breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराज्यों की खबरें

मोरबी हादसा में अब तक 143 लोगों की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

मच्छु नदी में बचाव कार्य को तेज करने के लिए सेना की मदद की जा रही है।  इस काम एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ की टीमें भी लगी हुईं हैं।

death toll rises 143 people died cable bridge collapsed machchhu river morbi gujarat modi 

अहमदाबाद/मोरबी/गुजरात (समयधारा) : गुजरात के मोरबी में पुल गिरने से जो बड़ा हादसा हुआ,

उसमें अभी तक 143 लोगों की मौत हो गयी है l गुजरात के मोरबी में केबल ब्रिज हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।

मच्छु नदी में बचाव कार्य को तेज करने के लिए सेना की मदद की जा रही है।  इस काम एसडीआरएफ के साथ एनडीआरएफ की टीमें भी लगी हुईं हैं।

Breaking News-गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल पुल टूटने से करीब 101 लोग के मरने की खबर

Breaking News-गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल पुल टूटने से करीब 100 लोग नदी में गिरे, 35 लोग के मरने की खबर

तो वहीं दूसरी राज्य में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह मंत्री हर्ष संघवी दे रात तक घटनास्थल पर मौजूद रहे।

दु:खद बात यह है कि बचाव कार्य के दौरान डेडबॉडी मिलने का सिलसिला जारी है।

आशंका जताई जा रही है कि मतृकों की और बढ़ सकती है और सोमवार को दोपहर तक रेस्क्यू का काम पूरा होने का अनुमान है।

बचाव के काम केंद्रीय एजेंसियों के साथ फायर ब्रिगेड, कोस्ट गार्ड, गरुड़ कमांडो और नेवी की मदद ली जा रही है।

हादसे में मरने वालों में ज्यादातर मोरबी और आसपास के निवासी हैं।

death toll rises 143 people died cable bridge collapsed machchhu river morbi gujarat modi 

मोरबी के दर्दनाक हादसे की जांच के लिए सरकार ने विशेष जांच दल का गठन किया है।

cable bridge collapsed in machchhu river morbi gujarat, Breaking News-
गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा, केबल पुल टूटने से 150-200 लोग नदी में गिरे

इस पांच सदस्यीय दल में आर एंड बी के सचिव संदीप वसावा, आईएएस राजकुमार बेनीवाल, आईपीएस सुभाष त्रिवेदी, चीफ इंजीनियर के एम पटेल के साथ डॉ. गोपाल टांक को रखा गया है।

यह विशेष जांच टीम हादसे के कारणों का पता लगाएगी। मोरबी के इतिहास में 43 साल बाद यह दूसरी बड़ा हादसा है।

11 अगस्त को 1979 में मच्छू नदी का डैम टूटने पर 1,800-25,000 लोगों की मौत हुई थी।

मोरबी हादसे को लेकर दोषियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इसमें आईपीसी की 304, 308, 114 लगाई गई हैं।

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। मोरबी के इस ऐतिहासिक पुल को हाल ही में ओरेवा नाम की कंपनी ने लिया था।

टेंडर की शर्तों के अनुसार कंपनी को अगले 15 सालों तक इस पुल का रखरखाव करना था। कंपनी ने सात महीने की मरम्मत के बाद इस 26 नंवबर को लोगों के लिए खोला था।

पांच दिन बाद 30 अक्तूबर की शाम साढ़े छह से सात बजे के बीच पुल हादसे का शिकार हो गया।

गुजरात के तीन दिन के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी जा सकते हैं। पीएम के कई कार्यक्रमों को रद्द किया गया है।

Monday Thoughts – प्रेम हर रूप में सुंदर है, बशर्ते उसमें कही छल की परछाई न हो..

पीएम मोदी इस हादसे को लेकर सतत मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल में संपर्क में हैं। तो वहीं दूसरी बीजेपी ने अपने तमाम कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।

1 नवंबर को गांधीनगर में होने वाले पेज समिति प्रमुखों के दिवाली मिलन समारोह को रद्द कर दिया गया है।

कांग्रेस ने भी 31 अक्तूबर से शुरू हो रही प्रदेश व्यापी परिवर्तन संकल्प यात्रा को स्थगित कर दिया है,

हालांकि यात्रा के लिए गुजरात पहुंच रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के मोरबी जाने का कार्यक्रम है।

death toll rises 143 people died cable bridge collapsed machchhu river morbi gujarat modi 

Highlights INDvsRSA – साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया

इससे पहले, 

गुजरात के मोरबी में बड़ा हादसा हुआ l एक केबल पुल के टूटने से करीब 150-200 लोगों के नदी में गिरने की आशंका जताई जा रही है l 

बताया जा रहा है की पुल पर करीब करीब 500 लोग मौजूद थे l यह केबल पुल मच्छु नदी पर बना है।

करीब 35 से 40 लोगों के मरने की बात कही जा रही है l

फिलहाल डूबने वालों की संख्या कंफर्म नहीं हुई है लेकिन कहा जा रहा है कि 10 से ज्यादा लोग डूबे हैं। वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं।

घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची हैं। राहत कार्य शुरू कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि पुल जर्जर हो चुका था। पांच दिन पहले ही इसे फिर से मरम्मत के बाद लोगों के लिए खोला गया था। 

घटना के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट किया, ‘मोरबी में सस्पेंशन ब्रिज गिरने की त्रासदी से मुझे गहरा दुख हुआ है।

death toll rises 143 people died cable bridge collapsed machchhu river morbi gujarat modi 

राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मैं इस संबंध में जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात CM और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की।

उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने, स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है।

मृतक के परिवारों को 2 लाख मुआवजे का ऐलान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुए हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है।

वहीं घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button