breaking_newsअन्य ताजा खबरेंदेशदेश की अन्य ताजा खबरेंबीमारियां व इलाजराज्यों की खबरेंहेल्थ

Corona Alert.! लो भाई अब कोरोना के यह नए लक्षण जान सर पकड़ लेंगे आप

सरकार ने कोरोना के कुछ नए लक्षण जारी किये है, जिसमें पुराने लक्षणों के अलावा ये नए लक्षण भी दिख सकते हैं.

corona-alert central-government-released the-new-symptoms-of-corona-virus
नई दिल्ली (समयधारा) :  देश भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l हर दिन नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।

यह संक्रमण पूरी दुनिया मे तेजी से पांव पसार रहा है। स्वस्थ्य आदमी जो सामने से स्वस्थ दिख रहे है,वे यहां वहां आराम से घूम फिर रहे है, उसमें भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं।

सरकार ने कोरोना के कुछ नए लक्षण जारी किये है l जिसमें पुराने लक्षणों के अलावा ये नए लक्षण भी दिख सकते हैं।

यूनियन हेल्थ मिनिस्ट्री (Union Health Ministry) ने कोरोना वायरस के नए लक्षणों (New Symptoms) के बारे में एक लिस्ट जारी की है।
इसमें नए लक्षण हैं –

  • बदन दर्द
  • सिर दर्द
  • थकान
  • ठंड लगना
  • उल्टी आना
  • दस्त
  • बलगम में खून आना

फिलहाल दुनिया भर के वैज्ञानिक इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं।

headache relief 5 tips-sirdard dur karne ke upay-1

corona-alert central-government-released the-new-symptoms-of-corona-virus
हालांकि इस संक्रमण से निपटने के लिए कुछ दवाइयां जरूर बाजार में आ गईं हैं।

कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस अपना नया रूप रंग बदल रहा है। यानी इसके लक्षणों में रोज बदलाव आ रहा है।

अमेरिका और ब्रिटेन ने भी इस संक्रमण में कुछ नए लक्षण जोड़ दिए हैं।

ऐसे में सवाल ये है कि अपने आपको कैसे पहचान करें कि आप कोरोना वायरस संक्रमित हैं या नहीं।

कोरोना वायरस के लक्षण – जब देश में कोरोना वायरस ने दस्तक दी थी तो सरकार ने जो लक्षण बताए थे,

उसमें कहा गया था कि सूखी खांसी, तेज बुखार, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ होने के लक्षण बताए गए थे।

अब बात करते है भारत में कोरोना के आंकड़ों की तो, भारत में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है l 

dangerous-bacteria-leaked-from-china-factory thousands-of-people-positive, एक और कोरोना जैसी आहट,चीन की फैक्ट्री से लीक हुआ खतरनाक बैक्टीरिया

महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा संक्रमित व्यक्ति पाए गए है l यहाँ कोरोना के 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आये है l 

वही तमिलनाडु देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले 1 लाख को पार कर चूके है l 
ऐसे में यह नए लक्षण चिंता का सबब बन कर सामने आये है l  
corona-alert central-government-released the-new-symptoms-of-corona-virus

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button