एप्स

Alert.! आपके मोबाइल में भी है यह 7 Apps तो तुरंत करें Delete.!! वरना…

Google ने सात ऐप्स में मैलवेयर पाए जाने के बाद उन्हें प्ले स्टोर से बैन कर दिया है.

Share

Alert.! If you have these 7 apps in your mobile then delete it immediately Otherwise…

नयी दिल्ली (समयधारा) : आज मोबाइल हर एक के पास है, और सस्ते स्मार्टफोन के कारण अब लगभग हर आदमी स्मार्टफोन इस्तेमाल करता हैl

पर इन मोबाइल में जो एप्स हम डाउनलोड करते है वह सुरक्षित है की नहीं हमें इसकी जानकारी बहुत ही कम या होती ही नहीं है l 

सिक्यूरिटी न होने पर हमारी नीजी जिंदगी के साथ-साथ हमारा तमाम डाटा लीक होने का ख़तरा रहता हैl

इसी के चलते Google ने सात ऐप्स में मैलवेयर पाए जाने के बाद उन्हें प्ले स्टोर से बैन कर दिया है।

डेस्कटॉप वर्जन के लिए आ गया नया Whatsapp,चंद सेकेंड्स में ऐसे करें इंस्टॉल

जोकर मैलवेयर को कास्पर्सकी के तात्याना शिश्कोवा, फर्म में एक मैलवेयर विश्लेषक द्वारा उजागर किया गया था।

Alert.! If you have these 7 apps in your mobile then delete it immediately Otherwise…

तात्याना ने पाया कि ये सात ऐप मैलवेयर जैसे ‘ट्रोजन’ जोकर से प्रभावित थे। हाल ही में,

कई स्क्वीड गेम यूजर्स को साइबर अपराधियों द्वारा मैलवेयर के साथ इसी तरह के हमलों का सामना करना पड़ा था।

Google, जो Play Store का मालिक है, समस्य सामने आने के बाद उन ऐप्स को पहले ही हटा चुका है।

Google लाया आपके लिए घर बैठे पैसे कमाने का एक अनोखा मौका..!

चिंताजनक बात यह है कि लाखों लोग इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं और वर्तमान में इनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।

आपको अपने स्मार्टफोन चेक करने और यह देखने की सलाह दी जाती है कि क्या ये सात ऐप या इनमें से कोई एक भी आपके फोन में मौजूद है या नहीं।

अगर हैं, तो अपने फोन से इन्हें हटा दें और अपना डेटा और प्राइवेसी सुरक्षित करें।

यह हैं वो 7 Android Apps:

  1. Now QRcode Scan (10,000 से ज्यादा हुई इंस्टाल)
  2. EmojiOne Keyboard (50,000 से ज्यादा हुई इंस्टाल)
  3. Battery Charging Animations Battery Wallpaper (1,000 से ज्यादा हुई इंस्टाल)
  4. Dazzling Keyboard (10 से ज्यादा हुई इंस्टाल)
  5. Volume Booster Louder Sound Equalizer (100 से ज्यादा हुई इंस्टाल)
  6. Super Hero-Effect (5,000 से ज्यादा हुई इंस्टाल)
  7. Classic Emoji Keyboard (5,000 से ज्यादा हुई इंस्टाल)

सोशल मीडिया की आदत को छुड़ाने के आसान तरीके

इनमें से सबसे आम मैलवेयर अटैक फेक सब्सक्रिप्शन और इन-ऐप खरीदारी के जरिए अवैध पैसे कमाने को टारगेट करते हैं।

Alert.! If you have these 7 apps in your mobile then delete it immediately Otherwise…

यूजर्स को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी लिंक या अवैध परचेज़ का शिकार नहीं होना चाहिए, जो संदिग्ध लगता है।

साइबर अटैक के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं, क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन शिफ्ट हो रहे हैं। गेमिंग अभी तक एक और नया एरिया बना गया है, जहां साइबर अटैक बढ़ रहे हैं।

shweta sharma

श्वेता शर्मा एक उभरती लेखिका है। पत्रकारिता जगत में कई ब्रैंड्स के साथ बतौर फ्रीलांसर काम किया है। लेकिन अब अपने लेखन में रूचि के चलते समयधारा के साथ जुड़ी हुई है। श्वेता शर्मा मुख्य रूप से मनोरंजन, हेल्थ और जरा हटके से संबंधित लेख लिखती है लेकिन साथ-साथ लेखन में प्रयोगात्मक चुनौतियां का सामना करने के लिए भी तत्पर रहती है।