breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

Silence S01 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च,सिंगल चार्ज में देता है 137KM माइलेज,जानें कीमत

ग्राहक Silence S01 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुक करा सकते है।

Silence-S-0-1-Pluselectric-scooter-launched-with-137-KM-range

इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की रेंज पेश करने वाली ऑटोमोबाइल कंपनी Silence ने यूके में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर साइलेंस S01 प्लस(Silence S01 Plus)लॉन्च कर दिया है।

खास बात यह है कि साइलेंस S01 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर बेहद कम खर्च में सिर्फ सिंगल चार्ज पर 137 किमी तक का माइलेज देता (Silence-S-0-1-Pluselectric-scooter-launched-with-137-KM-range)है।

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter)की लॉन्च के साथ ही कंपनी के पोर्टफोलियों में अब कुल मिलाकर 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए हैं,जो इस प्रकार है-S01 Plus, S01 Urban, S01 Connected, S02 Urban, S02 Business और S02 Business Plus. 

साइलेंस S01 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर लोकप्रिय Silence S01 इलेक्ट्रिक स्कूटर(Electric Scooter)का स्पोर्टियर वर्जन है।

चलिए अब नए Silence S01 Plus Electric Scooter के विषय में विस्तार से बताते है। वर्ष 2022 में केवल सीमित नंबर में ही Silence S01 Plusइलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध होंगे।

ग्राहक Silence S01 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी की वेबसाइट से प्री-बुक करा सकते(Silence-S-0-1-Plus-electric-scooter-launched-with-137-KM-range)है।

 

Silence-S-0-1-Plus-electric-scooter-launched-with-137-KM-range-here-price-and-specifications-28
साइलेंस एस01 प्लस स्पेसिफिकेशन्स

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Silence S01 Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत-Silence S01 Plus Price

जहां तक बात है दामों की तो S01+ स्कूटर की कीमत £6,795 यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 6.50 लाख रुपये है।

वहीं इसे 47 महीने की अवधि के लिए ईएमआई पर करीबन £124.26 यानी कि लगभग 12 हजार रुपये बैठती है।

 

मात्र 499 रुपये में बुकिंग के साथ लॉन्च हुआ eBikeGo Rugged इलेक्ट्रिक स्कूटर,जानें फीचर्स

 

 

 

 

 

 

Silence S01 Plus के फीचर्स-Silence S01 Plus Features

Silence S01 Plus, Silence S01 कनेक्टेड इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बेस्ड है, जिसकी कीमत £5,695 यानी कि करीबन 5.45 लाख रुपये है। जबकि कोर डिजाइन काफी मिलता है।

S01 प्लस स्पोर्टी एन्थ्रेसाइट ग्रे कलर थीम में है। यह ज्यादा वाब्रेंट लुक और फील प्रदान करता है, जिसमें ग्लॉस ब्लैक डिटेलिंग ज्यादा खास बनाती है।

फीचर्स की बात करें तो Silence S01 Plus में राउंड हेडलैंप, स्कल्प्टेड फ्रंट फेशिया, टिंटेड विंडस्क्रीन, ट्रेंडी रियर व्यू मिरर, सिंगल पीस सीट और लॉन्ग टेल सेक्शन दिए गए(Silence-S-0-1-Pluselectric-scooter-launched-with-137-KM-range)हैं।

S01+ ब्रांडिंग एलिमेंट को टेल सेक्शन और व्हील्स पर नजर आते हैं। व्हील और बॉडी पैनल पर रेड हाइलाइट ग्रे-ब्लैक थीम के साथ हैं। यही लुक सीट पर रेड स्टीचिंग और नई रेड बैटरी एलईडी रिंग में भी है।

 

Wao! मात्र 499 रुपये के रिफंडेबल अमाउंट में बुक करें Ola E-Scooter,ये है तरीका

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Silence S01 Plus के स्पेसिफिकेशंस-Silence S01 Plus Specifications 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पावर और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो साइलेंस एस01 प्लस में पुश टू पास मोड दिया गया है, जिसमें यूजर्स लगभग 109 किमी प्रति घंटे की स्पीड पा सकते हैं जो कि ओवरटेक करते समय काम आता है।

सस्पेंशन सिस्टम भी एडजस्टेबिलिटी ऑप्शन के साथ अपडेट हैं। साइलेंस S01 प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7.5 kW की बड़ी कैपेसिटी मोटर है जो अधिकतम 12.23 PS की पावर जनरेट करती है।

MG Motor ला रहे है सस्ती इलेक्ट्रिक कार,जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इसमें 5.6 kWh रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कुल 4 राइड मोड इको, सिटी, स्पोर्ट और रिवर्स गियर उपलब्ध हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर अधिकतम 320 किलोग्राम वजन ले जा सकते हैं। ब्रेकिंग सिस्टम के लिए इसमें सीबीएस के साथ दोनों ओर डिस्क ब्रेक हैं।

WMTC स्टैंडर्ड के मुताबिक, रेंज लगभग 137 किमी तक है। एक स्टैंडर्ड 240V सॉकेट के साथ स्कूटर सिर्फ 6-8 घंटे में चार्ज हो सकता(Silence-S-0-1-Pluselectric-scooter-launched-with-137-KM-range)है।

कंपनी स्कूटर के साथ 2 साल की वारंटी और बैटरी के साथ 3 साल की वारंटी देती है।

यूजर्स रियर के सस्पेंशन को नरम या कठोर करने के लिए कंप्रेशन भी एडस्टज कर सकते हैं। हल्के डिस्क वेव ब्रेक के इस्तेमाल के साथ ब्रेकिंग सिस्टम में सुधार किया गया है।

 

 

Royal Enfield Hunter 350 की सस्ती बाइक भारत में अगस्त में होंगी लॉन्च,जानें फीचर्स

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button