breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights PBKSvsKKR : पंजाब ने कोलकाता को हरा प्ले ऑफ में जाने की उम्मीद को रखा जिंदा

आईपीएल(IPL) 2021 : पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया, जारी है अन्य टीमों की प्ले ऑफ में जाने की होड़

Highlights PBKSvsKKR : punjab beat kolkata by 5 wickets 

दुबई (समयधारा) : आईपीएल के 45वें मुकाबले में पंजाब ने कोलकाता को 5 विकेट से हरा दीया l 

इस तरह से पंजाब, कोलकाता,मुंबई, राजस्थान और बैंगलोर अभी भी प्ले ऑफ की दौड़ में शामिल है l 

पंजाब ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 165 रन बनायें l 

जवाब में पंजाब ने कप्तान और मैन ऑफ द मैच  के एल राहुल की शानदार पारी से 5 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया l 

Highlights SRHvsCSK : राजा की तरह चेन्नई ने रखा प्लेऑफ में कदम

मैच की शुरुआत कोलकाता ने की एक विकेट निकलने के बावजूद कोलकाता ने मजबूत शुरुआत की l

ओपनर वेंकटेश अय्यर की शानदार धमाकेदार 67 की पारी व त्रिपाठी (34) और राणा (31) की परियों की बदौलत,

कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 165 रनों का स्कोर बनाया l

पंजाब की और से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए l वही रवि बिश्नोई ने 2 विकेट चटकाएं l

Highlight MIvsPBKS : रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से मात दी

जवाब में पंजाब ने शानदार शुरुआत की l मयंक अग्रवाल (40) और कप्तान के एल राहुल (67) की महत्वपूर्ण पारी से पंजाब ने आसानी से लक्ष्य को पा लिया l

एक समय बीच में लगातार विकेट गिरने से थोड़ी मुसीबत में दिखी पंजाब की टीम ने अंत में आसानी से 166 रन बना लिए l

चेन्नई की टीम 18 अंकों के साथ पहले ही प्ले ऑफ में पहुँच चुकी है l वही दिल्ली के भी 16 अंक है और वही भी लगभग प्ले ऑफ में पहुँच चुकी है l

Highlights KKR vs DC : कोलकाता ने दिल्ली को दी पटखनी, 3 विकेट से हराया

अन्य दो टीमों के लिए अभी भी मौक़ा है l बैंगलोर को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए कम से कम 2 मैच में जीत की दरकरार है l 

Highlights PBKSvsKKR : punjab beat kolkata by 5 wickets 

अंक तालिका में विभिन्न टीमों की स्थिति इस प्रकार है l 

Highlights SRHvsRR : हैदराबाद ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी

  1. Chennai Super Kings मैच 11 जीत 9  हार 2  पॉइंट्स 16 नेटरनरेट +1.002
  2. Delhi Capitals  मैच 11 जीत 8 हार 3  पॉइंट्स 16  नेटरनरेट +0.562
  3. Royal Challengers Bangalore मैच 11 जीत 7  हार 4  पॉइंट्स 12  नेटरनरेट -0.200 
  4. Kolkata Knight Riders मैच 12 जीत 5  हार 7  पॉइंट्स 10  नेटरनरेट +0.302
  5. Punjab Kings मैच 12 जीत 5  हार 7  पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.236
  6. Mumbai Indians  मैच 11 जीत 5 हार 6 पॉइंट्स 10 नेटरनरेट -0.453
  7. Rajasthan Royals मैच 11 जीत 4  हार 7  पॉइंट्स 8  नेटरनरेट -0.468
  8. Sunrisers Hyderabad मैच 11 जीत 2  हार 9 पॉइंट्स 4 नेटरनरेट -0.490

Highlights RCBvsMI : मैक्सवेल के हरफनमौला प्रदर्शन से बैंगलोर की मुंबई पर धमाकेदार जीत

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button