breaking_newsअन्य ताजा खबरेंक्रिकेटखेल
Trending

Highlights DCvSRH : दिल्ली ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया

IPL 2021 के 33वें मुकाबलें में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को आसानी से 8 विकेट से मात दे दी l

highlights dcvsrh delhi beat hyderabad by 8 wickets ipl 2021

दुबई (समयधारा) : आईपीएल 2021 के 33वें मुकाबले में दिल्ली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को आसानी से 8 विकेट से मात दे दी l 

हैदराबाद ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया l हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनायें l 

जवाब में दिल्ली ने 2 विकेट खोकर यह लक्ष्य पा लिया l

दिल्ली के बॉलर Anrich Nortje को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला l उन्होंने चार ओवर में मात्र 12 रन देकर 2 विकेट लिए l 

मैच की शुरुआत में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मैच के पहले ही ओवर  की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए।

Highlights RRvsPBKS : अंतिम ओवर में कार्तिक का कमाल सिर्फ 1 रन 2 विकेट

उस समय स्कोर बोर्ड पर एक भी रन नहीं टंगा था। इसके बाद ऋद्धिमान साहा (18) ने कप्तान विलियमसन (18) के साथ 29 रन की साझेदारी की।

कागिसो रबाडा ने साहा को मिडविकेट पर शिखर धवन के हाथों लपकवाया। (highlights dcvsrh delhi beat hyderabad by 8 wickets ipl 2021)

विलियमसन ने मनीष पांडे के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और तीसरे विकेट की साझेदारी में 31 रन जोड़े लेकिन अक्षर पटेल ने इस साझेदारी को तोड़ा ।

Highlights KKRvsRCB : कोलकाता ने बैंगलोर को बुरी तरह से रोंदा

उन्होंने विलियमसन को लांग आफ पर शिमरोन हेटमायेर के हाथों लपकवाकर सनराइजर्स को सबसे करारा झटका दिया।

पांडे भी 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे जबकि केदार जाधव तीन ही रन जोड़ सके। जैसन होल्डर ने मात्र दस रन का योगदान दिया l 

निचले क्रम पर आए अब्दुल समद ने 21 गेंद पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 28 रन बनाए, 

जबकि राशिद खान ने 19 गेंद में 22 रन बनाकर टीम को शर्मनाक स्कोर पर सिमटने से बचाया।

अब विराट कोहली ने की RCB की कप्तानी छोड़ने की घोषणा,IPL2021 है बतौर कप्तान आखिरी सीजन

समद रबाडा की गेंद पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को कैच देकर लौटे । राशिद ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया। वह रन आउट हुए।

दिल्ली के लिए रबाडा ने चार ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि एनरिच नोर्किया और अक्षर पटेल को दो दो विकेट मिले।

सर्जरी के कारण पहले चरण से बाहर रहे पूर्व कप्तान अय्यर ने शानदार वापसी करते हुए 41 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 47 रन बनाए।

highlights dcvsrh delhi beats hyderabad by 8 wickets ipl 2021

CSKvsMI : गायकवाड़ की मैच जिताऊं पारी से चेन्नई ने मुंबई को 20 रनों से हराया

वहीं मौजूदा कप्तान पंत ने 21 गेंद में 35 रन बनाए जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे।

दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज पृथ्वी साव (11) और शिखर धवन के विकेट गंवाए।

धवन ने 37 गेंद में 42 रन बनाए जिसमें उन्होंने छह चौके और एक छक्का जड़ा। 

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button