breaking_newsअन्य ताजा खबरेंऑटोबिजनेसबिजनेस न्यूजलेटेस्ट ऑटो न्यूज
Trending

Budget आने से पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने पर 1,50,000 रुपये का टैक्स बेनिफिट

इनकम टैक्स कानून (Income Tax Law) के सेक्शन 80 ईईबी के तहत 31 मार्च 2023 तक ईवी खरीदने पर यह लाभ मिलेगा।

budget 2023 buy-electric-vehicle-before-31st-march-2023 get tax banefits of rupees 1-point-50-lakhs

नईं दिल्ली (समयधारा) : क्या आप भी कोई इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने की योजना बना रहे है..? 

क्या आपको भी इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने को लेकर असमंजस की स्थिति है ..? 

अगर आप किसी भी दुविधा में है तो उस दुविधा को तुरंत निकाल ले और इस काम को 31 मार्च 2023 से पहले कर लीजिए।

नहीं तो, आपको 1,50,000 रुपये के टैक्स बेनिफिट का नुकसान हो सकता है।

इनकम टैक्स कानून (Income Tax Law) के सेक्शन 80 ईईबी के तहत 31 मार्च 2023 तक ईवी खरीदने पर यह लाभ मिलेगा।

हालांकि, सरकार बजट में इससे जुड़ा कोई ऐलान कर दे तो अलग बात है। सरकार 1 फरवरी 2023 को आम बजट पेश करने जा रही है।

बहरहाल, इलेक्ट्रिक व्हीकल टैक्स बेनिफिट के साथ ही पर्यावरण के लिए सुरक्षित और ग्रीन अल्टरनेटिव है।

 Electric vehicle खरीदने के लिए लोन एक बैंक या एनबीएफसी से लिया जाना चाहिए।

लोन को 1 अप्रैल, 2019 और 31 मार्च, 2023 के बीच मंजूरी मिलनी चाहिए।

budget 2023 buy-electric-vehicle-before-31st-march-2023 get tax banefits of rupees 1-point-50-lakhs

यह डिडक्शन सिर्फ इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को ही उपलब्ध है।

1.5 लाख रुपये तक का डिडक्शन ऐसे लोन पर चुकाए गए ब्याज पर ही उपलब्ध है, मूलधन पर नहीं।

Electric vehicles पर जीएसटी की सबसे निचली स्लैब 5 फीसदी की दर से टैक्स लगता हैl

नए इलेक्ट्रिक व्हीकल को रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन कॉस्ट से छूट दी गई है l

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ग्रीन टैक्स (Green Tax) नहीं लगता है। ईवी से कोई प्रदूषण नहीं होता और मेंटेनेंस कॉस्ट भी खासी कम हैl

केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय ईमोबिलिटी सब्सिडी प्रोग्राम फेम (FAME) को आगे बढ़ा दिया है, जिसे 1 अप्रैल, 2019 को शुरू किया गया था।

FAME 2 को मूल रूप से 2022 के अंत तक जारी रखने का प्रस्ताव था और इसे 31 मई 2024 तक आगे बढ़ा दिया गया है।

FAME 2 के लाभ इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर्स और इलेक्ट्रिक व्हीकल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदाताओं के लिए हैं।

यह स्कीम देश में ईवी की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में मददगार है।”

इलेक्ट्रिक व्हीकल की स्वीकार्यता बढ़ाने के लिए सरकार आगामी बजट (Budget 2023) में कुछ राहत दे सकती है।

हालांकि, सेक्शन 80EEB के विस्तार पर कोई ऐलान नहीं होने की स्थिति में 31 मार्च 2023 तक ईवी खरीदने का फायदे का सौदा साबित होगा।

budget 2023 buy-electric-vehicle-before-31st-march-2023 get tax banefits of rupees 1-point-50-lakhs

(इनपुट मनीकण्ट्रोल से भी)

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button