breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शेयर मार्केट में भूचाल, सेंसेक्स करीब 1350 व निफ्टी 420 अंक नीचे

सेंसेक्स 1341 अंक निफ्टी 418 अंक बैंक निफ्टी 980 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l 

heavy fall in stock market india share market updates

मुंबई (समयधारा) : वैश्विक बाजारों के कमजोर प्रदर्शन के कारण भारतीय बाजारों में भूचाल आ गया है l 

शेयर बाजार में जोरदार गिरावट का रुख है l 

सेंसेक्स 1341 अंक निफ्टी 418 अंक बैंक निफ्टी 980 अंक नीचे गिरकर कर रहे है कारोबार l 

Nifty 16000 के नीचे फिसल गया है। वहीं, Sensex करीब  1300 अंक टूट गया है।

डॉलर के मुकाबले रुपए में भी भारी कमजोरी देखने को मिल रही है और इसने 78 का स्तर तोड़ दिया है।

आज संभलकर निकलें दिल्लीवाले,ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,बंद मिलेंगे ये रास्ते

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

“कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुला है। 

फिलहाल निफ्टी 366.55 अंक यानी 2.26 फीसदी टूट कर 15,835.25 के आसपास दिख रहा है।

वहीं, सेंसेक्स 1297.09 अंक यानी 2.39 फीसदी की कमजोरी के साथ 53,006.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।”

“देश में लगातार दूसरे दिन 8 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज हुए हैं।

महाराष्ट्र में करीब 3 हजार मामले मिले हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 700 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं।”

Monday Thoughts:अगर आप हाथ पर हाथ रखकर अच्छे वक़्त का इंतजार कर रहे हैं…

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am)

 “कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार गिरावट पर खुला है।

सेंसेक्स 1124.71अंक यानी 2.07 फीसदी की गिरावट के साथ 53,178.73 के स्तर पर दिख रहा है।”

वहीं, निफ्टी 276.30अंक यानी 1.68 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। heavy fall in stock market india share market updates

वैश्विक बाजारों का हाल चाल (13 जून 2022)

“अमेरिका में रिटेल महंगाई के 40 साल के हाई पर पहुंचने से ग्लोबल मार्केट का मूड बिगड़ गया है।

DOW फ्यूचर्स में 300 अंकों की जोरदार गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को DOW 880 अंक फिसलकर बंद हुआ था।

Google Drive का झंझट नहीं!WhatsApp Chat Backup अब अपने लैपटॉप,PC और फोन पर भी ले सकेंगे आप

एशिया भी कमजोर है। SGX निफ्टी 300 अंक गिरकर 15 हजार 900 के नीचे दिख रहा है।”

 “आज एशियाई बाजारों में भी कमजोरी देखने को मिल रही है। SGX NIFTY 312 अंक यानी करीब 2 फीसदी नीचे दिख रहा है।

वहीं, निक्केई करीब 2.64 फीसदी गिरावट के साथ 27,088.86 के आसपास दिख रहा है।

स्ट्रेट टाइम्स में भी 0.77 फीसदी की कमजोरी नजर आ रही है। वहीं, ताइवान का बाजार 2.3 फीसदी की गिरावट के साथ 16083.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

जबकि हैंगसेंग 2.5 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 21,263.26 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं, कोस्पी में 2.77 फीसदी की कमजोरी दिख रही है। वहीं शंघाई कम्पोजिट 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 3,254.51 के स्तर पर दिख रहा है।”

ठंडा-गर्म खाते ही आपके भी दांतों में तेजी से होता है दर्द?कैविटी है ये,इन नुस्खों से दूर करें दांतों के कीड़े

पिछले सप्ताह कैसी रही थी बाजार की चाल  (heavy fall in stock market india share market updates)

“एक दिन के ब्रेक के बाद 10 जून को बाजार में एक बार फिर मंदड़िए हावी होते दिखे थे।

पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 10 जून को बाजार करीब 2 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था।

महंगाई और ग्रोथ से जुड़ी चिंता एक बार फिर से बाजार पर हावी होती दिखी थी। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1017 अंक यानी 1.8 फीसदी गिरकर 54303 के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं, निफ्टी 276 अंक यानी 1.7 फीसदी गिरकर 16202 को स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी ने डेली और वीकली दोनों चार्टों पर बियरिश कैंडल बनाया था।”

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button