breaking_newsअन्य ताजा खबरेंएप्सटेक्नोलॉजीहाउ टू
Trending

अब लॉकडाउन में WhatsApp ग्रुप पर ऐसे करें 8 लोगों के साथ वीडियो कॉल

व्हाट्सएप के नए स्टिकर पैक को ‘Together at Home' नाम दिया गया है....

नई दिल्ली:WhatsApp 8 person group video-voice call- लॉकडाउन (Lockdown) में आप भी अगर अपनों से दूर है और उन्हें मिस कर रहे है तो टेंशन न लें अब आप व्हाट्सएप ग्रुप पर 8 लोगों के साथ वीडियो कॉल पर बात कर सकते है।

व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए हमेशा कॉलिंग और चैटिंग का मज़ा दोगुना करता रहता है और इसके लिए यह लोकप्रिय मैसेंजिंग एप अक्सर नए-नए अपडेट लाता रहता है।

अब व्हाट्सएप ने ग्रुप वीडियो और वॉयस कॉल पर 8 लोगों के साथ कनेक्ट होने की अनुमति दे दी है।

फिलहाल मात्र चार लोगों तक ही यह सुविधा सीमित थी। COVID-19 के चलते लगे लॉकडाउन के कारण काफी लोग अपने परिजनों से दूर है और उनके साथ जुड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक्टिव यूजर्स बढ़ रहे है।

Facebook अधिकृत WhatsApp ने बताया है कि बीते महीनों में यूजर्स ने औसतन 1500 करोड़ मिनट रोज व्हाट्सएप कॉल पर खर्च किए है।

यह आंकड़ा कोविड-19 के फैलने से पहले के आंकड़ो से बहुत ज्यादा है।

बकौल व्हाट्सएप “ग्रुप कॉलिंग को हमने इस प्रकार निर्मित किया है कि कम से कम डिवाइसेज और कमजोर नेटवर्क की सिचुएशन में भी यह ज्यादा से ज्यादा यूजर्स के लिए उपलब्ध हो सकें।

इस सर्विस के लिए बस आपको अपने एंड्रॉयड या आईफोन पर व्हाट्सएप (Whatsapp) के नए वर्जन को अपडेट करना होगा।“

एंड्रॉयड (Android) और आईओएस (iOS) यूजर्स अब ग्रुप में एक साथ 8 लोगों से वीडियो या वॉयस कॉल के माध्यम से कनेक्ट हो सकते हैं।

WhatsappGroupVideoCall_optimized

हालांकि अभी तक व्हाट्सएप ग्रुप (WhatsApp Group) में ज्यादा से ज्यादा 4 यूजर्स की कनेक्ट हो सकते थे लेकिन अब व्हाट्सएप ने इस लिमिट को बढ़ाकर 8 कर दिया (WhatsApp 8 person group video-voice call) है।

ऐसा माना जा रहा है व्हाट्सएप ग्रुप में 8 लोगों के साथ वॉयस और वीडियो कॉल करने वाले फीचर को लाकर व्हाट्सएप ने गूगल मीट (Google Meet) और जूम कॉन्फ्रेंसिंग एप्स (Zoom conferencing) एप्स को तगड़ा कॉम्पिटिशन देना चाहता है।

 

व्हाट्सएप ग्रुप पर 8 लोगों के साथ ऐसे करें वॉयस और वीडियो कॉल

WhatsApp 8 person group video-voice call:

  1. व्हाट्सएप ग्रुप पर 8 लोगों से एकसाथ वीडियो कॉल करने के लिए सबसे पहले ग्रुप में दिख रहे कॉलिंग आइकन पर क्लिक करें।
  2. यहां आपको “New Group Call”ऑप्शन दिखेगा,इस पर क्लिक कर दें।
  3. अब जिनसे आप ग्रुप कॉल पर बात करना चाहते है,उन कॉन्टैक्ट्स को इसमें जोड़े।
  4. आप अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ वॉयस कॉल करना चाहते है या फिर वीडियो कॉल, अपनी पंसदानुसार ऑप्शन को क्लिक करें।
  5. अपने व्हाट्सएप ग्रुप में कॉल (Whatsapp call) पर आप एक बार में अपने अलावा 7 अन्य यूजर्स को कनेक्ट कर सकेंगे। दूसरे शब्दों में कहें तो एकसाथ व्हाट्सएप वॉयस या वीडियो कॉल पर कुल मिलाकर आठ लोग ही एक-दूसरे से बात कर सकेंगे।
  6. इस कॉन्टैक्ट लिस्ट में जो यूजर शामिल नहीं होगा वह इस कॉलिंग में जुड़ नहीं सकेगा।

बस इस सिंपल सी ट्रिक के साथ आप इस लॉकडाउन में दूर होकर भी अपनों को पास होने का व्हाट्सएप ग्रुप के वीडियो-वॉयस कॉल के साथ एहसास करायें।

इतना ही नहीं, आप कोरोना लॉकडाउन में क्या फील कर रहे है,इन इमोशन्स को भी व्हाट्सएप ने अपने स्टिकर में उतारा है।

जी हां, व्हाट्सएप चैटिंग को और ज्यादा इंटरेस्टिंग बनाने के लिए Whatsapp ने लॉकडाउन स्पेशल स्टीकर लॉन्च किए है।

इन स्टिकर्स पैक को ‘टुगैदर एट होम’ नाम दिया गया है। WHO के साथ पार्टनरशिप करके Whatsapp ने लॉकडाउन में इन स्टिकर पैक को यूजर्स के लिए पेश किया है।

इन स्टिकर पैक के माध्यम से विश्वभर में लॉकडाउन(Lockdown) के दौरान लोगों के अंदर क्या इमोशन्स और फीलिंग आ रही है, उन्हें व्यक्त किया गया है।

फिलहाल तो यह स्टिकर अंग्रेजी में उपलब्ध है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इन्हें अन्य भाषाओं में भी पेश किया जाएगा।

WhatsApp 8 person group video-voice call

गौरतलब है कि व्हाट्सएप स्टिकर फीचर (Whatsapp sticker) दो साल पहले लाया गया था। आज के समय में लोग चैटिंग के टाइम अपनी फीलिंग और मूड को एक्सप्रेस करने के लिए इन स्टिकर का प्रयोग करते है

और यह चैटिंग का एक बहुत ही खास पार्ट बन गए है। व्हाट्सएप के नए स्टिकर पैक को ‘Together at Home’ नाम दिया गया है।

इन स्टिकर्स में आपको एक शख्स लैपटॉप के साथ पजामें में दिखाई देता है जोकि वर्क फ्रॉम होम की वर्तमान सिचुएशन को दिखाता है।

लॉकडाउन के कारण विश्वभर के लोग अपने-अपने घरों में बंद है और उनके मनोभावों को ही व्हाट्सएप के नए स्टिकर के माध्यम से दर्शाया गया है।

WhatsApp 8 person group video-voice call

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button