breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएल 2022क्रिकेटखेल
Trending

Highlights MIvsLSG-मुंबई के जीत का खाता नहीं खुला,आईपीएल से बाहर, रिकॉर्ड लगातार 8वीं हार

आईपीएल 2022 के 37वें मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 36 रनों से हराया l

Highlights 37th Match MIvsLSG Lucknow beat Mumbai by 36 Runs

मुंबई (समयधारा) : आईपीएल 2022 के 37वें मुकाबले में लखनऊ ने मुंबई को 36 रनों से हराया l

मुंबई ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी चुनी l  मैच में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लोकेश राहुल के शतक की मदद से 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनायें l 

जवाब में मुंबई 8 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन ही बना सकी l  

मैन ऑफ़ द मैच का ख़िताब के एल राहुल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मिला l

Solar Eclipse 2022:जानें कब है इस साल का पहला सूर्यग्रहण?किन राशियों पर है संकट

मुंबई इंडियंस (MI) की हार का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा।

उसे आईपीएल-2022 के एक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ लगातार 8वीं हार मिली है।

इस तरह 5 बार की चैंपियन अपने मेंटॉर और महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar Birthday) के जन्मदिन पर भी खाता खोलने में असफल रही। 

 मौजूदा सत्र में पहली जीत का इंतजार कर रहे मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और टीम के गेंदबाजों ने पावर प्ले में कसी हुई गेंदबाजी कर लखनऊ के बल्लेबाजों ज्यादा रन नहीं बनाने दिए।

Lakhimpur Kheri case: मंत्री पुत्र आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर,किसानों को कुचलने में है हत्यारोपी

राहुल ने तीसरे ओवर में सैम्स के खिलाफ दो चौके जड़ कर अपने तेवर दिखाए

तो वहीं चौथे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए बुमराह की गेंद पर तिलक ने क्विंटन डिकॉक (10) का कैच टपका दिया और गेंद बाउंड्री के पार छह रन के लिए चली गयी।

डि कॉक हालांकि इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे और अगली गेंद पर ही रोहित को कैच थमा बैठे।

मुंबई के गेंदबाजों ने इसके बाद अगले पांच ओवर तक शिकंजा कसे रखा लेकिन राहुल ने नौवें ओवर की आखिरी गेंद पर उनादकट के खिलाफ छक्का जड़ टीम का अर्धशतक पूरा करने के साथ दबाव को कम किया।

Breaking:फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में इमैनुएल मैक्रों की दोबारा जीत,ली पेन हारी

लखनऊ के लिए यह 30 गेंद के बाद पहली बाउंड्री थी। अब तक संभल कर खेल रहे मनीष पांडे (22 रन) ने अगले ओवर में मेरेडिथ के खिलाफ छक्का जड़ा तो वहीं राहुल ने इस ओवर का समापन लगातार दो चौके से किया।

राहुल ने 11वें ओवर में बुमराह के खिलाफ चौका लगाने के बाद आखिरी गेंद पर एक रन लेकर 37 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।

लखनऊ ने अगले तीन ओवर में तीन विकेट गंवा दिए। कीरोन पोलार्ड ने 12वें ओवर और 14वें ओवर में क्रमश:

पांडे और क्रुणाल पंड्या (एक रन) को पवेलियन की राह दिखायी। 

Monday thoughts: कुछ कर गुज़रने वाले लोग मांगने पर नहीं…

पांडे ने राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की।

राहुल ने इस बीच 13वें ओवर में सैम्स के खिलाफ दो छक्के जड़े लेकिन इस गेंदबाज ने मार्कस स्टोइनिस को खाता खोले बगैर आउट कर इस निराशा को कम किया।

दीपक हुड्डा नौ गेंद में 10 रन बनाकर मेरेडिथ का पहला शिकार बने।

राहुल ने 18वें ओवर में उनादकट के खिलाफ लगातार तीन चौके जड़े लेकिन बुमराह के 19वें ओवर में सिर्फ चार रन बने।

राहुल और आयुष बडोनी (14) ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 168 तक पहुंचया।

राहुल ने 62 गेंद की पारी में 12 चौके और चार छक्के से मौजूदा सत्र में अपना दूसरा शतक लगाया।

उनका पिछला शतक (60 गेंद में नाबाद 103) भी मुंबई के खिलाफ ही 16 अप्रैल को आया था।

इस मैच को भी लखनऊ की टीम ने 18 रन से जीता था।

राहुल ने अंतिम ओवर में मेरेडिथ के खिलाफ छक्का लगाकर आईपीएल करियर का चौथा शतक पूरा किया।

मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड ने दो ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 2 विकेट लिए।

भारत में Covid की चौथी लहर की आशंका को क्यों मिल रहा है बल

रिले मेरेडिथ को भी दो सफलता मिली जबकि जसप्रीत बुमराह और डेनियल सैम्स ने एक-एक विकेट चटकाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 39 जबकि तिलक वर्मा ने 38 रन बनाए लेकिन टीम के दूसरे बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया।

लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि मोहसिन खान, जेसन होल्डर, रवि बिश्नोई और आयुष बडोन ने एक-एक विकेट लिए।

दुश्मंता चमीर ने चार ओवर में सिर्फ 14 रन दिए। रोहित कुछ आकर्षक शॉट लगाकर ईशान किशन ने सात ओवर में 49 रन की साझेदारी कर मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलायी ।

इस दौरान जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक बल्लेबाजी करने वाले इशान बदकिस्मत रहे कि आठवें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए

24 से 30 अप्रैल साप्ताहिक राशिफल : जानियें कैसा होगा आपका अगला सप्ताह

रवि बिश्नोई की गेंद उनके बल्ले का किनारा लेने के बाद विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के जूते पर टप्पा खाकर स्लिप पर खड़े जेसन होल्डर के हाथों में चली गयी।

मुंबई ने इसके बाद नौवें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (तीन रन) 10वें ओवर में रोहित और 12वें ओवर में सूर्यकुमार यादव (सात रन) के विकेट गंवा दिए।

चोटिल आवेश खान की जगह टीम में आए मोहसिन ने डेवाल्ड ब्रेविस (तीन रन) जबकि क्रुणाल पंड्या ने रोहित और आयुष बडोनी ने सूर्यकुमार यादव (सात रन) को चलता किया।

बडोनी का आईपीएल में यह पहला विकेट है। रोहित ने 31 गेंद की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगया।

महज 18 रन के अंदर चार विकेट गिरने से मुंबई की टीम दबाव में थी लेकिन युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने 14वें ओवर में बिश्नोई के खिलाफ दो छक्के और 16वें ओवर में होल्डर के खिलाफ दो चौके लगाकर टीम की उम्मीदों को बनाए रखा।

Delhi कोरोना का कहर जारी,1000 से अधिक कोरोना केस,दो की मौत

मुंबई को अब आखिरी चार ओवर में 59 रन चाहिए थे और तिलक का साथ दे रहे पोलार्ड (19 रन) ने मोहसिन के खिलाफ छक्का जड़कर हाथ खोला।

लेकिन तिलक ने जरूरी रन रेट को कम करने की कोशिश में होल्डर की गेंद पर बिश्नोई को कैच थमा दिया।

मुंबई को आखिरी दो ओवर में 44 रन की जरूरत थी और चमीरा ने सिर्फ पांच देकर लखनऊ की जीत पक्की कर दी।

जाने अभी तक हुए सभी मैचों की डिटेल्स  

Highlights 1st Match CSKvsKKR-चेन्नई को हरा कोलकाता ने लिया पिछली हार का बदला

Highlights 2nd Match MIvsDC : अक्षर पटेल ने मुंबई के जबड़े से छीना मैच

Highlights 3rd Match PBKSvsRCB : बड़े स्कोर का पीछा करते हुए आसानी से जीता पंजाब

Highlights 4th Match GTvsLSG- गुजरात ने जीत के साथ की शुरुआत, लखनऊ हारा

Highlights 5th Match RRvsSRH : रजवाड़ों की आंधी में उड़े नवाब

Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत

Highlights 31st Match RCBvsGT Bangalore beat Gujarat by 18 runs   

Highlights 6th Match RCBvsKKR : हसरंगा-पटेल ने बैंगलोर को दिलायी जीत

Highlights 7th Match CSKvsLSG : लुईस ने दिलाई लखनऊ को चेन्नई पर धमाकेदार जीत

Highlights 8th Match KKRvsPBKS : उमेश यादव का जलवा, कोलकाता की आसान जीत

Highlights 9th Match MIvRR :राजस्थान ने मुंबई को 23 रनों से हराया

Highlights 10th Match GTvsDC Gujarat beat Delhi by 14 runs 

CNG-PNG Price Hike:हाय महंगाई! ट्रैवल करना,खाना बनाना हुआ और महंगा,LPG के बाद अब बढ़ गए CNG-PNG के भी दाम

Highlights 11th Match CSKvsPBKS-लिविंगस्टोन के हरफनमौला प्रदर्शन से पंजाब की आसान जीत

Highlights 12th Match LSGvsSRH : रोमांचक मुकाबलें में लखनऊ ने मारी बाजी

Highlights 13th Match RCBvsRR : कार्तिक-शहजाद ने दिलाई बैंगलोर को रजवाड़ो पर जीत

Highlights 14th Match KKRvsMI : कमिंस की आंधी में उड़ा मुंबई, जड़ा IPL का सबसे तेज अर्द्धशतक

Highlights 15th Match LSGvsDC : लखनऊ ने फिर मारी बाजी, दिल्ली को 6 विकेट से हराया

Highlights PBKSvsMI-5 बार की चैंपियन मुंबई की लगातार 5वीं हार   

जोक्स : पति-पड़ोसन की डेथ कैसे हुई ? पत्नी-दाल के भाव बहुत बढ़ जाने से…

Highlights 16th Match GTvsPBKS : अंतिम दो गेंदों में 2 छक्कों से जीती गुजरात 

Highlights 17th Match SRHvsCSK-गत चैंपियन चेन्नई की लगातार चौथी हार

Highlights 18th Match RCBvsMI-पूर्व चैंपियन मुंबई की चौथी हार

Highlights 19th Match DCvsKKR-दिल्ली ने रसगुल्ला का रस निकाला

Highlights 20th Match RRvsKKR- रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने कोलकाता को हराया

Delhi: कोरोना संक्रमण में तेज उछाल,पॉजिटिविटी दर 4 फीसदी के करीब

Highlights 21st Match SRHvsGT-हैदराबाद ने गुजरात का विजय रथ रोका 

Highlights 22nd Match RCBvsCSK-चेन्नई को मिली पहली जीत,शिवम् दुबे ने किया कमाल

Highlights 23rd Match PBKSvsMI-5 बार की चैंपियन मुंबई की लगातार 5वीं हार

Highlights 24th Match  RRvsGT-हार्दिक पंड्या की तूफानी पारी से गुजरात जीता, पॉइंट्स टेबल GT पहले स्थान पर

Highlights 25th Match SRHvsKKR रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद की आसान जीत

Alia-Ranbir ki Shadi:आलिया संग रणबीर की शादी पर Ex GF प्रियंका चोपड़ा,दीपिका पादुकोण और कैटरीना ने बोल दी ये बात,Ex सिद्धार्थ भी हुए शामिल

Highlights 26th LSGvsMI-लगातार छठी हार से मुंबई IPL से लगभग बाहर..!

Highlights 27th Match RCBvsDC-रोमांचक मैच में बैंगलोर की दिल्ली पर आसान जीत

Highlights 28th Match SRHvsPBKS-भुवनेश्वर-मलिक की शानदार गेंदबाजी से हैदराबाद की आसान जीत

Highlights 29th Match GTvsCSK -मिलर-खान के तूफ़ान में उड़ा चेन्नई

Highlights 30th Match RRvsKKR – मिलर के शतक-चहल की हैट्रिक से राजस्थान की रॉयल जीत

Wednesday thoughts:जो धर्म जन्‍म से एक को श्रेष्‍ठ और दूसरे को नीच बताये…

Highlights 31st Match RCBvsGT- बैंगलोर ने गुजरात को 18 रनों से हराया

Highlights 32nd Match DCvsPBKS-दिल्ली ने एकतरफा मुकाबलें में पंजाब को नौ विकेट से कुचला

Highlights 33rd Match CSKvsMI रोमांचक मुकाबले में मुंबई की फिर लुठिया डूबी, लगातार 7वीं हार

Highlights 34th Match DCvsRR-बटलर के तूफ़ान के आगे दिल्ली नतमस्तक

Highlights 35th Match KKRvsGT – पंड्या-राशिद ने दिलवाई गुजरात को एक और जीत

Highlights 36th Match SRHvsRCB -बैंगलोर की शर्मनाक हार, पूरी टीम 68 रनों पर ढेर  

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button