breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजहेल्थ
Trending

N-95 मास्क के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाएं,कोरोना से बचाव में असफल: सरकार

सरकारी एडवाइजरी के मुताबिक, N-95 की जगह पर ट्रिपल लेयर मास्क का इस्तेमाल करना उचित है...

COVID19: Govt warns use of N95 masks with respirator valves

नई दिल्ली:ज्यादातर लोगों को यह गलतफहमी है कि N-95 मास्क(N95 masks)का इस्तेमाल करने कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है।

अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आप गलत है। चूंकि अब सरकार ने चेतावनी दी है कि N-95 मास्क के इस्तेमाल पर तुरंत रोक लगाई (COVID19: Govt warns use of N95 masks with respirator valves)जाएं।

यह कोरोना के प्रसार को रोकने में असफल (N95 masks with respirator valves not prevent coronavirus) है।

दरअसल, सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक पत्र लिखकर एन-95मास्क के इस्तेमाल पर रोक लगाने के निर्देश दिए है।

n95-masks-not-safe-spreading-corona_optimized

सरकारी एडवाइजरी के मुताबिकN-95 की जगह पर ट्रिपल लेयर मास्क का इस्तेमाल करना उचित है।

इतना ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी वाल्व वाले मास्क से बेहतर ट्रिपल लेयर मास्क को बताया है.

गौरतलब है कि सरकार के स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (DGHS) डॉ. राजीव गर्ग ने राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को पत्र लिखकर N-95 (N-95 Mask) के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कहा (COVID19:Govt warns use of N95 masks with respirator valves) है।

 

N-95 के इस्तेमाल पर क्यों लगाई गई है रोक? why not use N-95 mask?

अब आप जानना चाहेंगे आखिर N-95 मास्क  जिसे लेकर अभी तक लोगों में आमराय थी की यह कोरोना के लिए सुरक्षित है अब उसके इस्तेमाल पर रोक क्यों लगाई गई है।

n95-masks-with-respirator-valves-not-prevent-coronavirus_optimized

तो इस विषय में सरकार ने कहा है कि , वाल्व लगा N-95 मास्क वायरस को बाहर निकलने से रोकने में मदद नहीं करता है। 

इस मास्क का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण को रोकने में पूरी तरह से विफल (N95 masks not safe spreading corona) है।

ध्यान दें कि भारत में अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद  11.92 लाख से भी ज्यादा हो गई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या  28 हजार से ज्यादा हो चुकी है।

 

N-95 की जगह  ट्रिपल लेयर मास्क है बेहतर- Triple layer mask

सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के अनुसार, स्वास्थ्य महानिदेशालय ने स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर होममेड मास्क को सुरक्षात्मक कवर के उपयोग के बारे में सलाह दी है।

साथ ही कहा है कि रेस्पिरेटर एन -95 मास्क का उपयोग हानिकारक है क्योंकि यह वायरस को मास्क से बाहर निकलने से नहीं रोकता है।

जबकि इसके मुकाबले ट्रिपल लेयर मास्क (Triple layer mask)का इस्तेमाल करना ज्यादा बेहतर है।

बता दें, लोग बड़े पैमाने पर N-95 मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। देश में बढ़ते कोरोना मामले के बीच सरकार की यह चेतावनी अहम है।

हालांकि सरकार के आदेश के बाद अब बिना वाल्व वाले मास्क का इस्तेमाल बढ़ सकता है।

 
 
11,92,915 कोरोना संक्रमित केस

भारत में कोरोनावायरस (India coronavirus case) के मामले अब 11.92 लाख के भी पार जा चुके हैं। जबकि कुल 28,732 लोगों की मौत हो चुकी है।

COVID19: Govt warns use of N95 masks with respirator valves

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button