breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक्नोलॉजीन्यू गैजेट्स
Trending

Poco X2 फाडू नया स्मार्टफोन, 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के शक्तिशाली फीचर के साथ

XIOMI से अलग होने के बाद पोको का एक और धमाका,इस कीमत में इतने ढेर सारे फीचर देख कर आप इसे लिए बिना नहीं रहेंगें

POCO-X2 Review-Specification-Features Price-in-Hindi
नयी दिल्ली, (समयधारा) : पोको एक्स 2 (POCO X2) का सस्ता फाडू नया स्मार्टफोन, Xiomi से अलग होने के बाद एक और धमाकाl 

गौरतलब है कि भारत में शाओमी और पोको ने अपने-अपने रास्ते अलग कर दिए है l
इसका मतलब यह है की अब पोको और शाओमी अब भारत में अपना-अपना अलग फोन मोबाइल  फोन लांच करेगे l

इसी कड़ी में  POCO ने अपना नया स्मार्टफोन लांच किया है POCO X2 l
Poco F1 और Poco X2 दोनों अलग ही तरह के स्मार्टफोन है l 

चलियें अब बात करते है इसके स्पेसिफिकेशन यानी की इस मोबाइल की खासियत की l 
POCO-X2 Review-Specification-Features Price-in-Hindi

  • कलर (COLOR) :  यह मोबाइल 3 कलर में उपलब्ध है, अटलांटिस ब्लू रंग, फीनिक्स रेड और  मैट्रिक्स पर्पल रंग l 
  •  रैम (RAM)  : 6GB  और 8GB 
  • स्टोरेज (STORAGE) : 64GB, 128GB और 256GB
  • डिस्प्ले (DISPLAY) :  6.67-इंच (2340×1080 पिक्सल) के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट इस मोबाइल में उपलब्ध है l  यह फोन की सबसे बड़ी खासियत में से एक है और इसमें कोई शक नहीं है कि 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले की क्वालिटी और इसे इस्तेमाल करने के अनुभव को बेहतर बनाता है। इसके अलावा HDR-10 भी डिस्प्ले के एक बड़े फीचर में शामिल है
  •  बैटरी (BATTERY) :  4500 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी इसे और पावरफुल बनाते है l 
  • Qualcomm Snapdragon 730G चिपसेट
  •  एंड्रॉयड 10 

Poco के यूआई को पोको लॉन्चर और MIUI 11.0.3 दोनों नाम से बुलाया जा सकता है।
देखने में और अनुभव में यह काफी हद तक Redmi K20 और K20 Pro में देखे गए यूआई जैसा ही है। 
बात करें इसकी कीमत की तो आप पोको एक्स2 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
इसका 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है l 
POCO-X2 Review-Specification-Features Price-in-Hindi
और हाई-एंड वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है, जिसमें आपको 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी।
Xiaomi का सॉफ्टवेयर हमेशा से बेहस का एक मुद्दा रहा है। अधिकतर शाओमी यूज़र्स फोन में अनचाहीं ऐप्स,
पॉप-अप और नोटिफिकेशन में भरे हुए अनचाहें नोटिफिकेशन से बेहद परेशान रहते हैं और अब पोको ने भी इसी रास्ते को अपनाया है।
फोन में पहले से इंस्टॉल कई अनचाहीं ऐप्स भरी हुई मिलती हैं। हालांकि इसे आप बंद कर सकते हैं।
Snapdragon 730G एक अच्छा प्रोसेसर है। पोको एक्स2 ने इस प्रोसेसर की बदौलत सभी ऐप्स को बड़े आराम से संभाला।
फोन में मल्टी-टास्किंग बेहद आराम से होती है। हमें इस फोन को इस्तेमाल करते समय केवल एक समस्या हुई,
जो था फोन के हर हिस्से तक अंगूठे का मुश्किल से पहुंचना। फोन में ओवर-हीटिंग की समस्या नहीं होती है।
हालांकि गेम खेलते समय या कैमरा इस्तेमाल करते समय फोन हल्का सा गरम जरूर होता है।
POCO-X2 Review-Specification-Features Price-in-Hindi
कुछ भी हो इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है इसकी कीमत, इस कीमत में इतने ढेर सारे फीचर देख कर आप इसे लिए बिना नहीं रहेगे l   

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button