breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशराजनीति
Trending

पार्टी को निर्णय लेने में दुविधा, मुझे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना-सुमित्रा महाजन

नई दिल्ली, 6 अप्रैल : लोकसभा स्पीकर व बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने आज एक अप्रत्याशित कदम उठाते हुए

एक पत्र लिखकर कहा कि वह लोकसभा चुनाव 2019 का इलेक्शन नहीं लड़ेगी l

मैंने पार्टी नेताओं से पहले ही कह दिया था और चुनाव न लड़ने या लड़ने का फैसला उन्ही पर छोड़ दिया था l

पर इंदौर सीट पर अभी तक प्रत्याशी की घोषणा की देरी से पार्टी संकोच में है l मैं इंदौर की जनता की सिल से आभारी हूँ l

मैं भारतीय जनता पार्टी व अन्य लोगों ने मुझे जो सहयोग दिया उन सभी की मैं ह्रदय से आभारी हूँ l

मैं अपेक्षा करती हूँ अब पार्टी जल्द से जल्द इंदौर की सीट का फैसला ले ताकि

लोगों के बीच असमंजस की स्थिति समाप्त हो व लोगों को काम करने मैं सुविधा हों l 

गौरतलब है की पार्टी ने 75 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को टिकट न देने का फैसला किया है l

इसी के चलते पार्टी ने इस बार बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी – मुरली मनोहर जोशी – कलराज मिश्रा को टिकट नहीं दिया

और अब महाजन चौथी ऐसी नेता होगी जो लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगी l 

जब उनसे कहा गया की पार्टी में उनका विकल्प कौन है l

तो इसके जवाब मैं उन्होंने कहा कि मेरा विकल्प कोई भी हो सकता है जब मैं चुकार आई थी तो मैं किसी का विकल्प थी l

मैंने अच्छा काम किया और अपनी पहचान बनायीं अब लोग अच्छा काम करें l मेरा विकल्प मिल जाएगा l 

पार्टी की वरिष्ठ नेटा व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन लम्बे समय से पार्टी की सांसद रही है l

वह बीजेपी की और से 8 बार चुनाव जीत चुकी है l

अब उनकी जगह किसी और नए चेहरे की तलाश पार्टी के लिए काफी मुश्किल होगी l

शायद यहाँ से कैलाश विजयवर्गी को टिकट मिल सकती है l  

 सुमित्रा महाजन के पत्र से बीजेपी में सियासत काफी गर्म है l 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button