breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंराजनीति
Trending

कांग्रेस का बड़ा आरोप किसानों को राहत के नाम पर फिर मिला झुनझुना

प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री की 3 दिन की ‘जुमला पैकेज घोषणाओ’ से साफ है - मोदी सरकार ‘हैडलाईन मैनेजमेंट’ से ‘हैल्पलाईन मैनेजमेंट’ तक का सफर तय करने में फेल साबित हुई 20 लाख Cr का पैकेज देशवासियो के लिए ‘राहत का पैकेज’ कम बल्कि Voodoo Economics Package अधिक साबित हुआ है

congress attack modi 20-lakh-crore-economic-package

नई दिल्ली : एक तरफ देश कोरोना की मार से त्रस्त है l तो दूसरी तरफ से मोदी सरकार ने देश के लिए 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर पैकेज की घोषणा की l 

13 अप्रैल को MSME सहित कई क्षेत्रों में तो 14 और 15 अप्रैल को किसानों सहीटी PF व अन्य क्षेत्रों के लिए राहत की घोषणा की l 

पर इन सब के बीच राजनीति भी चरम पर है l देश पर सबसे ज्यादा राज करने वाली मुख्य विपक्षी पार्टी लगातार मोदी सरकार पर राहत पैकेज को लेकर हमले कर रही है l 

वह मजदूरों-किसानों-आम जनता को फोरी केस राहत की बात कर रही है l

अब कांग्रेस ने एक बार फिर मोदी सरकार पर किसानों को दी गयी राहत को लेकर बड़ा हमला बोला l

कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाल ने कहा 

प्रधानमंत्री, वित्तमंत्री की 3 दिन की ‘जुमला पैकेज घोषणाओ’ से साफ है

मोदी सरकार ‘हैडलाईन मैनेजमेंट’ से ‘हैल्पलाईन मैनेजमेंट’ तक का सफर तय करने में फेल साबित हुई 20 लाख Cr का पैकेज

देशवासियो के लिए ‘राहत का पैकेज’ कम बल्कि Voodoo Economics Package अधिक साबित हुआ है l congress attack modi 20-lakh-crore-economic-package

 वही एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा 

रबी फसलों की कीमत न मिल पाने से देश के किसान को ₹50,000 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।

किसान को आकर्षक कीमत देने और कानून बनाने के बारे में आज वित्तमंत्री द्वारा बड़ी-बड़ी बातें कही गई, लेकिन ये नहीं बताया MSP पर फसल क्यों नहीं खरीद रही? 

कल सुरजेवाल ने हरियाणा की खट्टर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा l 

खट्टर सरकार शराब घोटाले की ‘जाँच’ कर रही है या ‘कवरअप’? पूरे हरियाणा में शराब घोटाले की परतें उजागर हो चुकी हैं।

पर जानबूझकर शराब घोटाले को ‘स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम’ व ‘स्पेशल इंक्वायरी टीम’ के पचड़े में फंसा मामले पर पर्दा डालने की साजिश की जा रही है।

लगातार केंद्र सरकार पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस ने कहा 

20 लाख करोड़ के जुमले की निकली हवा! वित्त मंत्री ने कहा MSMEs को 3 लाख करोड़ का क़र्ज़ देंगे।

पर MSMEs के मंत्री, श्री नितिन गड़करी ने राज खोल दिया- बताया की सरकार द्वारा MSMEs उद्योगों का 

5 लाख करोड़ बकाया। यही है “गंजे को कंघी बेचना”! वाह मोदी जी!

congress attack modi 20-lakh-crore-economic-package

 

 

वही 15 मई को कोरोना के कुल 3970 नए केस दर्ज किये गए l

15 मई को 103 लोगों की मौत हो चुकी है l इसे मिलकर कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,752 हो गयी है l
देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 85,940 हो गयी है l  इसमें से एक्टिव केस 53,035 हैl 
पिछले 24 घंटे में 22,33 मरीज ठीक हुए है l अभी तक करीब  30,153 मरीज ठीक हो चुके हैl

पिछले 15 दिनों में COVID-19 के नए मरीजों में 52705 की वृद्धि हुई है l 

congress attack modi 20-lakh-crore-economic-package

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button