breaking_newsअन्य ताजा खबरेंडाइटबीमारियां व इलाजलाइफस्टाइलहेल्थ
Trending

टमाटर है सेहत का खजाना, रोज खाना कैंसर को भगाना

कैंसर से बचना है तो रोजाना करें टमाटर का सेवन, कैंसर से बचना है तो रोजाना करें टमाटर का सेवन

consume tomatoes daily avoid cancer

लाल लाल टमाटर भला किसे नहीं भातेंl ये हमारे रोजाना के भोजन से लेकर सलाद तक का अहम हिस्सा होता हैl

टमाटर दुनिया भर में इस्तेमाल होने वाली सब्जी हैl यह लगभग हर देश में पाई  जाती हैl

टमाटर जितना देखने में सुंदर लगता है उतना ही पौष्टिक भी होता हैl

टमाटर में कैल्शिमय, विटामिन ए, विटामिन सी और फॉस्फोरस भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैंl

आज हम आपको टमाटर से होने वाले फायदों की चर्चा कर रहे हैंl

हाँ सच है लहसुन खाने से होता है कोलेस्ट्रॉल कम

हाँ सच है लहसुन खाने से होता है कोलेस्ट्रॉल कम

कैंसर का खतरा होता है कम : एक शोध के अनुसार रोजाना टमाटर खाने से कैंसर का खतरा कम हो जाता हैl

consume tomatoes daily avoid cancer

टमाटर को अपने भोजन का हिस्सा बनाने से पेट और प्रोस्टेंट कैंसर का खतरा 60 प्रतिशत तक कम हो जाता हैl

टमाटर को लाल बनाने वाला लाइकोपीन को कैंसर रोधी तत्व माना जाता हैl

इतना ही नहीं जिन लोगों को ट्यूमर होता है, उन्हें भी टमाटर का भरपूर सेवन करना चाहिएl

Onion न सिर्फ यौन समस्याओं को दूर करता है इसका फेसपैक…

इससे ट्यूमर नियंत्रित होता हैl टमाटर आनुवांशिक कैंसर के खतरे को भी कम करता हैl

आखों के लिए लाभकारी : टमाटर का स्वाद खट्टा होता है क्योंकि इसमें साइट्रिक एसिड और मैलिक एसिड पाया जाता है,

consume tomatoes daily avoid cancer

इस वजह से टमाटर में एंटासिड के गुण होते हैंl एंटासिन आंखों के लिए बहुत ही लाभकारी होता हैl

त्वचा के लिए गुणकारी : टमाटर के लाल रंग होने के पीछे इसमें मौजूद तत्व लाइकोपीन होता हैl

हल्दी है गुणों का खज़ाना,इन बीमारियों में इसे आजमाना…

यह सेहत के लिए विशेष तौर पर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता हैl

टमाटर जैसे जैसे पकता है, यह ज्यादा लाभकारी होता जाता हैl लाइकोपीन की वजह से चेहरे से झुर्रिया दूर भागती हैl

हड्डियों को बनाता है मजबूत : टमाटर में कैल्शियम पाया जाता है जो कि हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ साथ उनकी मरम्मत भी करते हैंl

टमाटर में मौजूद विटामिन सी में भी हड्डियों की कमजोरी दूर करने के गुण विद्यमान होते हैंl

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल :  टमाटर में कार्बोहाइड्रेट संतुलित मात्रा में पाया जाता हैl

remedies for-leg-Body-pain:सर्दी में पैर और शरीर के दर्द से है बेहाल?ये घरेलू नुस्खे करेंगे कमाल

consume tomatoes daily avoid cancer

इससे यूरिन में ग्लूकोज की मात्रा सही रहती हैl टमाटर के सेवन से किडनी और ब्लड प्रेशर सही रहता हैl

शुगर की बीमारी में ये दोनों सर्वाधिक प्रभावित होते हैंl अगर आप भी ब्लड शुगर से प्रभावित है तो टमाटर को अपने नियमित आहार का हिस्सा बनाएंl

बालों को बनाता है स्वस्थ : टमाटर में आयरन और विटामिन ए की पर्याप्त मात्रा मौजूद होती है,

dengue-fever-treatment:इन 5 घरेलू नुस्खों से घर बैठे ठीक करें डेंगू बुखार

जो बालों के लिए बेहद उपयुक्त होते हैंl टमाटर खाने से आपके बाल स्वस्थ होते ही हैं,

उसके साथ ही बालों को शाइनी बनाने के लिए आप इस उपाय को भी आजमा सकते हैंl

बालों में शैम्पू करने के बाद अपने बालों पर 05 मिनट तक टमाटर का रस लगाएंl 05 से 07 सप्ताह तक इस उपाय को आजमाएंl

इससे बालों को रुसी, बालों का झड़ना और असमय सफेद होने जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती हैl

इसके साथ ही एक बात का ध्यान रखें कि टमाटर बहुत ज्यादा अम्लीय होता है,

इसलिए अत्यधिक मात्रा में टमाटर का सेवन न करेंl

Blood Group के अनुसार बना ले झट से यह डाइट चार्ट, होंगे अनगिनत फायदें

Show More

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button