breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर बाज़ार रिकॉर्ड ऊँचाई पर, Hindalco,Tata Motors आदि शेयरों में तेजी

सेंसेक्स 494 अंक निफ्टी 159 अंक बैंकनिफ्टी 456 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार

share bazar record star par sensex nifty at record high 

Mumbai (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में जोरदार तेजी दर्ज की जा रही है l

आज हफ्ते के पहले दिन रिकॉर्ड ऊँचाइयों पर शेयर बाजार कारोबार कर रहा है l 

सेंसेक्स 494 अंक निफ्टी 159 अंक बैंकनिफ्टी 456 अंक ऊपर चढ़कर कर रहे है कारोबार l 

Hindalco,Tata Motors, JSW Steel, ICICI BANK, ONGC आदि शेयरों में तेजी है l 

सिर्फ 14 दिन बाद करोड़ों स्मार्टफोन्स पर बंद हो जाएगा Whatsapp,जानें कारण

आज शेयर बाजार की शुरुआत (9.19am) 

BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 433.40 अंक यानी 0.71 फीसदी की मजबूती के साथ 61,739.35 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वही NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 132.00 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 18,470.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Karwa Chauth 2021:इस करवा चौथ बन रहा है दुर्लभ संयोग,जानें डेट,पूजा का शुभ मुहूर्त,चांद निकलने का समय

पेट्रोल डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Price)

आज हफ्ते के पहले दिन पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी नहीं की गई है।

लगातार चार दिनों तक दाम बढ़ाने के बाद सोमवार को राहत है। share bazar record star par sensex nifty at record high 

हालांकि, दिल्ली में पेट्रोल का रेट 105 रुपये के पार पहुंच चुका है। डीजल भी कई शहरों में 100 रुपये के पार पहुंच चुका है।

दिल्ली में आज पेट्रोल 105.84 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 94.57 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Monday Thoughts – है मोहलत चार दिन की और है कई काम करने को

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01)

प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 384.39 अंक यानी 0.63 फीसदी की मजबूती के साथ 61690.34 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 244.80 अंक यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 18583.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार,अनुसूचित जाति पर की अपमानजनक टिप्पणी,मिली जमानत

वैश्विक शेयर मार्केट 

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन GLOBAL बाजारों के संकेत अच्छे नजर आ रहे है।

SGX NIFTY 18450 के पार निकला है।  एशियाई बाजार और DOW FUTURES FLAT कारोबार कर रहे है

लेकिन 2 सत्रों में DOW JONES करीब 900 POINT उछला है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button