breaking_newsअन्य ताजा खबरेंआईपीएलक्रिकेटखेल
Trending

Highlights 3rd Match SRHvsKKR-रस्गुल्लें की मिठास के आगे फीका पड़ा बिरयानी का स्वाद

IPL-17 : कोलकाता नाईट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मैच में 4 रनों से हरा दिया l

Highlights 3rd Match SRHvsKKR Kolkata Beat Hyderabad by 4 Runs  

कोलकाता (समयधारा) : आईपीएल 2024 के डबल हैडर के दूसरें और इस सीजन (IPL17) के तीसरे मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स(#KKR) ने सनराइजर्स हैदराबाद(#SRH) को रोमांचक मैच में 4 रनों से हरा दिया l 

हैदराबाद ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया l कोलकाता ने आंद्रे रसेल सहित विकेटकीपर साल्ट के अर्धशतकों की बदौलत 7 विकेट के नुकसान पर 208 रनों का मजबूत स्कोर बनाया l 

जवाब में अंतिम ओवर तक चले मैच में हैदराबाद सिर्फ 204 रन ही बना सकी l एक बार तो लग रहा था की सनराइजर्स हैदराबाद मैच जीत जायेगी l

SRH को हेनरिक क्लासेन की आठ छक्कों जड़ित 63 रन की अर्धशतकीय पारी ने जीत के करीब पहुंचा दिया था।

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया l

Highlights 1st Match CSKvsRCB : IPL 2024 के पहले मुकाबले में नए ‘ऋतू’ ने भी बनाये रखा CSK का ‘राज’ RCB को 6 विकेट से हराया

क्लासेन अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हो गये, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

सनराइजर्स हैदराबाद अच्छी शुरूआत के बाद बीच में विकेट गंवाने से धीमी रन गति से मुश्किल में थी।

लेकिन हेनरिक क्लासेन की 29 गेंद की धुआंधार पारी और उनकी शाहबाज अहमद के साथ,

छठे विकेट के लिए 16 गेंद में 58 रन की साझेदारी से जीत के करीब पहुंचकर महज चार रन से हार गयी।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 17वें ओवर के बाद पांच विकेट पर 149 रन था। उसे जीत के लिए 18 गेंद में 60 रन की दरकार थी, मैच उसके हाथ से निकल चुका था।

पर अगले तीन ओवर में क्लासेन ने छह और शाहबाज ने दो छक्के जड़कर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

इससे 19वें ओवर के बाद स्कोर पांच विकेट पर 196 रन था और जीत के लिए छह गेंद में 13 रन की जरूरत थी जिसे आराम से बनाया जा सकता था।

33 रन देकर 3 विकेट लेने वाले हर्षित राणा ने अंतिम ओवर में कमाल की गेंदबाजी करते हुए शाहबाज और क्लासेन दोनों के विकेट झटककर महज आठ रन दिये।

शाहबाज ने पांच गेंद में एक चौके और दो छक्के से 16 रन बनाये।

Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात

Highlights 2nd Match PBKSvsDC-ऋषभ पंत की वापसी, पर पंजाब ने दिल्ली को दी मात

मयंक अग्रवाल (32 रन) और अभिषेक शर्मा (32 रन) ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी कर सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरूआत करायी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने इन दोनों के विकेट गंवाने के बाद 10 ओवर में दो विकेट पर 99 रन बना लिये थे।

इसके बाद किसी बल्लेबाज के टिककर लंबी पारी खेलने की जरूरत थी लेकिन राहुल त्रिपाठी (20), ऐडन मार्कराम (18), अब्दुल समद (15) टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके।

रसेल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाते हुए दो विकेट अपनी झोली में डाले।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने चार ओवर में 53 रन दिये लेकिन कोई विकेट नहीं चटका सके।

Virat Kohli और अनुष्का शर्मा फिर बनें माता-पिता,नन्हे बेटे का नाम रखा-अकाय

वरूण चक्रवर्ती और सुनील नरेन को एक एक विकेट मिला। फिल साल्ट आईपीएल नीलामी में नहीं बिके थे लेकिन उन्हें जेसन रॉय की जगह टीम में शामिल किया गया।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद उन्होंने शुरूआती झटकों के बाद धैर्य से खेलना जारी रखा और महज 38 गेंद में आईपीएल में अपना तीसरा पचासा जड़ दिया

लेकिन जैसे ही अंत में तेजी से रन जुटाने का प्रयास किया मयंक मार्कंडेय का शिकार हो गये।

पदार्पण कर रहे रमनदीप सिंह ने 17 गेंद में एक चौके और चार छक्के से 35 रन और रिंकू सिंह ने 15 गेंद में तीन चौके से 23 रन का योगदान दिया।

रसेल ने लेग स्पिनर मार्कंडेय के खिलाफ स्टैंड में उस जगह पांच गेंद में तीन छक्के जड़े।

रसेल को 20 रन पर जीवनदान मिला जब मार्कंडेय की गेंद पर ऐडन मार्कराम ने लांग ऑन पर मैदान के करीब कैच लपका लेकिन रिप्ले में दिखा कि यह जमीन छू रहा था।

जमैका के इस बल्लेबाज ने भुवनेश्वर कुमार पर दो चौके और दो छक्के जड़कर इस ओवर में 26 रन जुटाये।

रसेल और रिंकू सिंह ने 33 गेंद में 81 रन की साझेदारी निभायी जिससे केकेआर ने अंतिम पांच ओवर में 85 रन जोड़े।

20 गेंद पर फिफ्टी लगाने वाले रसेल ने 25 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।

बायें हाथ के गेंदबाज टी नटराजन ने वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर दोनों को पवेलियन भेजा।

नटराजन और भुवनेश्वर ने चार ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर केकेआर को पावरप्ले के अंदर रोके रखा।

भुवनेश्वर ने शुरुआती ओवर में शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ तीन रन गंवाये।

दुनिया के दूसरे नंबर के टी20 बल्लेबाज सॉल्ट ने मार्को यानसेन पर लगातार तीन छक्के जड़कर हाथ खोले।

लेकिन नरेन गफलत में विकेट गंवा बैठे जिसके बाद कमिंस ने नटराजन को लगाया जिन्होंने वेंकटेश ओर अय्यर के विकेट झटक लिये।

मार्कंडेय ने गुगली पर नीतिश राणा को अपना शिकार बनाया जिससे आठ ओवर में केकेआर का स्कोर चार विकेट पर 51 रन था।

लेकिन सॉल्ट र्धैर्य से रन जुटाते रहे और उन्हें रमनदीप का अच्छा साथ मिला।

दोनों ने 54 रन की भागीदारी निभायी। रमनदीप ने कमिंस पर बाउंड्री लगाने के बाद एक छक्का जड़ा।

रमनदीप ने मार्कंडेय, यानसेन और शाहबाज अहमद पर तीन छक्के लगाये। इसके बाद रसेल और रिंकू ने रन गति तेज कर केकेआर को 200 रन तक पहुंचाया।

Moscow कॉन्सर्ट हॉल में बंदूकधारियों ने की गोलीबारी, 10 से ज्यादा की मौत

(इनपुट NBT और एजेंसी से भी )

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button