breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशफैशनलाइफस्टाइल
Trending

लॉकडाउन में घर में ही अपने चेहरे और पर्सनैलिटी के अनुसार सेट करे हेयर स्टाइल

जानें आपके चेहरे और पर्सनैलिटी पर कौनसा हेयर स्टाइल लगाएगा चार-चांद

lockdown special hairstyle tips-tricks

नई दिल्ली (समयधारा) : दोस्तों इस समय लॉकडाउन के वजह से आप घर में ही कैद है l तो क्यों न हम इसका फायदा उठायें l 

बहुत से लोग है जिन्हें उनके चेहरे और व्यक्तितत्व के अनुसार अपने बालों को किस स्टाइल में रखना है पता ही नहीं चलता l 

क्या आपको पता है कि एक हेयर कट आपकी बोरिंग जिंदगी में खुशियां ला सकता है?

आप सोचेंगे अरे हेयर कट का खुशियों से क्या लेना-देना,लेकिन नहीं ये बिल्कुल सच है।

दरअसल, लाइफ की आपाधापी में आज हम खुद पर ध्यान देना लगभग भूल ही गए है।

ऑफिस जाना या कॉलेज जाना और बस रोजाना की तरह तैयार होना…एक रूटीन सा लगने लगा है

जबकि मानव मन को हमेशा चेंज ही आकर्षित करता है। अब अगर ऐसे में आप एक स्टाइलिश हेयर कट करवा लेते है,

तो यकायक न केवल आप दूसरों के आकर्षण का क्रेंद बन जाती है, (lockdown special hairstyle tips-tricks)

बल्कि खुद में भी एक आत्मविश्वास और एक खुशी का एहसास पनपने लगता है।

तो चलिए तैयार हो जाएं खुद को बदलने के लिए वो भी बस कुछ डिफरेंट हेयर कट करवाकर जोकि,

आपकी पर्सनैलिटी को एकदम डिफरेंट लुक देंगे और आपके व्यक्तित्व में चार-चांद लगा देंगे।

1.वर्किंग वुमन के लिए जरूरी है कि वह ऐसा हेयर कट करवाएं जिन्हें संभालना ज्यादा मुश्किल न हो।

अगर आपके लंबे बाल है तो आप लेयर कट के झंझट में नहीं पढ़ सकती क्योंकि इन्हें काम के दौरान खुला रखना संभव नहीं होगा।

ऐसे में जरूरी है कि आप स्ट्रेट बाल या फिर फ्रंट कट का हेयर स्टाइल कैरी करें ताकि जब जरूरत पड़े आराम से इन्हें बांध लें।

2.अगर आपके बाल छोटे है तो आप बाउंसी बॉब कट रख सकती है ये आपकी पर्सनैलिटी को सूट करेगा।

lockdown special hairstyle tips-tricks

3.यदि आपका फेस हार्ट शेप का है तो आप फ्रेमिंग लेयर्स हेयर कट का चुनाव कर सकती है।इससे बालों की जब कुछ लेयर आपके गालों पर आएंगी तो चेहरा छोटा लगेगा

4.लॉन्ग हेयर के लिए लेयर्ड वेव्स हेयर कट अच्छा रहेगा।

5.यदि चेहरा गोल है तो थ्री स्टेप कटिंग करवाएं। इन स्टेप्स के लेयर की लेंथ अपनी थोड़ी यानि चिन तक ही रखें और फ्रंट से छोटा न रखें।

6.आपका फेस ओवल कट है तो आप लॉन्ग या शॉर्ट कोई भी लेंथ अपने बालों की रख सकती है।

यदि कामकाजी है तो थ्री लेयर या लेयर कट कराएं और अगर आपके बाल हल्के है तो ब्लंट कट गलती से भी न कराएं।

7.हल्के बालों के लिए आप शैग हेयर कट अपना सकती है। इसमें थोड़े बाल माथे पर आते है,

ऐसा होने से बालों को वॉल्यूम मिलता है। दरअसल, शैग हेयर कट से बाल हैवी दिखते है। (lockdown special hairstyle tips-tricks )

8.आप अपने फेस या पर्सनैलिटी को यंग और मॉर्डन लुक देना चाहती है तो साइड लेयर कट भी एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

साइड लेयर कट वेवी और कर्ली बालों पर भी खूब जंचता है।

बस ध्यान दें कि अपने साइड लेयर को उसी तरफ सेट करें जो साइड आपके चेहरे पर सूट करती हो।

9.अगर आप बालों पर कलरिंग करती है तो भी लेयरिंग स्टाइल आपको सूट करेगा।

आप चाहे तो पोनीटेल बनाकर इन्हें क्लिप से अलग स्टाइल दे सकती

lockdown special hairstyle tips-tricks

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button