breaking_newsअन्य ताजा खबरेंटेक न्यूजटेक्नोलॉजीदेशदेश की अन्य ताजा खबरें

ALERT..! Google Chrome के है आदि, अब इन डिवाइस पर नहीं करेगा Browser काम

अगर गूगल क्रोम नहीं कर रहा काम तो क्या है दूसरें ऑप्शन्स.. जानियें सबकुछ Google Chrome के बारें में

ALERT google chrome will not run soon with older processors

नई दिल्ली (समयधारा) : ALERT..! Google Chrome के है आदि,अब इस डिवाइस पर नहीं करेगा Browser काम

अगर गूगल क्रोम नहीं कर रहा काम तो क्या है दूसरें ऑप्शन्स.. जानियें सबकुछ Google Chrome के बारें में  l 

सब जानते है की नई टेक्नोलॉजी के अपग्रेडेशन के चलते कई बार पुरानी टेक्नोलॉजी दौड़ से बाहर हो जाती हैं।

जैसे की सबसे पहले पेजर(Pager) आया फिर मोबाइल फिर कलर मोबाइल फिर 2G…3G…4G और अब 5G l 

ठीक उसी तरह हमारे कंप्यूटर महाशय ने भी बहुत तरक्की कर ली है l 

जिसके चलते लोगों के पास मौजूद गैजेट वगैरह भी आधुनिक टेक्नोलॉजी की भेंट चढ़ जाया करते हैं।

आम आदमी सावधान…! क्या आपको भी लग रही है रसोई गैस महंगी..? अभी और भी बढ़ेगें दाम..!

अब विश्व के सबसे बड़े और लोकप्रिय Google के ब्राउजर (Browser) क्रोम पर काम करने वाले डेवलपर्स ने एलान किया है कि ब्राउजर इंजन जल्द पुराने प्रोसेसर पर काम करना बंद कर देगा।

अगर आप बहुत पुराने प्रोसेसर वाला कंप्यूटर चला रहे हैं तो आपको इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

TechSpot की रिपोर्ट के हवाले से लाइव हिंदुस्तान ने खबर छापी है कि आपके कंप्यूटर का सीपीयू 15 वर्ष से अधिक पुराना है,

तो यह संभावना है कि वह कंप्यूटर क्रोम के सबसे पुराने 89 वर्जन को भी सपोर्ट नहीं करे यानी आपका कम्प्यूटर काम करना बंद कर देगा।

बड़ी खबर BB14 के घर से निक्की तम्बोली ने झटका घांसू ऑफर..! हुई घर से बेघर..!!

ALERT google chrome will not run soon with older processors

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ब्राउजर Google Chrome है। 

Microsoft Edge, Brave, Vivaldi जैसे ब्राउजर भी Chrome के ओपन-सोर्स क्रोमियम इंजन का उपयोग करते हैं।

हालांकि क्रोम के बंद होने के बाद आप अपने पुराने कंप्यूटर को छोड़ सकते हैं या इसे बेसिक लोकल होम सर्वर की तरह यूज कर सकते हैं।

यदि आप अभी भी इंटरनेट ब्राउज करने के लिए कंप्यूटर का उपयोग करना चाहते हैं, तो आप मोजिला फायरफॉक्स ब्राउजर को डाउनलोड कर सकते हैं।

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर आपके कंप्यूटर में 15 साल से ज्यादा पुराना CPU लगा है तो आपके पीसी में गूगल क्रोम काम नहीं करेगा।

ALERT google chrome will not run soon with older processors

यदि आप सेलेरॉन एम सीरीज़ सीपीयू या इंटेल एटम प्रोसेसर चला रहे हैं, जो SSE3 को भी सपोर्ट नहीं कर सकता तो आपके कंप्यूटर में क्रोम भी सपोर्ट नहीं करेगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button