breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेलदेशदेश की अन्य ताजा खबरें
Trending

Highlights Match 8th SRHvsMI-278 रन, धमाकेदार शुरुआत IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को नहीं पार कर पाई MI

आईपीएल 2024 (IPL-17) के आठवें मुकाबलें में हैदराबाद ने मुंबई को 31 रनों से हरा दिया.

Highlights 8th Match SRHvsMI Sunrisers Hyderabad Beat Mumbai Indians by 31 runs 

हैदराबाद (समयधारा) : मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस सीजन के आठवें मुकाबलें में हैदराबाद ने मुंबई को 34 रनों से हरा दिया l 

मुंबई इंडियंस ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जो फैसला गलत साबित हुआ,

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खडा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 277 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना डाला l

278 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत तो अच्छी रही पर वह मैच 34 रनों से हार गयी l 

Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा

दोनों टीमों का साझा स्कोर 40 ओवर में 523 रन रहा। आईपीएल में पहली बार किसी मैच में 500 से ज्यादा का साझा टोटल बना है।

जबकि इस दौरान दोनों टीमों के बल्लेबाजों ने कुल 38 सिक्स जड़कर दर्शकों का फुल पैसा वसूल किया।

हैदराबाद के लिए दो बाएं हाथ के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (23 बॉल में 63 रन) और ट्रेविस हेड (24 बॉल में 62 रन) ने बल्ले से बवंडर लाया।

जिसके बाद सारी कसर पूरी कर दी साउथ अफ्रीकी ‘तूफान’ हेनरिक क्लासेन (34 बॉल पर 80 रन*, 4 फोर, 7 सिक्स) ने।

मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने 34 बॉल में 64 रन बनाए, जबकि टिम डेविड ने 42 और ईशान किशन ने 34 रन का योगदान दिया।

Highlights 6th Match RCBvsPBKS-बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

Highlights 8th Match SRHvsMI Sunrisers Hyderabad Beat Mumbai Indians by 31 runs 

मुंबई इंडियन्स की पारी :

सनराइजर्स हैदराबाद के 278 रनों का पीछा करने उतरी MI की टीम ने शुरुआत तो धमाकेदार की l 

रोहित शर्मा (12 गेंदों पर 26 रन) और ईशान किशन (13 गेंदों पर 34 रन) ने  को तेज शुरुआत दी।

हालांकि, दो जल्दी विकेट गिर जाने से हैदराबाद को मैच में वापसी करने में मदद मिली।

तिलक वर्मा (34 गेंदों पर 64 रन) मुंबई के एकमात्र स्टैंडआउट बल्लेबाज थे। उन्होंने क्रीज पर अपने समय के दौरान 188.24 की स्ट्राइक रेट से दो चौके और छह छक्के लगाए।

टिम डेविड (22 गेंदों पर 42 रन) ने तिलक के साथ साझेदारी करने की कोशिश की लेकिन फिर भी बड़े स्कोरिंग लक्ष्य का पीछा करने में असफल रहे।

Highlights 5th Match GTvsMI-ठेपला पडा वडा पाँव पर भारी

जयदेव उनादकट और पैट कमिंस ने हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व किया और अपने-अपने स्पैल में दो-दो विकेट लिए।

शाहबाज अहमद ने अपने 3 ओवर के स्पैल में एक विकेट लिया और मेजबान टीम को खेल में 31 रन से जीत दिलाने में मदद की। 

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी :

अपने बल्लेबाजों के अद्भुत प्रदर्शन के बूते सनराइजर्स हैदराबाद ने तीन विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए।

हैदराबाद ने साल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड (263/5) को तोड़ा।

ऑस्ट्रेलिया को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में चैंपियन बनाने वाले हेड ने बतौर ओपनर सिर्फ 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी,

Highlights 4th Match RRvsLSG – रजवाड़ों ने नवाबों को धूल चटाई

Highlights 8th Match SRHvsMI Sunrisers Hyderabad Beat Mumbai Indians by 31 runs 

तो वह आईपीएल में सनराइजर्स के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए।

हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड थोड़ी देर भी नहीं ठहर पाया और अभिषेक ने सिर्फ 16 गेंदों पर पचासा जड़कर मुंबई के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।

हेड ने अपनी पारी में 9 फोर और 3 सिक्स जड़े, तो वहीं अभिषेक ने कहीं ज्यादा कहर बरपाते हुए 3 फोर और 7 शानदार सिक्स लगाए।

Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद

हेनरिक क्लासेन का कहर : रनों की बौछार का सिलसिला यहीं नहीं थमा। इसके बाद पांचवें नंबर पर आए साउथ अफ्रीकी बैटर क्लासेन ने भी 23 गेंद पर अर्धशतक बनाकर बड़ी पारी खेलते हुए हैदराबाद को विशाल स्कोर पर पहुंचाया।

क्लासेन ने एक अन्य साउथ अफ्रीकी एडेन मार्कराम (42* रन, 28 गेंद, 2 फोर, 1 सिक्स) के साथ चौथे विकेट के लिए 54 गेंद में 116* रन जोड़े।

हैदराबाद ने हेड और अभिषेक के तूफानी अंदाज की बदौलत सातवें ओवर में ही सौ रनों का आंकड़ा पार कर लिया।

Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात

Highlights 8th Match SRHvsMI Sunrisers Hyderabad Beat Mumbai Indians by 31 runs 

Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद

Highlights 4th Match RRvsLSG – रजवाड़ों ने नवाबों को धूल चटाई

Highlights 5th Match GTvsMI-ठेपला पडा वडा पाँव पर भारी

Highlights 6th Match RCBvsPBKS-बैंगलोर ने पंजाब को 4 विकेट से हराया

Highlights 7th Match CSKvsGT-चेन्नई का विजयरथ जारी, गुजरात को 63 रनों से रौंदा

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button