breaking_newsअन्य ताजा खबरेंफैशनलाइफस्टाइल
Trending

घर में लगाएं भगवान की तस्वीरें तो बरतें ये सावधानियां, प्राप्त होगा आर्शीवाद

if pictures of God in the house, then take these precautions

नई दिल्ली, 5 मार्च :  सनातन परंपरा में घर में अपने इष्ट देवता की तस्वीरें लगाने का प्रचलन सदियों से है।

इसका सबसे बड़ा आध्यात्मिक पक्ष यह होता है कि उनकी तस्वीर देखकर हमारे अंदर असीम उर्जा का संचार होने लगता है।

ईश्वर को हमने कभी देखा नहीं, ऐसे में उनकी तस्वीर ही हमारी आस्था और हमारी साहस का केंद्र होता है।

अच्छे कार्य हेतु सफलता का आर्शीवाद भी उन्हीं से मांगते हैं तो गलतियों के लिए क्षमा भी।

हर काम में असफलता मिलती है

ऐसी मान्यता है कि जो भी जातक विधि विधान और नियम से भगवान की तस्वीर को अपने घर में लगाता है,

उसके घर में बरकत होता है और ईश्वर की असीम अनुकंपा प्राप्त होती है

वहीं इसके विपरीत जो भी नियमों के  प्रतिकूल तस्वीरें लगाता है, उसके जीवन में परेशानियां आने लगती है।

हर कार्य में बाधा पहुंचने लगती है। मेहनत और लग्न से काम करने के बावजूद सफलता नहीं मिलती है।

ऐसे में जानिए कि भगवान की तस्वीर को कैसे अपने घर में लगानी चाहिए।

भगवान की तस्वीर को हमेशा ऐसे जगह पर लगाएं, जहां से आपके घर, दुकान या ऑफिस में आने जाने वाले लोगों को वो नजर आए।

भगवान की तस्वीरों को हमेशा उत्तर दिशा की ओर लगाएं।

ऐसी मान्यता है कि कैलाश पर्वत उत्तर दिशा में ही है और सभी देवताओं को उत्तर दिशा बेहद प्रिय होता है।

लगाने के लिए तस्वीरें वही खरीदें, जिसमें भगवान हंसते हुए नजर आ रहे हो।

ऐसे में अगर भगवान की आर्शीवाद वाली मुद्रा की तस्वीर मिल जाए तो सोने पर सुहागा।

यानि की तस्वीरें वहीं लगाएं जिसमें भगवान हंस रहे हो या आर्शीवाद दे रहे हों।

ऐसी तस्वीरें भी मंगलमय होती हैं जिसमें भगवान की तस्वीर उनकी पत्नी और बच्चे हो l 

इस तरह की तस्वीरें स्थापित कर पूजा करने से घर परिवार में खुशियां कम नहीं होती l 

if pictures of God in the house, then take these precautions

कभी भी ऐसी तस्वीरें कमरे में न लगाएं जिसमें युद्ध, बर्बादी या वध आदि का चित्रण हो।

माता दुर्गा का रौद्रावतार तस्वीर हो तो उसे किसी खास स्थान पर ही लगाए, न कि किसी ऐसी जगह पर जहां सबकी निगाह जाती हो।

जिस कमरे या स्थान पर भगवान की तस्वीर लगाएं, उस स्थान पर कभी भी मांस और शराब का सेवन न करें।

सुबह और शाम भगवान की तस्वीर पर धूप, दीप या अगरबत्ती जरुर दिखाएं।

रोजाना सुबह जगने और रात में सोने के समय तस्वीर को प्रणाम अवश्य करें।

घर से निकलते समय और वापस आते समय भी भगवान को प्रणाम करें।

कोई भी देवता सामूहिक या पारिवारिक पूजा बहुत पंसद करते हैं l

अगर संभव हो तो पूरा परिवार एक साथ उस तस्वीर के समक्ष पूजा करें। इससे ईश्वरीय कृपा शीघ्र प्राप्त होती है।

एक बात का ख्याल रखें कि भावनाओं में आकर कभी भी परिवार के किसी मृत सदस्य की तस्वीरें

भगवान के चित्र या तस्वीर के साथ न लगाएं, अन्यथा इसके नकारात्मक और विपरीत परिणाम देखने को मिलते हैं।

वैसी कोई तस्वीर जिसमें पानी, पहाड़, जंगल और झरने का दृश्य हो, उसे कभी भी ईशान कोण में न लगाएं।

if pictures of God in the house, then take these precautions

Show More

Hemlata Gupta

हेमलता समयधारा के साथ फ्रीलांस राइटर के तौर पर जुड़ी रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button