत्र बेहद महत्वपूर्ण है, यह लचीला होना चाहिए, डेमोक्रेसी सर्वोपरि होनी चाहिए।

-हम घरेलू आतंकवाद और श्वेतो की सर्वोच्चता को हराएंगे. अमेरिका की परीक्षा ली गई है।

-हम फिर से दोबारा खड़े होंगे। विश्व में हम अपने सहयोगियों के साथ रिश्तों को फिर सुधारेंगे।

 उन्होंने कहा, ‘अमेरिका के पूरे इतिहास में हर बार विभाजनकारी नीतियों पर एकता की जीत हुई है।

 -बाइडेन ने कहा, मैं जानता हूं कि देश को बांटने वाली ताकतें गंभीर और वास्तविक हैं।

-लेकिन मैं यह भी जानता हूं कि वे नई नहीं हैं। अमेरिकी आदर्श और मूल्य यही है कि हम सब बराबर हैं, हम नस्लवाद, क्षेत्रवाद, उग्रवाद, दहशत, भय ने कई बार हमें अलग-थलग करने का प्रयास किया है, लेकिन हर बार ऐसी ताकतें परास्त हुई हैं।’

 बाइडेन अमेरिकी इतिहास में 15वें ऐसे उपराष्ट्रपति हैं, जो राष्ट्रपति पद तक पहुंचे हैं।

रिचर्ड निक्सन के अलावा ऐसे महज दूसरे राष्ट्रपति हैं, जिनके उप राष्ट्रपति के कार्यकाल और राष्ट्रपति के कार्यकाल के बीच अंतर रहा हो।

बाइडेन ने कहा, देश की सीमाओं के बाहर के लिए उनका संदेश है कि हम अपने सहयोगियों के साथ रिश्ते फिर सुधारेंगे और दोबारा दुनिया के साथ कूटनीतिक संपर्क बहाल करेंगे।

गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) ने जलवायु परिवर्तन समझौते से अमेरिका को अलग कर दिया था।

साथ ही ईरान की छह देशों के साथ परमाणु संधि भी तोड़ दी थी। साथ ही विश्व बैंक और संयुक्त राष्ट्र की विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) सहित अन्य एजेंसियों की फंडिंग भी रोक दी थी।

 

Joe Biden take oath as 46th US President-biden first speech-highlights

(इनपुट एजेंसी से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button