एप्स

WhatsApp पर अनजान कॉल्स से अब मिलेगा छुटकारा,खुद हो जाएंगी म्यूट,नए फीचर को ऐसे करें इनेबल

मेटा(Meta)अधिकृत एप WhatsApp अब अपने यूजर्स को अनचाही कॉल्स की रिसीविंग से बचाने के लिए नए फीचर का अपडेट(Whatsapp latest update)लेकर आया है,जिसके तहत अनजान कॉलर्स की कॉल को यूजर्स अब म्यूट कर सकते है।

Share

WhatsApp-new-feature-automatically-mute-unknown-calls-know-how-to-Silence

क्या आप भी WhatsApp पर अनजान नंबरों(Unknown Calls)से आने वाली स्पैम कॉल्स से परेशान है? और चाहते है कि बस इनसे छुटकारा मिल जाएं।

तो अब आपकी इसी परेशानी का हल लेकर व्हाट्सएप नए फीचर(WhatsApp New Feature)के साथ आया है,जिसके इनेबल करने से व्हाट्सएप पर अनजान कॉल्स ऑटोमेटिकली म्यूट हो(WhatsApp-new-feature-automatically-mute-unknown-calls)जाएंगी।

चलिए बताते है इस फीचर के बारे में और कैसे आप इसे अपने व्हाट्सएप पर इनेबल कर सकते(WhatsApp-new-feature-automatically-mute-unknown-calls-know-how-to-Silence)है।

अनजान और अनचाही कॉल्स ने यूजर्स का दिमाग खराब कर रखा था और उनकी प्राइवेसी(WhatsApp Privacy) को सबसे बड़ा खतरा इन्हीं अनजान कॉल्स से था।

इस दिक्कत को समझते हुुए मेटा(Meta)अधिकृत एप WhatsApp अब अपने यूजर्स को अनचाही कॉल्स की रिसीविंग से बचाने के लिए नए फीचर का अपडेट(Whatsapp latest update)लेकर आया है,जिसके तहत अनजान कॉलर्स की कॉल को यूजर्स अब म्यूट कर सकते है।

यानि अब किसी अनजान नंबर से कॉल आएंगी तो वह खुद-ब-खुद साइलेंस हो(WhatsApp-new-feature-automatically-mute-unknown-calls-know-how-to-Silence)जाएंगी।

बस इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप की सेटिंग(Whatsapp setting)में जाकर इस नए फीचर को एक्टिवेट करना होगा।

व्हाटसएप ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि अनजान लोगों की कॉल म्यूट(WhatsApp Silence unknown calls feature)करने और प्राइवेसी चेकअप नामक 2 अपडेट वह अपने यूजर्स के लिए ला रहा है।

WhatsApp पर अनजान कॉल्‍स को कैसे करें म्‍यूट-How to mute unknown calls on WhatsApp

-एंड्रॉयड(Android)स्मार्टफोन यूजर्स व्हाट्सएप(Whatsapp)पर अनजान कॉल्स को म्यूट करने के लिए सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को ओपन करें।

-अब यहां टॉप पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक कर दें।

-ऐसा करते ही एक छोटी सी विंडो ओपन हो जाएंगी,जिसमें बॉटम यानि सबसे नीचे सेटिंग्स का विकल्प होगा,इस पर क्लिक कर दें।

-अब सेटिंग्स में क्लिक करने के पश्चात आपको प्राइवेसी फीचर पर क्लिक करना होगा।

व्हाट्सएप अनजान कॉल्स म्यूट फीचर

-अब यहां पर स्क्रॉल करते हुए नीचे की ओर आएं,यहा पर कॉल्स ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

-इसके बाद यहां पर आपको Silence Unknown Callers का विकल्प उपलब्ध होगा,इस ऑप्शन को इनेबल कर दें।

-बस इस तरह आपके व्हाटसएप पर अनचाही कॉल्स म्यूट हो जाएंगी और आपको इनसे छुटकारा मिल जाएगा।

आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स तक सेफ्टी टिप्स की जानकारी पहुंचाने के लिए ‘प्राइवेसी चेकअप'(Privacy Checkup) नामक एक और फीचर लॉन्च किया है। इसकी मदद से यूजर्स WhatsApp पर मौजूद सेफ्टी टिप्स के बारे में एक-दूसरे को जानकारी दे सकेंगे।

 

 

अब WhatsApp पर म्‍यूट करें अनजान कॉल्‍स

व्हाट्सएप ने कहा है कि अनजान लोगों की कॉल म्यूट करने वाला ये नया फीचर यूजर्स को अधिक प्राइवेसी और इनकमिंग कॉल्स पर कंट्रोल प्रदान करेगा। 

WhatsApp का दावा है कि यह फीचर स्पैम,व्हाट्सएप स्कैम(WhatsApp Scam)और अनजान लोगों की कॉल्स को अपने आप ब्लॉक कर देता है।

इस तरह की कॉल्स (WhatsApp Calls)के आने पर आपको मोबाइल की घंटी नहीं बजेगी, लेकिन ये कॉल यूजर्स की कॉल लिस्ट में दिखाई देंगी, क्योंकि हो सकता है कि इनमें से कोई कॉल आपके लिए ज़रूरी हो।

यदि आप व्हाट्सएप के म्यूट कॉल फीचर(WhatsApp Mute Call feature)को एक्टिवेट करते है,तो आप अनजान नंबरों से आने वाली कॉल्‍स से आप परेशान नहीं(WhatsApp-new-feature-automatically-mute-unknown-calls-know-how-to-Silence)होंगे।

वैसे एप और नोटिफिकेशन एरिया में  ये कॉल दिखेंगी। यानि अगर कोई अनजान कॉल जरूरी हुई तो व्हाट्सएप यूजर्स उसे पिक कर सकते है।  

 

 

 

 

WhatsApp-new-feature-automatically-mute-unknown-calls-know-how-to-Silence

Reena Arya

रीना आर्य www.samaydhara.com की फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ है। रीना आर्य ने पत्रकारिता के महज 6-7 साल के भीतर ही अपने काम के दम पर न केवल बड़े-बड़े ब्रांड्स में अपनी पहचान बनाई बल्कि तमाम चुनौतियों और पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए समयधारा.कॉम की नींंव रखी। हर मुद्दे पर अपनी ज्वलंत और बेबाक राय रखने वाली रीना आर्य एक पत्रकार, कंटेंट राइटर,एंकर और एडिटर की भूमिका निभा चुकी है।