breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

Share Market Live – बाजार में गिरावट का रुख, अडानी ग्रुप के शेयर में तूफानी गिरावट

सेंसेक्स 221 अंक निफ्टी 81 अंक बैंक निफ्टी 69 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है. (10.15am)

share-market india news-updates-in-hindi

Mumbai (समयधारा): देश के शेयर बाजार में आज गिरावट का रुख है l

सेंसेक्स 221 अंक निफ्टी 81 अंक बैंक निफ्टी 69 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहे है (10.15am) l 

निफ्टी के टॉप गेनर : Bharti Airtel- NTPC – Asian Paints – Bajaj Auto और DR. Reddy’s Lab है l

निफ्टी के टॉप लूज़र : Adani Enterprises – Adani Port – BPCL – Hindalco और Tech Mahindra है l

क्या..? 1-kg चायपत्ती की कीमत 9 करोड़ रुपये..!! चौक गए न आप

क्या..? 1-kg चायपत्ती की कीमत 9 करोड़ रुपये..!! चौक गए न आप

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am) 

23 जून को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट देखने को मिली।

सेंसेक्स 198.24 अंक यानी 0.31% की गिरावट के साथ 63,040.65\nके स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वहीं निफ्टी 69.45अंक यानी 0.37% की गिरावट के साथ 18,701.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजारों का हालचाल 

इस बीच आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

Modi In USA: अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें

Modi In USA: अमेरिकी संसद में पीएम मोदी के संबोधन की अहम बातें

SGX NIFTY 18.50 अंक की गिरावट दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 1.66 फीसदी की गिरावट के साथ 32,722.33 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.64 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है।

जबकि हैंगसेंग 1.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 18,914.95 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है।

प्री ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) share-market india news-updates-in-hindi

प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी दिखी है।  सेंसेक्स 141.63 अंक यानी 0.22% की गिरावट के साथ 63,097.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

shayari – चाय सी उबल रही है जिंदगी, हम भी हर घूंट का मज़ा लिए जा रहे है

shayari – चाय सी उबल रही है जिंदगी, हम भी हर घूंट का मज़ा लिए जा रहे है

वहीं निफ्टी 40.50 अंक यानी 0.22% की गिरावट के साथ 18,730.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

क्रूडऑइल की चाल 

बैंक ऑफ इंग्लैंड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के अनुमान के चलते कच्चे तेल में करीब 4% की गिरावट देखने को मिली है।

अमेरिकी क्रूड इन्वेंटरी में भी गिरावट का असर देखने को मिला है।

ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 4.3% गिरकर 73.78 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड फ्यूचर्स 4.7% गिरकर 69.12 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आया।

OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में आज एक्शन दिख सकता है ।

Friday-thoughts-वक्त हो या इंसान कभी एक करवट…

कल कैसी थी बाजार की चाल  share-market india news-updates-in-hindi

भारतीय इक्विटी बाजार पिछले कारोबारी सत्र की बढ़त को गंवाते हुए 22 जून के उतार-चढ़ाव भरे सत्र में निचले स्तर पर बंद हुए।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 284.26 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 63238.89 पर और निफ्टी 85.50 अंक या 0.45 फीसदी गिरकर 18771.30 पर बंद हुआ। आज लगभग 1294 शेयरों में बढ़त देखने को मिली।

वहीं, 2139 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। जबकि 123 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

(इनपुट मनीकण्ट्रोल से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button