breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

शुरूआती तेजी के बाद शेयर बजार में गिरावट का रुख

सेंसेक्स 184 अंक निफ्टी 57 अंक निफ्टीबैंक 32 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l 

share market trading down gold down crudeoil decline

 मुंबई (समयधारा) : देश के शेयर बाजारों में आज मिला जुला रुख है l 

सेंसेक्स 184 अंक निफ्टी 57 अंक निफ्टीबैंक 32 अंक नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है l 

 भारतीय बाजार की शुरुआत पॉजिटीव नोट के साथ हुई है। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच निफ्टी 16900 के ऊपर खुला है।

 आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

कारोबार की शुरुआत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 223.36 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 56709.3 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Highlights SLvsIND 2nd Test-भारत ने टेस्ट सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 52.90अंक यानी 0.31 फीसदी की मजबूती के साथ 16924.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा हैl 

पेट्रोल-डीजल की कीमतें (15 मार्च 2022) share market trading down gold down crudeoil decline

पेट्रोल और डीजल के रेट के हिसाब से आज हफ्ते के दूसरा दिन मंगलवार राहत भरा रहा।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं आया, न ही रेट घटाए गए और न ही बढ़ाए गए हैं।

Tuesday thoughts:कोई नामुनकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा

आज लगातार 105वें दिन रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है।

इसी तरह देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर है।

कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है।

वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये प्रति लीटर और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर हैंl 

 प्री-ओपनिंग में बाजार की मजबूत शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 354.48 अंक यानी 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 56,840.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 63.40 अंक यानी 0.38 फीसदी की मजबूती के साथ 16,934.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है l 

UP Free Ration:15 करोड़ फ्री राशन वालों को महंगा झटका,बंद हो सकती है योजना!

वैश्विक बाजारों की चाल (15 मार्च 2022)

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध विराम की बातचीत आगे बढ़ने से क्रूड का उबाल ठंडा पड़ा है। भाव 6% से ज्यादा गिरकर 100 डॉलर के करीब पहुंचा है।

आज पेंट, OMCs और एविएशन शेयरों में एक्शन दिख सकता है। इस बीच सोने की चमक भी फीकी पड़ी है l 

ग्लोबल बाजारों के संकेत बेहतर हुए है। SGX NIFTY में निचले स्तरों से 100 POINT से ज्यादा की रिकवरी देखने को मिली है।

एशिया में भी गिरावट कम हुई है। DOW FUTURES में हल्की बढ़त देखने को मिली है।

कल अमेरिकी बाजार MIXED रहे थे। NASDAQ 52 हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंचा है l 

Indian missile: भारत ने गलती से पाकिस्तान पर छोड़ी मिसाइल,गुस्साएं पाक ने बोला-हमने आत्मरक्षा के लिए कार्रवाई की होती तो?

कैसी रही थी कल बाजार की चाल (14 फरवरी 2022) share market trading down gold down crudeoil decline

बाजार ने हफ्ते की अच्छी शुरुआत की है। लगातार 5वें दिन सेंसेक्स- निफ्टी हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहे हैं।

कारोबार के अंत सेंसेक्स 935.72 अंक यानी 1.68 फीसदी की बढ़त के साथ 56,486.02 के स्तर पर बंद हुआ है।

वहीं निफ्टी 240.85 अंक यानी 1.45 फीसदी की बढ़त के साथ 16,871.30 के स्तर पर बंद हुआ है।

कल के कारोबार में बैंकिंग, ऑटो और आईटी शेयरों में खरीदारी हुई तो रियल्टी, फार्मा और मेटल में मुनाफावसूली दिखी l 

घट गई आपके PF पर ब्याज दरें,चार दशक में सबसे कमतर स्तर पर: सूत्र

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button