breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति

क्या 23 सीनियर नेताओं की चिठ्ठी से सोनिया गांधी कांग्रेस में करेगी बड़ा बदलाव

2019 में कांग्रेस की आम चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था l

23-senior-congress-leaders-write-letter-to-soniagandhi-demand-for-massive-change-in-congress-party

नई दिल्ली (समयधारा) : देश की सबसे पुरानीं राजनीतिक पार्टी कांग्रेस में आज का दिन काफी महत्वपूर्ण हैl

आज पार्टी के अध्यक्ष पद को लेकर घोषणा की जाएगी l

2019 में कांग्रेस की आम चुनाव में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने इस्तीफा दे दिया था l

काफी कहने के बावजूद वह फिर कांग्रेस की कमान को सँभालने को तैयार नहीं हुए l

इसके बाद विकट परिस्थितियों में एक बार फिर कांग्रेस की कमान एक साल के लिए कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को सौंप दी गयी l

अब उनका कार्यकाल समाप्त होने को है l इस पर कांग्रेस में एक बार खलबली मच गयी है l 

कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं ने अंतरिम सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को चिट्ठी लिखी है।

जिसमें उन्होंने पार्टी में बड़े पैमाने पर बदलाव करने की मांग की है।

चिट्ठी लिखने वालों में 5 पूर्व सीएम, कांग्रेस वर्किंग कमेटी (Congress Working Committee) के सदस्य और कई पूर्व केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।

बता दें कि यह चिट्ठी ऐसे समय में लिखी गई है जब कल यानी सोमवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग रखी गई है।

मीडिया में आयी खबरों के मुताबिक, यह चिट्ठी करीब 2 हफ्ते पहले भेजी गई थी।

इस चिट्ठी के जरिए नेताओं ने एक पूर्णकालिक (full time) और प्रभावी नेतृत्व (effective leadership) की मांग की है।

चिट्ठी में इस बात को स्वीकार करते हुए लिखा गया है कि BJP लगातार आगे बढ़ रही है।

23-senior-congress-leaders-write-letter-to-soniagandhi-demand-for-massive-change-in-congress-party

साथ ही ये भी कहा गया है कि पिछले चुनाव में युवाओं ने निर्णायक रूप से नरेंद्र मोदी को वोट दिया था।

पार्टी की ओर से युवाओं में विश्वास खोना एक चिंता का विषय है। पार्टी का बेस सपोर्ट कम हुआ है।

इस चिट्ठी में हस्ताक्षर करने वालों में राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad)

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा (Anand Sharma). कपिल सिब्बल (Kapil Sibal),

मनीष तिवारी (Manish Tewari), शशि थरूर (Shashi Tharoor) जैसे कई बड़े नेता CWC के पदाधिकारी शामिल हैं।

इस चिट्ठी में कहा गया है कि राज्य कांग्रेस अध्यक्षों, पदाधिकारियों की नियुक्ति में बेवजह देरी होती है।

यूथ कांग्रेस और NSUI में चुनाव से संतुलन बिगड़ गया है।

नेताओं ने कहा है कि लोकतंत्र की सेहत के लिए पार्टी का मजबूत रहना बहुत जरूरी है।

23-senior-congress-leaders-write-letter-to-soniagandhi-demand-for-massive-change-in-congress-party

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button