breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

वैश्विक बाजारों के दबाव में शेयर बाजार नीचे गिरकर बंद हुआ

सेंसेक्स 773 अंक निफ्टी 231 अंक बैंकनिफ्टी 494 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ.

share market close down gold up stockmarket updates in hindi 

मुंबई (समयधारा) : वैश्विक बाजारों की गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा और वह नीचे गिरकर बंद हुए l 

सेंसेक्स 773 अंक निफ्टी 231 अंक बैंकनिफ्टी 494 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ l

बाजार की इस गिरावट में IT, टेक, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों को सबसे ज्यादा मार पड़ी। उसके बाद रियल्टी, बैंकिंग, फार्मा शेयरों पर का नंबर रहा।

मार्केट की तेजी पर फिर बिकवाली हुई हावी, शेयर बाजार नीचे

मार्केट की तेजी पर फिर बिकवाली हुई हावी, शेयर बाजार नीचे

बाजार की इस गिरावट का असर आज छोटे-मझोले शेयरों पर भी देखने को मिला।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.84 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.90 गिरकर बंद हुआ।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 773.11 अंक यानी 1.31 फीसदी की गिरावट के साथ 58,152.92 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 231.10 अंक यानी 1.31 फीसदी टूटकर 17,374.75 के स्तर पर बंद हुआ l 

 

इससे पहले,

मार्केट की तेजी पर फिर बिकवाली हावी हो गयी और शेयर बाजार नीचे है l  

सेंसेक्स 677 अंक निफ्टी 197 अंक बैंकनिफ्टी 415 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

निफ्टी के टॉप गेनर IOC, BPCL, Hindalco, ONGC और M&M हैं। 

निफ्टी के टॉप लूजर Tech Mahindra, Infosys, Wipro, Bajaj Finance और HDFC हैं ।

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है।

रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद

रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, शेयर बाजार ऊपर चढ़कर बंद

सेंसेक्स 648.29 अंक यानी 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 58,277.74 के स्तर पर नजर आ रहा है।

वहीं निफ्टी 205.55 अंक टूटकर 17400 के स्तर पर नजर आ रहा है l 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (11 फरवरी) share market close down gold up stockmarket updates in hindi 

पेट्रोल और डीजल के रेट के लिहाज से आज हफ्ते का चौथा दिन गुरुवार राहत भरा रहा।

TataSky-Play-AirIndia-Jokes : टाटा स्काई नाम  टाटा प्ले में क्यों बदला गया..?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

आज लगातार 72वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl

इन love status,Hindi Shayari से अपने Valentine को कहें Happy Teddy Day

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार (9.01am) share market close down gold up stockmarket updates in hindi 

कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच प्री-ओपनिंग में बाजार की कमजोर शुरुआत हुई है। 09:01 बजे सेंसेक्स 326.89 अंक यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ58599.14 के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 42.50 अंक यानी 0.24 फीसदी टूटकर 17563.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

ग्लोबल संकेत कमजोर नजर आ रहा है। 40 साल की ऊंचाई पर महंगाई के पहुंचने से US मार्केट में भारी बिकवाली देखने को मिली। DOW और NASDAQ कल 2 परसेंट तक टूटे है।

Happy Promise Day: शेयर करें प्रॉमिस डे हिंदी शायरी-फोटो-वॉलपेपर आदि, वादा है ये प्यार का प्यार से… Promise Day पर न होंगे जुदा,

2019 के बाद सबसे ऊपरी स्तर पर US 10 YEAR BOND YIELD है । आज DOW FUTURES और SGX NIFTY भी करीब 150 प्वाइंट फिसले है। नेशनल डे के मौके पर आज जापान का बाजार बंद है l 

कल कैसी रही थी बाजार की चाल (10 फरवरी)

शेयर बाजार में आज तेजी का रुख रहा l

सेंसेक्स 460 अंक निफ्टी 142 अंक बैंकनिफ्टी 401 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ l  

वीकली एक्सपायरी के दिन आज बाजार में लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली।

आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया जिसे बाजार ने सर आँखों पर लिया l 

आज के कारोबार सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स 378 अंक निफ्टी 111 अंक बैंकनिफ्टी 444 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार (10.54am)

शेयर बाजार में तेजी, क्रेडिट पॉलिसी का असर, ONGC-HDFC आदि शेयरों में तेजी

IT, bank, power, metal इंडेक्स 1 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर ONGC, Tata Steel, Infosys, SBI Life Insurance और HDFC Bank  रहें। 

share market close down gold up stockmarket updates in hindi 

निफ्टी के टॉप लूजर Maruti Suzuki, BPCL, Shree Cements, IOC और UltraTech Cement रहें ।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 460.06 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 58,926.03 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं निफ्टी 142 अंक यानी 0.81 फीसदी की मजबूती के साथ 17605.80 के स्तर पर बंद हुआ l 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button