breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

देश के शेयर बाजारों में गिरावट का रुख, सेंसेक्स 139 निफ्टी 45 अंक नीचे (9.20am)

share bajar down sensex nifty niche

मुंबई, (समयधारा ) : देश के शेयर बाजारों में आज गिरावट का रुख है l इस समय सेंसेक्स 139 अंक निफ्टी 45 अंक नीचे (9.20am)

शेयर मार्केट में गिरावट का कारण विदेशी बाजारों में जबरदस्त गिरावट की वजह से है l 

कल अमेरिकी मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गयी l पर बात करें एशियाई बाजारों की तो आज एशियाई मार्केट नीचे की और ट्रेड कर रहा है l

आज सुबह 9.20am पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स –139.23 अंक

यानि -0.33% फीसदी की कमजोरी के साथ 41487.41 के आसपास कारोबार कर रहा है। 

वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब -44.75 अंक

यानि -0.36% फीसदी की गिरावट के साथ 12237.45 के आसपास कारोबार कर रहा है l 

SGX NIFTY में गिरावट का रुख है l आज सुबह 6.30am पर SGX NIFTY करीब-करीब 30 पॉइंट ऊपर ट्रेड कर रहा था l 

सेंसेक्स और निफ्टी आज सुबह गिरावट के साथ खुलें l 

TCS, INFOSYS, ONGC, GAIL , HCLT आदि शेयरों में तेजी का रुख है l वही बैंक निफ्टी भी नीचे ट्रेड कर रहा है l 

आईटी और आयल सेक्टर को छोड़ कर सभी सेक्टर लाल निशान पर ट्रेड कर रहा है l 

share bajar down sensex nifty niche

 

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button