breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

National Herald case:आज ED के सामने राहुल गांधी की पेशी से पहले कार्यकर्ता हिरासत में,कांग्रेस की सत्याग्रह रैली

इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक सभी रास्ते बंद कर दिए है।

National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally

नई दिल्ली:नेशनल हेराल्ड केस(National-Herald-case)में आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul-Gandhi) की ईडी के सामने पेशी(Rahul-Gandhi’s-ED-appearance)है।राहुल गांधी प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए है।

लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस ने ईडी(ED)की कार्यवाही का विरोध करते हुए पूरे देशभर में ईडी दफ्तरों के सामने सत्याग्रह रैली(Congress’s Satyagraha-rally)का आव्ह्नान किया है।

राहुल गांधी आज ईडी के दफ्तर में 11 बजे पेश(National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance)होंगे।

 

उससे पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर राहुल गांधी के समर्थन और मोदी सरकार(Modi Govt) के विरोध में तख्तियां और प्रदर्शन किए।कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्यमेव जयते और न डरेंगे न झुकेंगे…के नारे राहुल गांधी के समर्थन में लगाएं।

जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में  लिया(Congress-workers-detained) है। 

 

इतना ही नहीं, दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से लेकर ईडी दफ्तर तक सभी रास्ते बंद कर दिए(Delhi Police roads closed from Congress HQ to ED office)है।

दिल्ली में आम जनता के लिए भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है

पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है। राहुल गांधी की पेशी से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया(National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally)है।

आपको बता दें कि ईडी ने नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग का केस बनाते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को समन भेजा था।

लेकिन सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित होने के बाद हालत बिगड़ने पर सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती है।

उन्हें 23 जून को पेश होना है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ईडी के सामने आज पेशी(National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally)है।

Rajiv Gandhi assassination:पूर्व PM राजीव गांधी की नृशंस हत्या में शामिल ए.जी.पेरारिवलन सुप्रीम कोर्ट से रिहा,कांग्रेस ने मोदी से पूछा-क्या यही राष्ट्रवाद है?

 

कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता पर की गई इस कार्यवाही के विरोध में आज देशभर में 25 ईडी दफ्तरों के बाहर सत्याग्रह रैली निकालेंगे,जिसमें करीब बड़े 200 कांग्रेस नेता सहित प्रियंका गांधी(Priyanka Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi)भी होंगे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीब 15 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया(National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally)है।

आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कल रात “सांप्रदायिक और कानून व्यवस्था की स्थिति” और वीवीआईपी आंदोलनों का हवाला देते हुए विरोध मार्च की अनुमति देने से इनकार कर दिया था।

कांग्रेस(Congress)नेताओं ने उनसे फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया था। कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया है कि वह न डरेंगे और न झुकेंगे। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह ईडी के दफ्तर तक राहुल गांधी के साथ पैदल मार्च करेंगे।

BJP नफरत,गुंडई,चीन को बुलडोज करें-राहुल गांधी,मनीष सिसोदिया,तेजस्वी यादव बुलडोजर कार्रवाई पर

दिल्ली पुलिस(Delhi Police)ने कांग्रेस के मार्च को परमिशन नहीं दी है।पुलिस का कहना है कि अभी वीवीआइपी मूवमेंट है और दिल्ली का साम्प्रदायिक माहौल ठीक नहीं है। इसलिए परमिशन नहीं दे सकते हैं।

कांग्रेस दफ्तर से लेकर ईडी दफ्तर तक पूरे रुट पर नाकेबंदी और दिल्ली पुलिस के जवान तैनात(roads closed from Congress HQ to ED office) रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी अपने घर से कांग्रेस दफ्तर जाएंगे।
उनके साथ प्रियंका गांधी समेत 200 कांग्रेस सांसद और नेता मान सिंह गोलचक्कर तक पैदल जाएंगे।इसके बाद राहुल गाड़ी में बैठकर या अकेले ईडी ऑफिस तक जाएंगे।
कांग्रेस नेताओं का कहना है कि चूंकि मोदी सरकार से राहुल गांधी हमेशा सवाल करते है। उनकी नीतियों के खिलाफ अवाज उठाते है।
इसलिए मोदी सरकार ने सरकारी एजेंसी का दुरुपयोग करते हुए ईडी से राहुल गांधी को समन भिजवाया है जबकि यह केस सात साल पहले ही बंद कर दिया गया था। यह राजनीति बदले की कार्रवाई है।
National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally

ED दफ्तर के बाहर लगाई धारा 144

दिल्ली पुलिस ने ईडी दफ्तर के बाहर धारा 144 लगाई है। दफ़्तर के सामने मीडिया को भी जाने की परमिशन नहीं।
कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय और अन्य केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाती रही है।
National-Herald-case-Before-Rahul-Gandhi’s-ED-appearance-Congress-workers-detained-ahead-of-Satyagraha-rally

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button