breaking_newsअन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट
Trending

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर चढ़कर कर रहा है कारोबार

सेंसेक्स 393 अंक निफ्टी 108 अंक बैंकनिफ्टी 244 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

stock market news updates in hindi stockmarket trading at record high

मुंबई (समयधारा) :  देश के शेयर बाजार में आज बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है l

सेंसेक्स 393 अंक निफ्टी 108 अंक बैंकनिफ्टी 244 अंक ऊपर चढ़कर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

 दिसंबर की शुरुआत शेयरबाजार में तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 300 अंक चढ़ा तो वहीं निफ्टी 18800 के ऊपर खुला है।

सेंसेक्स 383.98 अंक यानी 0.61 फीसदी की बढ़त के साथ 63483.63 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 100.50 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 18858.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।”

30 नवंबर को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 9010.41 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4,056.40 करोड़ रुपए की बिकवाली की।

प्री-ओपनिंग में शेयर मार्केट (9.01am)

प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है।

सेंसेक्स 185.81 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 63285.46 केस्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं निफ्टी 126.00 अंक यानी 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 18884.30 के स्तर पर नजर आ रहा है।

stock market news updates in hindi stockmarket trading at record high

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल (25 नवंबर 2022)

फेड चेयरमैन के दिसंबर से ब्याज दरों की बढ़ोतरी की रफ्तार घटाने के बयान से ग्लोबल बाजारों में रौनक देखने को मिल रहा है।

कल अमेरिकी बाजार 3 से 4 फीसदी उछलकर बंद हुए हैं। सुबह एशिया में भी बढ़त देखने को मिल रही है।

SGX निफ्टी आज पहली बार 19000 के स्तर पर पहुंच गया है। उधर चीन में डिमांड रिकवरी और सप्लाई घटने आशंका से क्रूड में फिर उबाल आया है।

ब्रेंट 85 डॉलर के पार निकल गया है। इस बीच 2 हफ्ते की गिरावट के बाद किप्टो में जोरदार तेजी आी है।

बिटक्वाइन 4 फीसदी उछलकर 17 हजार के पार निकल गया है।

US फेड चेयरमैन जेरॉम पॉवेल ने कहा है कि ब्याज बढ़ोतरी दिसंबर से कम हो सकती है।

US फेड चेयरमैन के बयान के बाद ग्लोबल मार्केट में जोरदार रौनक आई है।

बुधवार को US मार्केट जबरदस्त तेजी के साथ हुए बंद हुए। DOW में 691 और NASDAQ में 484 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली।

वहीं, लगातार 3 दिनों की गिरावट के बाद S&P में भी उछाल देखने को मिला। S&P 122 अंकों को उछाल के साथ 4080 पर बंद हुआ।

DOW, NASDAQ और S&P कल दिन के उच्चतम स्तर पर बंद हुए। Netflix, Affirm, Meta और Zoom करीब 6 फीसदी ऊपर बंद हुए।

stock market news updates in hindi stockmarket trading at record high

कल कैसे रही थी बाजार की चाल (24 नवंबर 2022)

30 नवंबर को बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स-निफ्टी कल नए रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए।

वीकली एक्सपायरी के पहले बैंकिंग शेयर भी जोश में रहे और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) में भी रिकॉर्ड क्लोजिंग हाई देखने को मिला।

FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशक) तरफ से हो रही खरीदारी और पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों से बाजार को सहारा मिला।

Sensex कल 418 अंक बढ़कर 63100 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, Nifty 140 अंकों की बढ़त लेकर 18758 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी ने कल डेली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बनाया। इसके साथ लगातार छठें कारोबारी सत्र में निफ्टी हायर हाईज फॉर्मेशन बनाता दिखा।

कल दिग्गजों की तरह ही छोटे और मझोले शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली थी।

Nifty Midcap 100 index कल 1 फीसदी बढ़त लेकर बंद हुआ था। वहीं, Smallcap 100 index 0.60 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ था।

(इनपुट एजेंसी/मनीकंट्रोल से भी )

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button