breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

अगले दस वर्षोँ में हर साल होगा ICC Tournament, देखें भारत-पाकिस्तान में होने वाले टूर्नामेंट का कार्यक्रम

ICC Tournament Schedule : अमेरिका-वेस्टइंडीज करेंगे जून 2024 में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप की सयुंक्त मेजबानी

know the ICC schedule of the tournament to be held in India-Pakistan 

नयी दिल्ली : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसलिंग (ICC) ने मंगलवार को आने वाले दशक के लिए ICC के आयोजनों के कार्यक्रम की घोषणा की।

पहले से घोषित 2022 T20 वर्ल्ड कप और 2023 ODI वर्ल्ड कप के अलावा नए इवेंट के अनुसार, 2024 से 2031 के बीच आठ ICC टूर्नामेंट होंगे।

जून 2024 में, ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप किसी ऐसी जगह होगा, जो पहले कभी नहीं हुआ था।

Live World Cup Final AUS vs NZ : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

Live World Cup Final AUS vs NZ : ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैण्ड को हरा वर्ल्ड कप पर किया कब्जा

अमेरिका वेस्ट इंडीज के साथ इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है l 

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और यूएसए(USA) क्रिकेट सहित दोनों बोर्डों ने कहा कि मंगलवार (16 नवंबर) की ऐतिहासिक घोषणा अमेरिका क्षेत्र में खेल के लिए बेहद परिवर्तनकारी है।

उन्होंने 2024 ट्वेंटी 20 विश्व कप अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के इस फैसले की सराहना भी की l 

दोनों बोर्डों ने आगे कहा ‘संयुक्त बोली सीडब्ल्यूआई और यूएसए क्रिकेट के बीच एक रणनीतिक साझेदारी का हिस्सा है,

राहुल द्रविड़ के रूप में भारतीय टीम को मिला नया 10 करोड़ी कोच

जिसका उद्देश्य यूएसए की क्षमता को अनलॉक करना और खेल के विकास को तेजी से ट्रैक करना है, 

युवा वेस्टइंडीज की अगली पीढ़ी को प्रेरित करने और कैरेबियन में क्रिकेट के जुनून को प्रज्वलित करने के लिए,

और विश्व क्रिकेट के लाभ के लिए इन दोनों ताकतों को मिलाने के लिए है l 

2024 संस्करण 20 टीमों को शामिल करने वाला पहला टी 20 विश्व कप होगा।

वर्ष में पहले घोषित आईसीसी वैश्विक आयोजनों के विस्तार के साथ,

20 राष्ट्र जून 2024 से शुरू होने वाले 25 दिनों में खेले जाने वाले 55 मैचों के टूर्नामेंट में चार समूहों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

कागजों पर शेर मैदान में ढेर, ट्विटर पर ट्रेंड #BanIPL

वेस्टइंडीज 55 खेलों में से लगभग दो-तिहाई (35) की मेजबानी करेगा और शेष एक तिहाई (20) अमेरिका में होगा।

खेलों के कैरेबियाई चरण का आयोजन वेस्ट इंडीज के 13 मैदानों में किया जाएगा जबकि अमेरिकी खेल आईसीसी द्वारा अनुमोदित पांच स्थानों पर खेले जाएंगे।

सीडब्ल्यूआई और यूएसए क्रिकेट ने कहा, ‘आने वाले महीनों में चलने वाली प्रतिस्पर्धी निविदा प्रक्रिया के बाद दोनों देशों के सभी स्थानों का चयन किया जाएगा।’

आठ महीने बाद, फरवरी 2025 में, पाकिस्तान मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा।

IPL 2022 : अहमदाबाद-लखनऊ दो नईं टीमें आईपीएल में शामिल

यह 1996 के बाद से पाकिस्तान में खेला जाने वाला पहला बड़ा वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट होगा।

तब उसने भारत और श्रीलंका के साथ मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी।

2026 में, भारत और श्रीलंका 2027 में एक और पहली बार अहम आयोजन से पहले मेन्स के T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेंगे।

अक्टूबर/नवंबर 2027 में, नामीबिया पहली बार जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका के साथ मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा।

भारत में पाकिस्तान की जीत पर फूटे पटाखे! बौखलाएं सहवाग-गंभीर,मचा घमासान

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे ने आखिरी बार 2003 में इस इवेंट मेजबानी की थी।

know the ICC schedule of the tournament to be held in India-Pakistan 

अक्टूबर 2028 में T20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाएगा और 12 महीने बाद भारत चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा।

Highlights INDvPAK : 29 साल बाद भारत को 10 विकेट से हरा पाक ने वर्ल्ड कप का सूखा किया खत्म

2030 में, इंग्लैंड आयरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ T20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। 1999 के बाद यह पहली बार होगा,

जब आयरलैंड और स्कॉटलैंड किसी बड़े वैश्विक क्रिकेट इवेंट की मेजबानी करेंगे।

अक्टूबर / नवंबर 2031 में फाइनल शेड्यूल इवेंट, भारत और बांग्लादेश में खेला जाने वाला मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप होगा।

know the ICC schedule of the tournament to be held in India-Pakistan 

क्रिकेटर युवराज सिंह गिरफ्तार,अनुसूचित जाति पर की अपमानजनक टिप्पणी,मिली जमानत

(इनपुट एजेंसी से भी )

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button