breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएजुकेशनएजुकेशन न्यूजदेशराज्यों की खबरें
Trending

Haryana Board 10th Result 2022 जारी,हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट Online, SMS,APP पर ऐसे करें चेक

अन्य तरीकों से भी आप अपना हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते है। आप ऑनलाइन के अलावा एसएमएस,एप और डिजिलॉकर से भी अपने मार्क्स चेक कर सकते है।

Haryana-Board-10th-Result-2022-out-check-marks-online-SMS-APP-on-bseh.org.in

नई दिल्ली:हरियाणा बोर्ड(Haryana Board) ने आज,शुक्रवार,17 जून 2022 को 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए(Haryana Board 10th Result 2022 announces)है।

हरियाणा बोर्ड ने आज 10वीं कक्षा के नतीजे दोपहर 3 बजे के बाद जारी किए(Haryana-Board-10th-Result-2022-out)है।

छात्र इन्हें बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana)की आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते है।

हरियाणा बोर्ड दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने का एलान आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया(Haryana-Board-10th-Result-2022-out) है।

10वीं कक्षा के छात्र अपना रिजल्ट हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर शाम 5 बजे से चेक कर सकते(Haryana-Board-10th-Result-2022-out-check-marks-online-SMS-APP-on-bseh.org.in) है।

हालांकि ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण आधिकारिक वेबसाइट पर सर्वर डाउन दिख रहा था।लेकिन अब यह वापस लाइव हो गई है।

Haryana Board 10th Result 2022 out-check-marks-online-SMS-on- bseh.org.in

लेकिन इसके अतिरिक्त अन्य तरीकों से भी आप अपना हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते है। आप ऑनलाइन के अलावा एसएमएस,एप और डिजिलॉकर से भी अपने मार्क्स चेक कर सकते(Haryana-Board-10th-Result-2022-out-check-marks-online-SMS-APP-on-bseh.org.in)है।

आपको बता दें कि इस वर्ष कुल 73.18 प्रतिशत छात्रों ने बीएसईएच कक्षा 10वीं की परीक्षा पास((Haryana-Board-10th-Result)की है।

वहीं निजी छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.96 प्रतिशत दर्ज किया गया।

इस साल लगभग 3.25 लाख बच्चों ने हरियाणा बोर्ड से 10वीं की परीक्षा दी है। हरियाणा बोर्ड की 10वीं परीक्षा अप्रैल में संपन्न हुई थी।

 

 

 

 

 

 

Haryana Board 10th Result 2022 के लिए Online ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट 

Haryana-Board-10th-Result-2022-out-check-marks-online-SMS-APP-on-bseh.org.in

 

  1. सबसे पहले हरियाणा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट- bseh.org.in पर जाएं।

2.अब होमपेज पर बीएसईएच 10वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।

3.इसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल-रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

4.फिर सब्मिट के बटन पर क्लिक कर दें।

4. अब स्क्रीन पर आपके सामने आपका एचबीएसई 10वीं परीक्षा का परिणाम 2022 दिखाई देने लगेगा।

5.एचबीएसई 10वीं मार्क्सशीट को डाउनलोड करें, भविष्य के इस्तेमाल और आगे के कामों के लिए इसका एक प्रिंट आउट लेकर रख लें।

 

 

 

 

 

 

 

Haryana Board 10th Result 2022 एसएमएस पर कैसे करें चेक

Haryana-Board-10th-Result-2022-out-check-marks-online-SMS-APP-on-bseh.org.in

 

-हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट आप अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस के द्वारा भी प्राप्त कर सकते है।

-इसके लिए अपने फोन में मैसेज बॉक्स खोलें।

-यहां ‘RESULTHB10’ टाइप करें और इसे 56263 पर भेज दें।

 

 

 

 

UP Board 10th and 12th Result 2022-जानियें कब आयेगे नतीजे, झट से ऐसे करें चेक

 

 

 

 

 

Haryana Board 10th Result 2022 एप पर कैसे करें चेक

Haryana-Board-10th-Result-2022-out-check-marks-online-SMS-APP-on-bseh.org.in

 

छात्र अपना हरियाणा बोर्ड दसवीं का रिजल्ट एप से भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के मोबाइल एप BSEH को अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद निम्न स्टेप्स को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक करें।

-सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर(Google Play Store)को अपने फोन में ओपन करें।

-अब यहां सर्च बार में ‘Board of School Education Haryana’ को टाइप करें और एप इंस्टॉल करें।

-इसके बाद एप पर अपने नाम,रोल नंबर और इमेल आईडी के साथ रजिस्टर करें।

-फिर ‘डाउनलोड रिजल्ट’ लिंक पर क्लिक कर दें और सभी जरुरी डिटेल्स को भर दें।

-बस अब आपके सामने स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखने लगेगा।

 

 

 

 

 

 

 

 

HBSE HARYANA BOARD 10TH RESULTS 2022 डिजिलॉकर से कैसे करें चेक

Haryana-Board-10th-Result-2022-out-check-marks-online-SMS-APP-on-bseh.org.in

-सबसे पहले DigiLlocker की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं। आप चाहे तो सीधे डिजिलॉकर एप को भी अपने फोन में डाउनलोड कर सकते है।

-फिर,इस वेबपेज के बाएं ओर ऊपर की ओर साइन अप पर क्लिक करें्

-अब यहां अपना आधार कार्ड पर दर्ज अपना नाम,जन्मतिथि,कैटेगिरी,वैध मोबाइल नंबर,ईमेल एड्रेस,आधार नंबर और छह डिजिट का सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।

-अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करते हुए लॉगिन करें।

-अब एजुकेशन कैटेगिरी के अंतर्गत HBSE 10th को चुनें।

-यहां पर HBSE 10th exam result 2022 कैटेगिरी का चयन करें।

-अब अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और अब बस रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखने लगेगा।

 

 

 

आपको बता दें कि हरियाणा बोर्ड ने 12वीं के नतीजे 15 जून को जारी किए गए थे. इस साल कुल 87.08 फीसदी छात्रों ने 12वीं की परीक्षा सफलतापूर्वक पास की।

 

 

CBSE Board Result 2021:किस आधार पर तैयार हो सकता है 12वीं का रिजल्ट,जानें

 

Haryana-Board-10th-Result-2022-out-check-marks-online-SMS-APP-on-bseh.org.in

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button