breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

ICC Women World Cup 2022 Indw vs Banw highlights:वर्ल्ड कप में भारत की तीसरी जीत,बांग्लादेश को 110रनों से हराया

टीम इंडिया की कैप्टेन मिताली राज की अगुवाई में भारत ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022 में ये तीसरी शानदार जीत दर्ज की है।अब इसके साथ ही टीम इंडिया अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

ICC-Women-World-Cup-2022-Indw-vs-Banw-highlights-India-third-victory-आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022)में भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने शानदार जीत दर्ज की(India-third-victory)है।

आज वर्ल्ड कप 2022(World cup 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 110 रनों से (beats-Bangladesh-by-110-runs)हराया।

भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ियों ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2022 (ICC Women’s World Cup 2022) में तीसरी जीत दर्ज कर ली (India-third-victory)है।

आज,मंगलवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच 22वां लीग मैच((INDw vs BAN w LIVE Score)हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला गया,

जिसमें भारत ने जीत हासिल करली(ICC-Women-World-Cup-2022-Indw-vs-Banw-highlights-India-third-victory))है।

भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराया(India beats-Bangladesh-by-110-runs)

टीम इंडिया की कैप्टेन मिताली राज की अगुवाई मे भारत ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2022(Women’s world Cup 2022) में ये तीसरी शानदार जीत दर्ज की है।

अब इसके साथ ही टीम इंडिया अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

ICC-Women-World-Cup-2022-Indw-vs-Banw-highlights-India-third-victory

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की।

भारत ने बांग्लादेश के सामने 230 रनों का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश की टीम अपने 10 विकेट खोकर 119 रन ही बना पाई। यस्तिका भाटिया को प्लेयर ऑफ दे मैच का अवार्ड दिया गया।

भारत बनाम बांग्लादेश  प्रमुख बातें – ICC Women-World-Cup-2022-Indw vs Banw highlights:

भारत की प्लेइंग XI: यास्तिका भाटिया, स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, मिताली राज, हरमनप्रीत कौर,  ऋचा घोष, स्नेह राणा, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी

बांग्लादेश प्लेइंग XI : शर्मिन अख्तर, मुर्शिदा खातून, फरगना होक, निगार सुल्ताना (सी एंड डब्ल्यूके), रुमाना अहमद, रितु मोनी, लता मंडल, सलमा खातून, नाहिदा अख्तर, फहीमा खातून, जहांआरा आलम’

ICC-Women-World-Cup-2022-Indw-vs-Banw-highlights-India-third-victory

-भारत ने बांग्लादेश को 110 रनों से हराकर जहां वर्ल्ड कप में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली है और सेमीफाइनल की रेस में उम्मीदें बढ़ा दी है तो वहीं इस हार के साथ बांग्लादेश का सेमीफाइनल की रेस से सफर खत्म हो गया है।

-हालांकि, बांग्लादेश की टीम अभी दो और मैच खेलेगी, लेकिन अब टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग नामुमकिन है।

-इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन पांच गेंद के अंदर भारतीय टीम बैकफुट पर चली गई।

-भारत ने मंधाना, शेफाली और मिताली का विकेट गंवाया। स्मृति मंधाना 30 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि शेफाली वर्मा 42 रन बनाकर पवेलियन लौटीं।

-दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन चार गेंद के अंदर दोनों ही पवेलियन लौट गईं।

-इसके बाद कप्तान मिताली राज गोल्डन डक पर आउट हुईं। मिताली का विकेट ऋतु मोनी के खाते में गया।

-इसके बाद यास्तिका भाटिया ने हरमनप्रीत कौर के साथ पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन वे कौर रन आउट हो गईं।  पांचवें विकेट के लिए यास्तिका भाटिया ने ऋचा घोष के साथ 54 रन की साझेदारी की। ऋचा 26 रन बनाकर आउट हुईं।

-छठे विकेट के रूप में यास्तिका पवेलियन लौटीं, जिन्होंने 50 रन बनाए। सातवां झटका टीम को स्नेह राणा के रूप में लगा, जो 27 रन बनाने में सफल हुईं।

पूजा वस्त्रकर 30 रन बनाकर नाबाद लौटीं।भारत ने 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए थे।

 

ICC-Women-World-Cup-2022-Indw-vs-Banw-highlights-India-third-victory

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button