breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

कमजोर वैश्विक संकेतो से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट

सेंसेक्स 155 अंक निफ्टी 46 अंक बैंकनिफ्टी 128 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.30am)

stock market india trading down

मुंबई (समयधारा) : कमजोर वैश्विक संकेतो के चलते शेयर बाजार में दबाव साफ़ नजर आ रहा है l

सेंसेक्स 33 अंक निफ्टी 9 अंक बैंकनिफ्टी 42 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार (9.20am) l

बाजार में थोड़ा सा दबाव साफ़ नजर आ रहा है l जिसके चलते बाजार नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l 

सेना के आधुनिकीकरण के लिए बड़ी रक्षा खरीद को मंजूरी मिली है।  Defence Acquisition Council ने 13,165 करोड़ के सैन्य  खरीद पर मुहर लगाई है।

आधुनिक हथियार, हेलिकॉप्टर, मिसाइल, राकेट से सेना लैस होगी। HAL समेत दूसरे डिफेंस के शेयरों में एक्शन  बढ़ेगा।

West Bengal:भवानीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग आज,जानें क्यों है ममता बनर्जी की कड़ी परीक्षा?

शेयर बाजार की शुरुआत :  (stock market india trading down)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत सपाट हुई है।

सेसेंक्स 32.23  अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ59,381.04 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 9.40  अंक यानी 0.05 फीसदी की मजबूती के साथ 17,720.70 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Thursday thoughts:जब हमारे जीवन में कठिनाइयां आती है, तो वह हमें कष्ट देती है…

 पेट्रोल-डीजल की कीमतें :

पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज यानी गुरुवार को जारी हो गए हैं। तेल कंपनियों ने आज डीजल और पेट्रोल दोनों की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

डीजल के दाम आज 31 पैसे तक बढ़े हैं। पेट्रोल की कीमतें भी 25 पैसे तक बढ़ी हैं।

दिल्ली में आज पेट्रोल 101.64 रुपये प्रति लीटर पर औैर डीजल 89.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Uttar Pradesh:मेरठ में जांच के लिए उतरवाएं गए छात्राओं के कपड़े,जानें कारण

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (stock market india trading down)

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है।

सेसेंक्स 181.77 अंक यानी 0.31 फीसदी की बढ़त के साथ 59598.13 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 22.05 अंक यानी 0.12 फीसदी की मजबूती के साथ 17730.15 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक बाजारों की चाल 

सितंबर एक्सपायरी के दिन ग्लोबल संकेत मिलेजुले नजर आ रहे है। 

एशिया और SGX NIFTY पर चौथाई परसेंट का दबाव देखने को मिल रहा है लेकिन DOW FUTURES में 100 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।

DOW कल 90 प्वाइंट मजबूत बंद हुआ था। बॉन्ड यील्ड के उतार-चढ़ाव से NASDAQ पर  PRESURREदिखा।

Bigg Boss15:Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवती की एंट्री कंफर्म,बनी सबसे महंगी सदस्य

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button