breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबजट 2024बिजनेसबिजनेस न्यूज
Trending

Budget 2022-23 – चुनावी बजट में आयकर में मिल सकती है छूट…! महिलाओं का होगा बोलबाला

जानियें अभी इनकम टैक्स की दरें और बजट के बाद एक्सपर्ट्स की नजर में क्या हो सकती है आयकर की दरें

budget-2022 know-current-income-tax-slab can-get-exemption-in-income-tax

नयी दिल्ली (समयधारा) : हमारे बजट स्पेशल ख़बरों में पाठकों का स्वागत है l 

हमने पहले भी अपनी आर्टिकल में आपको बताया था की इस बार का बजट चुनावी राज्यों को ध्यान में रखकर पेश किया जाएगाl 

और इस बजट में महिलाओं के लिए विशेष पैकेज या उन्ही को ध्यान में रखकर बजट पेश किया जाएगा l 

Union Budget 2022-23 : जानियें इस बार क्या-क्या है सीतारमण के पिटारे में

Union Budget 2022-23 : जानियें इस बार क्या-क्या है सीतारमण के पिटारे में

मोदी सरकार के लिए उत्तर प्रदेश चुनाव को जितना बहुत ही जरुरी है l उसका पूरा ध्यान up चुनाव में लगा हुआ हैl 

सबसे पहले यह जानते है की मौजूदा आयकर टैक्स स्लैब क्या है l 

पिछले साल के बजट में कोरोना वायरस महामारी के चलते आयकर स्लैब (income tax slabs) में कोई बदलाव नहीं किया गया था।

हालांकि वित्त मंत्रालय ने बजट 2020 में सैलरी क्लास के लिए आयकर के दो विकल्प दिये थे। ये विकल्प वित्त वर्ष 2020-21 से प्रभावी हैं।

2020 budget live: Income tax स्लैब में बड़ा बदलाव-सलाना 5 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं, 5 से 7.5 लाख तक की आय पर 10% टैक्स

2020 budget live: Income tax स्लैब में बड़ा बदलाव-सलाना 5 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं, 5 से 7.5 लाख तक की आय पर 10% टैक्स

इन दो विकल्पों में से एक विकल्प पुराना/मौजूदा टैक्स स्लैब है और दूसरा विकल्प है नया टैक्स स्लैब, जो बजट 2020 में लाया गया।

मौजूदा नियमों के मुताबिक, पूरे देश में एक स्लैब सिस्टम काम करता है।

budget-2022 know-current-income-tax-slab can-get-exemption-in-income-tax

जहां अलग-अलग स्लैब के लिए अलग-अलग टैक्स दरें (tax rates) निर्धारित की गईं हैं।  व्यक्तिगत टैक्सपेयर्स की तीन कैटेगेरी बनाई गईं हैं।

एक 60 साल से कम के लोग, दूसरा सीनियर सिटीजन्स 60 से 80 साल के और तीसरा 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को शामिल किया गया है।

Budget 2021:बजट से मिडिल क्लास हुआ आहत, इंडस्ट्री को मिली राहत

मौजूदा सिस्टम में इनकम टैक्स के 7 स्लैब बनाए गए हैं। इसके मुताबिक,

  • 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।
  • 2.5 लाख से 5 लाख तक की सालाना इनकम पर 5 फीसदी की दर से टैक्स देना होता है।
  • वहीं 5 लाख रुपये से 7.5 लाख रुपये की सालाना इनकम पर 10 फीसदी की दर से टैक्स देना होता है।
  • जबकि 7.5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की सालाना इनकम पर 15 फीसदी की दर से टैक्स लगता है।
  • 10 लाख रुपये से 12.5 लाख रुपये की सालाना इनकम पर 20 फीसदी की दर से टैक्स चुकाना होता है।
  • 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये की सालाना इनकम पर 25 फीसदी 
  • 15 लाख रुपये से अधिक की सालाना इनकम पर 30 फीसदी की दर से टैक्स लगता है।

इन नए नियमों में लाए गए टैक्स स्लैब में दरें तो कम हैं,

लेकिन इसमें सेक्शन 80C के तहत मिलने वाली और अन्य दूसरी कर छूटों को खत्म कर दिया गया है।

वहीं पुराने इनकम टैक्स की व्यवस्था के तहत 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता है।

budget-2022 know-current-income-tax-slab can-get-exemption-in-income-tax

वहीं अगर सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से लेकर 5 लाख रुपये के दायरे में आती है तो 5 फीसदी टैक्स लगता है।

हालांकि 5 लाख से अधिक की इनकम पर इनकम टैक्स एक्ट 87A के तहत 12,500 रुपये की छूट का दावा कर सकते हैं।

इसके साथ ही 5 लाख रुपये से 10 लाख रुपये की सालाना इनकम पर 20 फीसदी की दर से टैक्स लगता है।

यदि किसी व्यक्ति की कुल इनकम 10 लाख रुपये से अधिक है तो 20 फीसदी टैक्स लगता है।

Editorial on Budget:आम बजट 2021-22 किसके लिए है खास और किसके लिए बकवास

अब बात करते है इसमें परिवर्तन क्या हो सकता है l 

7 टैक्स स्लैब में परिवर्तन हो सकता है l जैसे की जो 2.5 लाख की रियायत है उसे बढ़ाकर 3 लाख या 5 लाख तक हो सकती है l

वही इस बार महिलाओं को 5 लाख की जगह 6 लाख तक टैक्स पर छूट मिल सकती है l इस बार भी कोरोना को लेकर कुछ रियायत की घोषणा सरकार कर सकती हैl

पर इनकम टैक्स में बदलाव तो सरकार को करना ही होगा l इसका सबसे बड़ा कारण है चुनाव l 

(इनपुट एजेंसी से भी) 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button