breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबिजनेसमार्केट

Stock Market Live – शेयर बाजार में गिरावट का रुख

सेंसेक्स 88 अंक निफ्टी 22 अंक बैंक निफ्टी 143 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

Stock Market Live Updates

मुंबई (समयधारा):  देश के शेयर बाजार में आज गिरावट के साथ कारोबार हो रहा हैl

सेंसेक्स 88 अंक निफ्टी 22 अंक बैंक निफ्टी 143 अंक नीचे गिरकर कर रहा है कारोबार l 

आज सुबह शेयर बाजार (9.19am)

आज के कारोबार में निफ्टी करीब 20 प्वाइंट नीचे कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स करीब 60 अंक गिरकर कारोबार करता दिखाई दिया। वहीं बैंकिंग इंडेक्स भी करीब 68 प्वाइंट नीचे गिरकर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स फिलहाल 35 प्वाइंट गिरकर 69515 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निफ्टी आज फ्लैट खुला है। इसके साथ ही करीब सारे सेक्टोरल इंडेक्स में फ्लैट नजर आ रहे हैं।

भारतीय रुपये में आज मजबूती देखने को मिल रही है। रुपया 83.39/डॉलर के मुकाबले 83.39/डॉलर पर खुला।

अमेरिका के रिटेल महंगाई आंकड़ों के बाद कच्चे तेल में तेज गिरावट अमेरिका के रिटेल महंगाई आंकड़ों के बाद कच्चे तेल में तेज गिरावट देखने को मिल रही है

कच्चे तेल का भाव करीब 4% गिरकर 73 डॉलर के नीचे आ गया है। आज OMCs, पेंट और एविएशन शेयरों में तेजी का एक्शन दिख सकता है।

एक साथ 2 IPO के खुलने से प्राइमरी मार्केट में बढ़ेगा एक्शन एक साथ 2 IPO के खुलने से प्राइमरी मार्केट में एक्शन बढ़ेगा।

Stock Market Live Updates

स्टेशनरी और आर्ट प्रोडक्ट बनाने वाली DOMS Industries ने 750 से 790 के बीच प्राइस बैंड रखा है।

वही, हाउसिंग फाइनेंस कंपनी India Shelter Finance का प्राइस बैंड 469 से 493 रुपए के बीच है। दोनों कंपनियों का इश्यू साइज 1200 करोड़ रुपए है।

वैश्विक बाजारों का हाल-चाल

फेडरल रिजर्व के फैसले से पहले ग्लोबल बाजारों से अच्छे संकेत मिल रहे हैं।

एशिया में मिला जुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी करीब 70 प्वाइंट ऊपर दिखाई दिया।

कल अमेरिका में अच्छी तेजी रही थी। डाओ जोंस में करीब पौने दो सौ प्वाइंट का उछाल नजर आया।

कल कैसे रही थी बाजार की चाल 

महंगाई आंकड़े, फेड बैठक से पहले बाजार में मुनाफावसूली देखने को मिली जिसके चलते कारोबार के अंत में सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए।

कल के कारोबार में मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि रियल्टी, एनर्जी, इंफ्रा शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

वहीं ऑटो, फार्मा, बैंकिंग शेयरों में दबाव रहा जबकि मेटल शेयरों में खरीदारी रही।

BPCL, Apollo Hospitals, Maruti Suzuki, Sun Pharma और Eicher Motors निफ्टी का टॉप लूजर रहा।

वहीं HDFC Life, UltraTech Cement, Bajaj Auto, SBI Life Insurance और Axis Bank टॉप गेनर रहा।

मेटल को छोड़ आज सभी सेक्टर इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली।

Stock Market Live Updates

कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, पावर और रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी टूटकर बंद हुआ।

Show More

Dharmesh Jain

धर्मेश जैन www.samaydhara.com के को-फाउंडर और बिजनेस हेड है। लेखन के प्रति गहन जुनून के चलते उन्होंने समयधारा की नींव रखने में सहायक भूमिका अदा की है। एक और बिजनेसमैन और दूसरी ओर लेखक व कवि का अदम्य मिश्रण धर्मेश जैन के व्यक्तित्व की पहचान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button