breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबॉलिवुड-हॉलिवुडमनोरंजन
Trending

Satish Kaushik funeral video:सतीश कौशिक का हुआ अंतिम संस्कार,नम आंखों से बॉलिवुड ने दी विदाई

सतीश कौशिक के निधन(Satish Kaushik death)पर बॉलिवुड(Bollywood)की तमाम हस्तियों सहित,पीएम मोदी(PM Modi)और अन्य राजनीतिक शख्सियतों ने दुख जताया है।

Satish-Kaushik-funeral-in-Mumbai-today-video-होली 2023(Holi 2023)के अगले दिन यानि आज,गुरुवार 9 मार्च की सुबह बॉलिवुड एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन(Satish-Kaushik-passes-away)की अकस्मात खबर ने सभी का दिल तोड़ दिया।

सतीश कौशिक के निधन(Satish Kaushik death)पर बॉलिवुड(Bollywood)की तमाम हस्तियों सहित,पीएम मोदी(PM Modi)और अन्य राजनीतिक शख्सियतों ने दुख जताया है।

गुरुवार देर शाम सतीश कौशिक(Satish Kaushik) के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार(Satish-Kaushik-funeral)मुंबई के वर्सोवा स्थित शमशान घाट में कर दिया गया।सतीश कौशिक अब पंचतत्व में विली हो गए(Satish-Kaushik-funeral-in-Mumbai-today-video)है।

सतीश कौशिक ने मिस्टर इंडिया में कैलेंडर का यादगार रोल निभाया था। उन्होंनें एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की।

जिनमें बतौर एक्टर और डायरेक्टर फैंस के दिलों पर राज किया। महज 66 साल की उम्र में सतीश कौशिक ने इस दुनिया को आज अलविदा कह दिया।

सभी को अपने कॉमेडी किरदारों के माध्यम से हंसाने वाले सतीश कौशिक परिवार,फैंस और बॉलिवुड को रोता छोड़कर पंचतत्व में अब विलीन हो गए(Satish-Kaushik-funeral-in-Mumbai-today-video) है। 

सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार(Satish Kaushik last rite)में उनके परिजनों सहित एक्टर और दोस्त अनुपम खेर,सलमान खान(Salman Khan)भी शामिल हुए। अनुपम खेर का तो रो-रोकर  बुरा हाल था।

बॉलिवुड के तमाम सेलेब्स(Bollywood celebs)ने इस हंसते-खेलते जिंदादिल एक्टर सतीश कौशिक के मृत शरीर को अंतिम विदाई दी।

आप भी देखें सतीश कौशिक के अंतिम संस्कार का यह वीडियो:Satish-Kaushik-funeral-in-Mumbai-today-video:

 

 

कब और कैसे हुई सतीश कौशिक की मौत?

सतीश कौशिक ने 7 मार्च को शबाना आजमी और जावेद अख्तर(Javed Akhtar)के घर धूमधाम से होली मनाई और 8 मार्च को दिल्ली में परिवार के साथ होली मनाई।

लेकिन 9 मार्च की सुबह अचानक ही उनके निधन की खबर आ गई। बताया गया कि सतीश कौशिक की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई।

9 मार्च को ही सतीश कौशिक का पोस्टमॉर्टम दिल्ली के हरिनगर स्थित दीन दयाल अस्पताल में किया गया।

पोस्टमॉर्टम के बाद सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को एयर बस से मुंबई अंतिम दर्शन के लाया गया। शाम साढ़े पांच बजे के आसपास सतीश कौशिक का पार्थिव शरीर मुंबई स्थित उनके आवास(Satish-Kaushik-funeral-in-Mumbai-today-video)पहुंचा।

एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार वर्सोवा स्थित श्मशान घाट में किया गया।

कभी ‘पप्पू पेजर’ तो तभी ‘कैलेंडर’ तो कभी ‘मुत्थू स्वामी’ बनकर जिस चेहरे ने हर किसी को हंसाया, वह हंसी और वह चेहरा हमेशा के लिए शांत हो गया।

अब न तो वह हंसी फिर कभी सुनाई देगी और न ही वह चेहरा फिर कभी नजर आएगा। सतीश कौशिक के निधन की खबर मिलते ही पूरा बॉलीवुड बुरी तरह हिल गया था।

किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि सतीश कौशिक अब इस दुनिया में नहीं हैं।

Bollywood के शहंशाह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तबियत फिर बिगड़ी

Satish Kaushik के निधन की खबर उनके अजीज दोस्त Anupam Kher ने ट्विटर पर दी थी।

खबर मिलते ही रिश्तेदार और दोस्तों का सतीश कौशिक के घर आना-जाना शुरू हो गया। सतीश कौशिक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में पत्नी और एक 11 साल की बेटी है। दोनों की संभालना बहुत मुश्किल हो रहा है।

BollywoodNews : पुराने ज़माने के मशहूर कलाकार श्रीराम लागू का निधन

 

 

 

 

सलमान सहित अंतिम विदाई देने पहुंचे ये सेलेब्स

दोस्त सतीश कौशिक को अंतिम विदाई देने के लिए अनुपम खेर, जावेद अख्तर, ईला अरुण, अन्नू कपूर समेत रणबीर कपूर, रजा मुराद और बोनी कपूर समेत तमाम हस्तियां(Satish-Kaushik-funeral-in-Mumbai-today-video)पहुंचीं।

सलमान खान भी सतीश कौशिक के अंतिम दर्शन करने उनके घर पहुंचे। सलमान का भी दिल बुरी तरह टूट गया है।

उन्होंने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए एक भावुक पोस्ट भी लिखा। सलमान ने अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में साथ काम किया था।

 

 

 

 

अनुपम खेर फूट-फूटकर रोएं

दोस्त के जाने से अनुपम खेर बुरी तरह टूट गए। जब वह सतीश कौशिक के घर पहुंचे तो फफक-फफककर रो पड़े। तब अभिषेक बच्चन ने उन्हें गले लगाकर शांत कराया।

लेकिन अंतिम यात्रा शुरू हुई तो फिर अनुपम खेर फफक पड़े। अपने यार को यूं जाता देख अनुपम खेर फूट-फूटकर रो पड़े। उन्हें संभालना भी मुश्किल हो गया था।

अनुपम खेर श्मशान घाट तक दोस्त सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर के साथ एम्बुलेंस में बैठकर गए और सारे रास्ते रोते रहे।

साढ़े 6 बजे के आसपास उनकी अंतिम यात्रा की तैयारियां शुरू हुईं। सतीश कौशिक के पार्थिव शरीर को फूलों से सजी एम्बुलेंस में उनके घर से वर्सोवा वाले श्मशान घाट तक ले जाया गया।

एम्बुलेंस पर आगे सतीश कौशिक की एक तस्वीर लगी थी, जिसमें उनका हंसता चेहरा तक हर किसी की आंखों से आंसू बह निकले। ‘यारों का यार’ कहे जाने वाले सतीश कौशिक की कभी यूं विदाई होगी, किसी ने सोचा नहीं था।

Vaishali Thakkar Suicide Case:टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर आत्महत्या मामले में फरार पड़ोसी राहुल नवलानी गिरफ्तार,सुसाइड नोट में था जिक्र

हंसते हुए कहा था सतीश कौशिक ने लास्ट गुडबाय

सतीश कौशिक का वो हंसता-मुस्कुराता चेहरा अभी भी आंखों के आगे घूम रहा है। जिंदगी कितनी बेवफा है और किस कदर यह बेवफा हो सकती है, दोनों ही चीजें सतीश कौशिक के मामले में देखने को मिली हैं।

सतीश कौशिक ने 7 मार्च को दोस्तों और परिवार के साथ खूब होली खेली और इंजॉय किया था। वह पपाराजी से भी मिले थे और सबको हंसते हुए होली विश कर गुडबाय भी कहा(Satish-Kaushik-funeral-in-Mumbai-today-video)था।

तब किसे पता था कि यह सतीश कौशिक का आखिरी गुडबाय और आखिरी होली होगी। अब सतीश कौशिक की वो सारे आखिरी पल, वो सारे किस्से फैन्स को रुला रहे हैं।

Breaking News : कॉमेडीयन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे, देश भर से लोग दे रहे है श्रद्धांजलि

 

 

सतीश कौशिक के मैनेजर ने बताया मौत का वाक्य 

सतीश कौशिक जब दिल्ली के फार्महाउस पर थे तो तभी उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। सतीश कौशिक के मैनेजर के मुताबिक, एक्टर पुष्पांजलि के फार्महाउस पर पार्टी कर रहे थे।

तभी देर रात सतीश कौशिक को सांस लेने में परेशानी हुई। उन्होंने तुरंत ही मैनेजर को बुलाया और इस बारे में बताकर तुरंत ही हॉस्पिटल चलने की बात कही।

मैनेजर के मुताबिक, वो तभी सतीश कौशिक को लेकर गुरुग्राम के फोर्टिस हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन एक्टर ने गेट पर ही दम तोड़ दिया।

भले ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हार्ट अटैक(Heart Attack)बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस इस केस की जांच में जुट गई है।

 

 

Sonam Kapoor और आनंद आहूजा के घर जन्मा प्यारा सा बेटा,नाना बन अनिल कपूर एक्साइटेड

Satish-Kaushik-funeral-in-Mumbai-today-video

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button