breaking_newsअन्य ताजा खबरेंराजनीतिक खबरेंविभिन्न खबरेंविश्व
Trending

जानियें विश्व की सभी बड़ी खबरें बस एक क्लिक में… (11.30am)

World Latest Big News-Headlines in hindi

वर्ल्ड न्यूज़, 5 मार्च :

ईराक में IS के 8 आतंकवादि हुए ढेर 

अफगानिस्तान में बाढ़ की चपेट में 59 लोगों की मौत, 140 से ज्यादा घायल,  कई लापता 

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : हिलेरी क्लिंटन ने की घोषणा वह राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगी

वार्ता विफल होने के बाद किम जोंग उन की वतन वापसी 

ईराक में IS के 8 आतंकवादि हुए ढेर 

बगदाद,  इराक में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन के हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आठ आतंकवादी मारे गए। 

इराक के रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि इराक के संयुक्त संचालन कमान के समन्वय में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के लड़ाकू विमानों ने अनबर प्रांत के कुबैसा के रेगिस्तान में आईएस ठिकानों पर हमला किया। 

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बयान के हवाले से कहा कि हवाई हमले में कुल आठ आईएस आतंकवादी मारे गए और उनका ठिकाना नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही वहां रखे विस्फोटक बेल्ट और बमों को भी नष्ट कर दिया गया। 

World Latest Big News-Headlines in hindi

अफगानिस्तान में बाढ़ की चपेट में 59 लोगों की मौत, 140 से ज्यादा घायल,  कई लापता 

काबुल : अफगानिस्तान में भारी बारिश के बाद अचानक आई बाढ़ में कम से कम 59 लोगों की मौत हो गई है और 143 अन्य घायल हैं। 

पिछले शनिवार को भारी बारिश के बाद आई बाढ़ से कंधार और हेलमंद प्रांत सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। 

आपदा प्रबंधन के लिए राज्य मंत्रालय के संचालन प्रमुख अहमद खान नाफी ने ‘एफे’ से कहा, “पिछले तीन दिनों में देश के 17 में से नौ प्रांतों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ से 59 लोग मारे गए और अन्य 143 लोग घायल हो गए।” 

नफी ने कहा कि हताहतों की संख्या में बदलाव हो सकता है क्योंकि देश के कई हिस्सों में संचार प्रणाली बाधित हो गई है। 

राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रवक्ता हशमत खान बहादुरी ने कहा कि बाढ़ के कारण स्कूलों और अस्पतालों के अलावा 2,000 से अधिक घर नष्ट हो गए हैं। 

बहादुरी ने कहा कि सैकड़ों फंसे हुए लोगों को अफगान सुरक्षा बलों द्वारा बचाया गया है और अस्थायी शिविरों में ले जाया गया है। 

उन्होंने कहा कि लगभग 8,000 परिवारों को भोजन और अन्य सहायता प्रदान की गई है। 

बारिश हालांकि रुक गई है और पानी कम होता जा रहा है, विस्थापित लोग अभी भी अस्थायी शिविरों में रह रहे हैं। 

World Latest Big News-Headlines in hindi

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : हिलेरी क्लिंटन ने की घोषणा वह राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगी

न्यूयॉर्क :  पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने कहा है कि वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि वह राजनीति से जुड़े मसलों पर अपनी बात रखती रहेंगी और उन मुद्दों के लिए आवाज बुलंद करती रहेंगी जिन पर वह भरोसा करती हैं। 

सीएनएन के मुताबिक, 2016 राष्ट्रपति चुनाव की डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा, “मैं इस चुनाव के लिए नहीं लड़ूंगी, लेकिन मैं उन मुद्दों के लिए अपनी बात रखती रहूंगी और खड़ी होती रहूंगी, जिनमें मैं विश्वास रखती हूं।” 

उन्होंने कहा, “मैं बताना चाहती हूं कि लोग यह जान लें कि मैं अपनी बात कहती रहूंगी। मैं कहीं नहीं जा रही हूं।”

इस सवाल पर कि क्या वह गवर्नर, मेयर या किसी निवार्चित पद के लिए फिर से खड़े होने पर विचार करेंगी, हिलेरी ने कहा, “मुझे नहीं लगता।”

उन्होंने साथ ही कहा कि उन्हें न्यूयॉर्क में रहना पसंद है और उन्होंने राज्य की सीनेटर के रूप में जो समय बिताया है उसके लिए वह आभारी हैं।

हिलेरी क्लिंटन की इन टिप्पणियों से उन अटकलों पर विराम लग गया है कि वह 2020 राष्ट्रपति चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं।

World Latest Big News-Headlines in hindi

वार्ता विफल होने के बाद किम जोंग उन की वतन वापसी 

प्योंगयांग :  उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन वियतनाम की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा समाप्त करने के बाद और हनोई में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी दूसरी शिखर बैठक के बाद प्योंगयांग लौट आए हैं। 

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के हवाले से एफे की रिपोर्ट के अनुसार किम की बख्तरबंद ट्रेन मंगलवार तड़के तीन बजे प्योंगयांग स्टेशन पर पहुंची।

केसीएन ने अपनी रिपोर्ट में हनोई में 27 और 28 फरवरी को किम और ट्रंप के बीच हुई बैठक के बारे में जिक्र नहीं किया, हालांकि उत्तर कोरियाई मीडिया ने एक मार्च को इस बैठक के बारे में कहा था कि यह सकारात्मक रही।

बैठक समय से पहले ही समाप्त हो गई और इसमें उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण और उत्तर कोरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों पर कोई सहमति नहीं बनी। 

हालांकि, दोनों पक्षों ने खुला संवाद बनाए रखने और निकट भविष्य में उच्चतम स्तर की एक और बैठक आयोजित करने पर सहमति व्यक्त की।

World Latest Big News-Headlines in hindi

आईएएनएस

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button