breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ हुए बंद

सेंसेक्स 32 अंक निफ्टी 7 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 31 अंक नीचे गिरकर बंद हुआl 

share bazar me mamuli badhat stock market updates in hindi

मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजार आज मामूली बढ़त के साथ हुए बंद l

सेंसेक्स 32 अंक निफ्टी 7 अंक ऊपर चढ़कर वही बैंकनिफ्टी 31 अंक नीचे गिरकर बंद हुआl 

उतार-चढ़ाव के बीच बाजार आज सपाट चाल के साथ बंद हुआ है।

हालांकि फार्मा शेयरों में खरीदारी देखने को मिली लेकिन मेटल और पीएसयू बैंक शेयरों में दबाव देखने को मिला है।

आज के कारोबार में मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी मिला-जुला रुख देखने को मिला।

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में तेजी का रुख

बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए है।

share bazar me mamuli badhat stock market updates in hindi

कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 32.02 अंक यानी 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 60,718.71 के स्तर पर बंद हुआ।

Finally BB15 के घर से बेघर हुई शमिता शेट्टी..!

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6.70 अंक यानी 0.04 फीसदी की मजबूती के साथ 18,109.45 के स्तर पर बंद हुआ है।

इससे पहले, देश के शेयर बाजारों में तेजी का रुख है l 

सेंसेक्स 274 अंक निफ्टी 84 अंक बैंकनिफ्टी 282 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (9.55am)

share bazar me mamuli badhat stock market updates in hindi

आज सुबह 9.19am पर शेयर बाजार  

सेसेंक्स 315.78 अंक यानी 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 61,002.47 के स्तर पर नजर आ रहा है।

Google लाया आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने का एक अनोखा मौका..!

वहीं निफ्टी 67.65   अंक यानी 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 18,170.40 के स्तर पर नजर आ रहा है।

पेट्रोल डीजल की कीमतें

सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने आज पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।

पिछले महीने पेट्रोल की कीमतें देखें तो इसमें 8.15 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी।

वहीं डीजल पिछले 29 दिनों में 9.35 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था। share bazar uper stockmarket updates in hindi

हालांकि, सरकार ने दिवाली से एक दिन पहले केंद्र सरकार की तरफ से एक्साइज़ ड्यूटी में कटौती के बाद,

कई राज्य Petrol-डीजल पर लगने वाले वैट (VAT) में कटौती कर रहे हैं। इससे पेट्रोल औऱ डीजल के दाम अपने पीक से कम हुए हैं।

Monday Thoughts : आजकल के रिश्तों से अच्छी तो मोबाइल की बैटरी है 

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार 

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिली-जुली शुरुआत हुई है। सेसेंक्स 155.13 अंक यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 60841.82 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 132.80 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17970.00 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वैश्विक शेयर बाजारों का हाल चाल (share bazar me mamuli badhat stock market updates in hindi )

हफ्ते के पहले दिन बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नजर आ रहे है। एशिया की मजबूत शुरुआत हुई है।

SGX NIFTY करीब आधा परसेंट ऊपर कारोबार कर रहा है। DOW FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिल रही है ।

शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट मजबूत बंद हुए थे। इन सब के बीच अच्छे ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजारों की आज मजबूत शुरुआत हो सकती है।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button